Home राजस्थान सांचौर न्यूज़ सांचौर का देवासी हत्याकांड • जेल में प्रकाश की साज़िश, मुकेश ने...

सांचौर का देवासी हत्याकांड • जेल में प्रकाश की साज़िश, मुकेश ने विष्णु से जुटाए शूटर, कई आरोपी हैं इसमें शामिल

Dewasi murder case of Sanchore
Laxman Devasi murder accused absconding even after 30 hours

25 लाख रुपए देकर हरियाणा से लाए थे शूटर, रैकी करने वाला तगसिंह गिरफ्तार, मुकेश अभी भी फरार

सांचौर लक्ष्मण देवासी हत्याकांड मामले में पुलिस लक्ष्मण की रैकी कर शूटरों तक जानकारी देने वाले तगसिंह पुत्र मंग सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया। मामले में प्रकाश के बाद यह दूसरी गिरफ्तारी है। आईजी राघवेंद्र सुहासा ने शुक्रवार देर रात सांचौर थाने में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लक्ष्मण देवासी की हत्या की पूरी साजिश प्रकाश ने रची थी। शराब तस्करी, टोल विवाद समेत इनके आपसी झगड़ों के कारण हत्या करवाई। प्रकाश मुकेश ने विष्णु खंडाला नामक बदमाश से संपर्क करते हुए 25 लाख रुपए में हत्या करवाने के लिए शूटरो को बुलाया था। मुकेश मुकेश खिचड़ को इसकी जिम्मेदारी दी थी।

हत्या के लिए रुपए जुटाए गए

आईजी सुहास ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड में कई आरोपी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी रहे हैं। कई जने हत्याकांड में किसी भी तरह से सहयोग रहा है। इन सबकी पहचान की जा रही है। कई अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। आरोपियों ने हत्या करने के लिए रुपए भी जुटाए हैं

: लक्ष्मण गुजरात पुलिस के सामने करने वाला था सरेंडर

लक्ष्मण देवासी लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ा था। पहले शराब तस्करी के मामलों में लिप्त था। बाद में पांच सालों से सांचौर शहर के आसपास के सरकारी ठेकों की दुकानें संचालित करता था। इन सरकारी ठेकों की शराव गुजरात सप्लाई होती हैं। इसके चलते गुजरात के अलग- अलग जगहों कई मामले दर्ज थे।

आठ दिन पहले लक्ष्मण देवासी के कारोबार में हिस्सेदार डिसा को अहमदाबाद की स्पेशल पुलिस यूनिट ने सिरोही से गिरफ्तार बेरहमी से मारपीट की। इसकी भनक देवासी को थी। देवासी गुजरात पुलिस के सामने सरेंडर करना चाह रहा था। जानकारी मिली कि तीन दिन से गुजरात पुलिस की टीम सांचौर क्षेत्र में थी। सोमवार सुबह लक्ष्मण देवासी के घर पर गुजरात पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा। दूसरी तरफ देवासी सांचौर में चल रहे कारोबार के हिसाब-किताब को पूरा कर सोमवार की शाम सरेंडर करने वाला था।

देवासी इंदिरा कॉलोनी से रवाना होकर गुजरात पुलिस के पास जा रहा था। मुख्य चार रास्ते से थोड़ा आगे जाते ही बदमाशों ने रास्ता रोककर उस पर गोलियां बरसा दीं। शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की गोली मारकर हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपियों में से एक युवक के पास यूजी सब मशीन गन जैसा कुछ दिख रहा था। लेकिन वह नहीं चलने पर आरोपी गाड़ी जाकर देशी पिस्टल लाया और गाड़ी के नजदीक जाकर फायर किए। जिससे वहीं मौत हो गई।

मुकेश से एक साल पुरानी दुश्मनी

सांचौर से गुजरात की तरफ धानेरा जाने वाले नेशनल हाईवे 168 ए पर पलादर गांव के पास लगे टोल प्लाजा के संचालन को लेकर मुकेश बिश्नोई व शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी के बीच विवाद शुरू हुआ था। 26 अप्रैल 2022 को मुकेश ने साथियों को लेकर लग्जरी गाडियों के काफिले के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचा और टोल संचालन करने वाले कार्मिकों के साथ हाथापाई करते हुए टोल की लाइन के बैरियर हटा दिए। उसके बाद टोल कम्पनी ने लक्ष्मण देवासी से संपर्क कर लिया। पहली बार लक्ष्मण पर 30 अप्रैल को हमला हुआ था। 23 मई को दूसरी बार माखुपुरा गांव के पास लक्ष्मण पर फायरिंग हुई थी। मुकेश प्रकाश गोदारा का गुर्गा है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version