– रानीवाड़ा पुलिस थाने में करवाया मामला दर्ज, 15 हजार रुपए लूटने का भी आरोप
रानीवाड़ा. रानीवाड़ा के अब तक सबसे अधिक बार विधायक रहे स्व. रतनाराम चौधरी के पुत्र पर बुधवार को बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया हैं। जिसके बाद विधायक पुत्र ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इधर, हमले का एक वीडियों भी सामने आया हैं, जिसमें कुछ जने हमला करते हुए दिख रहे। जानकारी के अनुसार गांग निवासी मकनाराम पुत्र रतनाराम चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि 8 सितंबर को लाछीवाड़ दर्शन करके वापस लौटते वक्त मंडारी चौकी हर्षवाड़ा से मैत्रीवाड़ा रास्ते पर मेरी स्कॉपियों कार लेकर आया तो मेरा रास्ता रोककर आरोपी मंडारडी निवासी अशोक कुमार पुत्र जूजाराम देवासी, गांग निवासी सांवलाराम पुत्र प्रेमाराम देवासी व मंडारडी निवासी गोलाराम पुत्र हमीराराम देवासी निवासी मण्डारडी, पाल निवासी वालाराम पुत्र प्रभुराम देवासी निवासी पाल एवं दो-तीन अन्य लोगों ने लोहे का धारदार धारिया एवं कुल्हाडियों लाठियों से लेश होकर एकराय होकर हमला किया।
स्मैक के लिए पैसे मांगें, नहीं देने पर मारपीट का आरोप
रिपोर्ट में बताया कि बालाराम व अशोक देवासी ने धारदार हथियार से सिर को निशाना लगाकर वार किया, लेकिन गाड़ी के कांच पर लगने से बच गया। जिसके बाद सांवलाराम व हमीराराम ने गाड़ी में बैठे हुए को चारों तरफ से घेर कर स्मैक पीने के लिए रुपए मांगें। तभी वहां से भागकर शराब के ठेके के पास जान बचाने के लिए गया तो आरोपी अशोक, हमीराराम, सांवलाराम व वालाराम देवासी तथा दो-तीन जनों ने मेरा पीछा करते ठेके की दुकान में पीछे-पीछे अन्दर आकर हमला कर मारपीट करते हुए 15 हजार लूट लिए।