Home Jalore जालोर को नर्सिंग कॉलेज की सौंगात: 21 करोड़ में बनेगा नर्सिंग मेडिकल...

जालोर को नर्सिंग कॉलेज की सौंगात: 21 करोड़ में बनेगा नर्सिंग मेडिकल कॉलेज, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास

– अप्रैल 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा भवन, पाली से सीएम जुड़े वर्चुअल उद्घाटन में

जालोर. प्रदेश के 18 जिलों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ वर्चुअल के माध्यम से नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास किया। इसमें जालोर जिला भी शामिल रहा। जालोर जिला मुख्यालय पर जालोर क्लब में आयोजित वर्चुअल शिलान्यास  मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर तथा अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, युवा बोर्ड के सुनील पुरोहित, डॉ. शमशेर अली व भंवरलाल मेघवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किये गये नर्सिंग कॉलेजों के शिलान्यास का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पाराशर ने कहा कि शिलान्यास के उपरान्त शीघ्र ही राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा तथा इसके पूर्ण होने पर जिले के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग शिक्षा की सुविधा मिलेगी। वही छात्रावासों का निर्माण होने से उन्हें आवास की भी सुविधा उपलब्ब होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में किये गये नवाचार ‘चिरंजीवी जालोर’
अभियान द्वारा जिले में शत-प्रतिशत गांवों के परिवारों का पंजीकरण कर उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए प्रयासरत है।जालोर जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल का निर्माण अगले वर्ष तक पूर्ण हो जायेगा जिससे शहरवासियों का इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर ही शीघ्र ही आरओबी का लाभ मिलेगा जिससे यातायात की व्यवस्था सुधरेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत 4 वर्षों में विकास के एतिहासिक कार्य हुए हैं जिससे आमजन को लाभ मिला हैं। उन्होंने कहा कि जालोर से बागरा फोरलेन का कार्य भी जल्दी शुरू किया जायेगा जिससे ग्रेनाइट उद्योग सहित आमजन का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का समाधान करवा उन्हें राहत प्रदान करावें। जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राज्य सरकार के आगामी बजट के लिए आमजन की ओर से सुझाव आमंत्रित किये गये है जिससे आने वाला बजट आमजन के लिए हितकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनउपयोगी
योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किय जा रहा हैं। उन्हांने कहा कि सम्पर्क पोर्टल व त्रिस्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन द्वारा प्रस्तुत की जा रही परिवेदनाओं का उचित निस्तारण किया जा रहा हैं। समारोह में पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, सवाराम पटेल, डॉ. शमशेर अली ने भी संबोधित करते हुए नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास की बधाई देते हुए कहा कि इससे जिलेवासियों को लाभ मिल सकेगा।

21 करोड में बनेगा नर्सिंग कॉलेज का भवन

WhatsApp Image 2022 11 22 at 9.02.42 PM जालोर को नर्सिंग कॉलेज की सौंगात: 21 करोड़ में बनेगा नर्सिंग मेडिकल कॉलेज, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास jalore news

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ.रमाशंकर भारती ने कार्यक्रम का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में जालोर जिला मुख्यालय पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की गई थी। राजकीय नर्सिंग कॉलेज जालोर के भवन निर्माण एवं छात्र-छात्राओं के छात्रावास के लिए ग्राम लेटा में 2 हैक्टेयर भूमि निःशुल्क आवंटित की जा चुकी है तथा नर्सिंग कॉलेज भवन व दोनों छात्रावासों के निर्माण के लिए कार्यकारी एजेन्सी आरएसआरडीसी का चयन किया गया हैं। राज्य सरकार द्वारा राजकीय नर्सिंग कॉलेज जालोर के भवन व दोनों छात्रावासों के निर्माण के लिए 2103.56 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की जा चुकी है साथ ही नर्सिंग कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए 16 शैक्षणिक एवं 28 गैर शैक्षणिक संकाय के पदों का सृजन भी किया गया है। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी पूनम चौधरी,
पीएमओ डॉ. पूनम टांक, जुल्फीकार अली भुट्टो, उमसिंह चांदराई, लेटा सरपंच शान्ति देवी चौधरी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा, सरपंच संघ के अध्यक्ष भंवरसिंह, जवानाराम परिहार, सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी,
गणमान्य नागरिक, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित आमजन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट लोकल खबरें मेरा जालोर ऐप पर
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
error: Content is protected !!
Exit mobile version