अधिसूचना जारी • सांचौर जिला मुख्यालय से होंगे सांचौर सहित चितलवाना, रानीवाड़ा व बागोड़ा उपखंड के काम
सांचौर आज से सांचौर जिले की स्थापना के साथ कामकाज की शुरुआत हो जाएगी। राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो सोमवार से प्रभावी होगा। जिला बनते ही सांचौर में लगी आईएएस ओएसडी पूजा पार्थ पहली कलेक्टर व आईपीएएस ओएसडी शैलेंद्र सिंह इंदौलियां सांचौर के पहले एसपी होंगे। क्योंकि इन आईएएस एवं आईपीएस को नियुक्त कर रखा है, ऐसे में जिले की शुरुआत के साथ इनके पद कलेक्टर व एसपी के हो जाएंगे। जिला विशेषाधिकारी पूजा पार्थ ने तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं। पार्थ ने बताया कि साधु संतों के सान्निध्य में जिले की स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा जो डेढ़ बजे तक चलेगा।
8 से 10 हजार तक लोगों के जुटने की संभावनाः
8 से 10 हजार तक लोगों के जुटने की संभावनाः सांचौर के डाक बंगले में सांचौर जिले की स्थापना का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर टेंट समेत व्यवस्था कर दी गई हैं। बताया जा रहा हैं कि इसमें करीब 8 से 10 हजार लोगों की भीड़ जुटेंगी। वहीं शाम को 8 बजे डाक बंगला सांचौर में एक विशाल राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। जिसमें राष्ट्रीय ख्याति नाम हास्य- व्यंग्य कवि संपत सरल, राष्ट्रीय कवयित्री गौरी मिश्रा नैनीताल, राष्ट्रीय मंच संचालक विपुल विद्रोही डूंगरपुर, राष्ट्रीय औज कवि आकाश नौरंगी- जौधपुर, राष्ट्रीय हास्य कवि दीपक पारीक- भीलवाड़ा, द्वारा अपने काव्यपाठ से समस्त सांचौर जिले वासियों को मंत्रमुग्ध किया जाएगा।
चार उपखंडों के लोगों को नहीं जाना होगा जालोर
जिला बनने के साथ ही सांचौर में आने वाले 4-4 तहसील व उपखंड क्षेत्र के लोगों का कामकाज शुरू हो जाएगा। सांचौर में सांचौर, चितलवाना, रानीवाड़ा व बागोड़ा क्षेत्र शामिल हैं। पुराने जिले में जालोर, आहोर, भीनमाल, जसंवतपुरा व सायला उपखंड क्षेत्र के कामकाज होते रहेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत जिले
ऐसे होगी जिले की स्थापना : सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम, दोपहर 1.40 बजे धन्यवाद भाषण
• 11 से 12 बजे तक हवन व पूजा होगा
• 12.10 से 12.15 तक कलेक्टर द्वारा स्वागत उद्बोधन व अधिसूचना का पठन।
.12.15 12.25 तक राजस्व मंत्री रामलाल जाट का भाषण वीसी से।
• 12.25 से 12.30 तक मुख्यमंत्री गहलोत जिले की शिलापट्टिका का अनावरण करेंगे।
• 12.30 से 12.50 भाषण । तक गहलोत वीसी से भाषण देंगे।
• 12.50 से 01.00 तक सर्वसमाज के धर्मगुरुओं का स्वागत।
• 1 बजे से लेकर 1.10 तक सर्व धर्मगुरुओं का संबोधन ।
• 1.10 से 1.15 तक रानीवाड़ा विधायक का
1.15 से 1.25 तक भीनमाल विधायक का संबोधन।
1.25 से 1.40 तक राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई का भाषण |
• 1.40 को एडीएम द्वारा धन्यवाद भाषण दिया जाएगा।