Home Special News अपहर्ता और अपहृत दोनों गिरफ्तार : प्रकाश को तस्करी मामले में गुजरात...

अपहर्ता और अपहृत दोनों गिरफ्तार : प्रकाश को तस्करी मामले में गुजरात पुलिस ले गई, इधर, उसे अगवा करने वाले दाे बदमाश भी पकड़े गए

– गुजरात में 2017 में शराब तस्करी का मामला हुआ था दर्ज, उसी में अब गिरफ्तारी

सांचौर. 17 जुलाई को हुए प्रकाश विश्नोई के अपहरण मामले में सोमवार रात को नया मोड़ आ गया। अगवा होने और पिटाई के बाद मुक्त हुए प्रकाश को गुजरात के धानेरा पुलिस थाने की पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। शराब तस्करी के मामले में वह करीब 3 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसे सांचौर से गिरफ्तार कर लिया गया। संयोग से इसी दिन प्रकाश के अपहरण के 11 दिन बाद सांचौर पुलिस ने भी अपहरण करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 17 जुलाई को सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र के हाडेचा कस्बे से दो कारों में सवार कुछ बदमाशों ने चितलवाना निवासी प्रकाश पुत्र वरिंगाराम विश्रोई को अपहरण कर लिया था। जो 20 जुलाई को हरियाणा से भागकर वापस आ गया था।
थानाधिकारी प्रवीण कुमार की टीम ने अपहरण में नामजद आरोपी चितलवाना निवासी गोपी किशन(19) पुत्र गंगाराम विश्नोई(सारण) को सांचौर के जाखल सरहद से और दूसरे आरोपी बाड़मेर के बाखासर थाना क्षेत्र के सारला निवासी गुणेश कुमार उर्फ गणपत (21) पुत्र गंगाराम जाट को सरहद कारोला से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपियों ने अपहरण में शामिल होने की बात कबूल की है।

परिजनों का धरना 10वें दिन भी चला, सभी की गिरफ्तारी पर अड़े

सांचौर पुलिस थाने के आगे परिजनों का भी धरना जारी है। परिजनों की मांग है कि अपहरण में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। हालांकि मंगलवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस थाने के आगे पिछले 6 दिनों से 6 जने भूख हड़ताल पर हैं, जिसमें चार जनों की तबीयत भी बिगडऩे के बाद अस्पताल में भर्ती किया था। परिजनों का आरोप है कि प्रकाश बिश्नोई का अपहरण करने वाले आरोपी आला दर्जे की बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं। परिजनों पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं, जिसको लेकर पीडि़त प्रकाश व उनके परिजनों में भाई का माहौल है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version