Home Jalore जोधपुर में गैंस कांंड के बाद रानीवाड़ा में भी लापरवाही, ट्रॉली रिपेंयरिग...

जोधपुर में गैंस कांंड के बाद रानीवाड़ा में भी लापरवाही, ट्रॉली रिपेंयरिग के कारखाने मे मिले अवैध सिलेंडर

रानीवाड़ा.

जोधपुर में दो बड़े गैंस कांड होने के बाद भी जालोर जिले के कई जगहों पर लापरवाही बरती जा रही हैं। शनिवार को घरेलू गैस के कॉमर्शियल यूज, गैस सिलेंडर की अवैध रिफलिंग, अवैध भण्डारण की रोकथाम और गैंस एजेंसी निरीक्षण के लिए रसद विभाग के संयुक्त टीम ने शनिवार को रानीवाड़ा के कई स्थानों पर कार्रवाई तो लापरवाही सामने आई। जिला रसद अधिकारी पूनम चौधरी और प्रवर्तन निरीक्षक प्रदीप परिहार ने महावीर गैस सर्विस एजेंसी रानीवाड़ा के निरीक्षण में अनियमितताओं पर नोटिस दिया गया।

लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

इसी प्रकार रानीवाड़ा बाई पास रोड़ पर सरिया देवी मंदिर के पास टीन शेड के गोदाम पर दबिश दी गई, जिसमें गो गैस कंपनी के 104 भरे हुए गैस सिलेण्डर और 78 खाली सिलेण्डर व्यावसायिक श्रेणी के पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील किया गया।टीम द्वारा रानीवाड़ा बाई पास रोड़ पर श्री राजाराम ट्रोली रिपेयरिंग परिसर में घरेलू गैस सिलेण्डर को गैस कटिंग मशीन में लगाकर व्यावसायिक उपयोग में काम लेने पर सिलेण्डर को जब्त कर मामला दर्ज किया गया।

लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
error: Content is protected !!
Exit mobile version