Home Special News ट्रक ड्राइवर का बेटा REET टॉपर:निंबाराम ने पहले ही प्रयास में सेकंड...

ट्रक ड्राइवर का बेटा REET टॉपर:निंबाराम ने पहले ही प्रयास में सेकंड लेवल में किया टॉप, घर पर रहकर की थी परीक्षा की तैयारी

जालोर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को रीट-2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा परिणाम में जालोर जिले के निंबाराम चौधरी ने पहले ही प्रयास में रीट परीक्षा में टॉप किया है। निंबाराम ने सेकंड लेवल में 150 में से 146 अंक हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जालोर के सायला उपखंड के डाबली निवासी निंबाराम के पिता नेनाराम चौधरी पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ तो उनके घर में दो दिन पहले ही दीवाली सा माहौल हो गया। आसपास समेत जिलेभर के लोग निंबाराम चौधरी को बधाई दे रहे हैं।
ननिहाल में रहकर की पढ़ाई
निंबाराम के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में बचपन से ही बाड़मेर जिले के सिणधरी के पास स्थित ननिहाल में रहने लगे थे। उन्होंने ननिहाल में रहकर ही 12वीं तक की शिक्षा हासिल की। इसके बाद एमएससी और बीएड की डिग्री ली। निंबाराम ने पहली बार REET दी थी और इसमें 146 अंक हासिल कर प्रदेश का टॉपर बन गया।
निजी स्कूल में शिक्षक हैं
निंबाराम निजी स्कूल में टिचिंग करवाता है। ऐसे में उसने घर में रहकर ही रीट परीक्षा की तैयारी की। इनका अधिकतर ध्यान सेल्फ स्टडी पर रहा। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन क्लासेज भी जॉइन की। निंबाराम के परिवार में एक बहन और एक छोटा भाई है। उनके परिवार में पहला सरकारी नौकर निंबाराम है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version