– देररात्रि तक वापिस शुरू होने की संभावना, फायर बिग्रेड से बुझाई आग
भीनमाल. शहर के रानीवाड़ा रोड पर स्थित 220 केवी ग्रिड में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से भीनमाल शहर व ग्रामीण क्षेत्र, रानीवाड़ा, बागोड़ा व सांकड़ क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। जानकारी के अनुसार रात्रि भीनमाल शहर के रानीवाड़ा रोड़ पर स्थित 220 केवी विद्युत ग्रिड में तेज धमाके साथ ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के साथ आग लग गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू किया। सूचना पर डिस्कॉम के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं एवं बिजली को वापिस बहाल करने की कोशिश की जा रही हैं। डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार इस बार क्षेत्र में बारिश औसत से कम होने से खेतों में खड़ी खरीफ की फसल जलने लगी है। किसानों ने ट्यूबवेल शुरू कर दिए हैं ऐसे में बिजली का ओवरलोड बढऩे के कारण इसमें ब्लास्ट हो गया। अब रिजर्व में लगा ट्रांसफार्मर शुरू करने के प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार उनके पास रिजर्व में लगा ट्रांसफार्मर शुरू करेंगे।
पहले भीनमाल शहर में शुरू होगी सप्लाई
सबसे पहले भीनमाल शहर में बिजली को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा हैं। भीनमाल शहर में बिजली शुरू होने के बाद आसपास के क्षेत्रों में इसकी सप्लाई शुरू होगी।