Home Jalore जालोर नागरिक बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर ग्रेनाइट उद्यमी के खाते से...

जालोर नागरिक बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर ग्रेनाइट उद्यमी के खाते से हड़पे 8.60 लाख रूपए, मास्टर मांइड गिरफ्तार

– 30 जून को जालोर ब्रांच में खुलवाया था बैंक का खाता, उसके बाद चैक डालकर रूपए उठा लिए

जालोर. करीब 6 माह पहले ग्रेनाइट उद्यमी के खाते से 8.60 लाख रूपए हड़पने का पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया। यह धोखाधड़ी ग्रेनाइट उद्यमी के पूर्व कर्मचारी ने की हैं। उन्होंने बैंक में फर्जी खाता खुलवाते हुए यह रूपए हड़प लिए हैं।

पुलिस के अनुसार 4 अक्टूबर को औद्योगिक तृतीय चरण में स्थित फैक्ट्री मालिक किशनलाल पुत्र रामचन्द्र जाट ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि जालोर नागरिक सहकारी बैंक में रूपए जमा करवाने गया तो स्टेंटमेंट भी लिया। जांच करने पता लगा कि 3 जून को हीरा पुत्र भीमाजी के खातंे में मेरे खाते से 8.60 लाख रूपए जमा हो गए, जबकि मैंने ऐसा चैक कभी भी नहीं दिया था। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो जालोर शहर निवासी मुख्य आरोपी एवं मास्टर माईंड अंजुमन कॉलोनी, जालोर निवासी आरीफ एन रसीक पुत्र निजामुदीन मुसलमान को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे हड़पे रूपए : शराबी के नाम खाता खोला व उसके खातें में चैक डाल दिया

आरोपी आरिफ ने चैक फैैक्ट्री से चुरा लिया था। उसके बाद पाली के जाखोड़ा निवासी हीरा पुत्र भीमा राम के नाम से खाता खुलवाया। हीरा शराबी था तो उसका खाता खुलवाकर उसमें चैक डाल दिया। आरिफ ने हीरा का एटीएम कार्ड खुद के पास रख लिया। रूपए खाते में आते ही निकालना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 लाख रूपए भी बरामद कर लिए।

लेटेस्ट लोकल खबरें मेरा जालोर ऐप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें… 
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
error: Content is protected !!
Exit mobile version