– राजस्थान गो सेवा आयोग के सदस्य व बिल्डर प्रताप राजपुरोहित के घर चोरी की वारदात
रानीवाड़ा. थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव में रविवार रात को अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान से करीब डेढ़ करोड़ का सोना चोरी कर लिया। वारदात के बाद से अब तक चोरों का पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं लगा हैं। यह चोरी की वारदात जेतपुरा निवासी व मुंबई में बिल्डर एवं राजस्थान गो सेवा आयोग के सदस्य प्रतापराज राजपुरोहित के घर पर हुई हैं। परिवार समेत बिल्डर राजपुरोहित मुंबई में निवास करते हैं। ऐसे में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात को जेतपुरा में बने मकान का ताला तोड़ते हुए कमरों के भीतर लॉकर से सोने के जेवरात चुरा लिए। सोमवार सुबह पुलिस को जानकारी लगते ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, एएसपी दशरथ सिंह, रानीवाड़ा डीएसपी शंकरलाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच चोरों की तलाशी शुरू कर दी हैं। पुलिस को बिल्डर के भाई छगनाराम राजपुरोहित ने 300 तोला से अधिक सोने के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दी हैं।
सफेद इनोवा कार में सवार होकर आए हैं बदमाश
पुलिस को अब तक चोरों की अहम जानकारी नहीं मिली हैं। हालांकि पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी में एक कार को संदिग्ध माना हैं। सफेद कलर की इनोवा कार को चयनित करते हुए उसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं एवं एक संदिग्ध को भी पुलिस ने चयनित करते हुए उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए है। वहीं चोरी की वारदात के बाद एसपी, डीएसपी, 7 थानाधिकारी समेत थाने जुटे वारदात खोलने में चोरी वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस में हडक़ंप मच गया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला खुद 3 घंटे तक मौका स्थल पर रूके रहे। सांचौर एएसपी दशरथ सिंह, रानीवाड़ा डीएसपी शंकरलाल व रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, करड़ा, भीनमाल, बागरा, जालोर व डीएसटी के थानाधिकारी मय टीम इस घटना को खोलने में लगे हुए हैं।