Home Special News जालोर : इंदिरा रसोई का फर्जी अनुदान उठाने वाली संस्था ब्लैकलिस्ट, 4.92...

जालोर : इंदिरा रसोई का फर्जी अनुदान उठाने वाली संस्था ब्लैकलिस्ट, 4.92 वसूले

जालोर : इंदिरा रसोई का फर्जी अनुदान उठाने वाली संस्था ब्लैकलिस्ट, 4.92 वसूले
– ग्रीन एंड क्लीन एवीज लेंड संस्था पर कार्रवाई, 2 माह का भुगतान रोका

जालोर. जालोर नगर परिषद क्षेत्र में संचालित हो रही इंदिरा रसोई योजना का संचालन करने वाली संस्था को जिला स्तरीय समिति ने जांच के बाद ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब एक बार नगर परिषद खुद इसका संचालन करेगी, उसके बाद निविदा निकालकर यह कार्य दूसरी संस्था को दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार जालोर नगर परिषद क्षेत्र में संचालित इंदिरा रसोई का संचालन करने वाले एनजीओ ग्रीन एंड क्लीन एवीज लेंड ने अनुदान की राशि अधिक उठाने को लेकर फर्जी एंट्री करते हुए फर्जीवाड़ा किया था। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद योजना के नोडल अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संस्था पर 4.92 लाख रुपए की वसूली निकाल दी। जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति ने जांच करते हुए फर्जीवाड़ा की बात साबित होने पर मंगलवार से ब्लैकलिस्ट करते हुए तीनों रसोइयों को सीज कर दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version