Home राजस्थान सांचौर न्यूज़ सांचौर के हेड कांस्टेबल ने मांगे ढाई लाख, 50 हजार रिश्वत के...

सांचौर के हेड कांस्टेबल ने मांगे ढाई लाख, 50 हजार रिश्वत के ले लिए, अब वापिस दिलवाने की गुहार लगा धरने पर बैठा परिवार

– धोखाधडी के मामले में गिरफ्तारी के बाद परिवार का धरना, इसी मामले में समझौता को लेकर रुपए मांगने का आरोप

सांचौर.

सांचौर उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे धाणता निवासी एक परिवार ने शनिवार से धरने पर बैठते हुए हेड कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांचौर थाने में कार्यरत्त हेड कांंस्टेबल रामचंद्र विश्नोई पर आरोप हैं कि इस परिवार के थाने में गिरफ्तार युवक सुरेश कुमार को पकडऩे से पहले ढाई लाख रुपए की समझौता करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी। 50 हजार रुपए की रिश्वत पीडि़त परिवार ने कांस्टेबल रामचंद्र विश्नोई को दे दी। उसके बाद भी पुलिस ने सुरेश कुमार को गिरफ्तार करते हुए मारपीट की। अब पीडि़त परिवार विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।

लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

यह था मामला : कुछ दिन पहले हुआ था मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार सांचौर में सीएमएच कंपनी का एटीएम लगा हुआ हैं। इस एटीएम में धाणता निवासी सुरेश कुमार नौकरी कर रहा था। कंपनी ने अब आरोप लगाते मामला दर्ज करवाया कि सुरेश कुमार ने कंपनी रुपए ले लिए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर किया था। सुरेश के पिता रामलाल का आरोप हैंं कि गिरफ्तारी के बाद उसके साथ बबर्रता पूर्वक मारपीट की गई।

लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

धरने पर बैठा परिवार यह हैं मांगें

धरना दे रहा परिवार अब हेड कांंस्टेबल को थाने से हटाने, 50 हजार रुपए की रिश्वत को वापिस दिलवाने, सुरेश कुमार के साथ मारपीट हुई हैंं उसका मेडिकल करवाकर हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है। परिवार ने चेतावनी दी हैं कि जब तक मांगें पूर्ण नही होने तक धरना जारी रहेगा।

लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
error: Content is protected !!
Exit mobile version