Home राजस्थान जालोर जालोर : ग्रेनाइट से लदे ट्रक वालों के पास थे मकराना की...

जालोर : ग्रेनाइट से लदे ट्रक वालों के पास थे मकराना की फर्जी फर्म के बिल, 2.75 लाख रु. वसूले

– स्टेट जीएसटी टीम की जालोर में कार्रवाई, दोनों में अलग-अलग पेनल्टी वसूली गई

जालोर में स्टेट जीएसटी टीम ने फ्रॉड बिलिंग और बिना ई-वे बिल ग्रेनाइट का परिवहन करने पर दो ट्रक जब्त किए। दोनों से 3.45 लाख रुपए की पेनल्टी वसूली। उपायुक्त प्रकाश जाणी ने बताया कि पहला प्रकरण फ्रॉड बिलिंग से जुड़ा हुआ है। जिसमें मकराना की फर्जी फर्म के नाम से फ्रॉड बिलिंग की गई। जबकि ग्रेनाइट का जालोर से लदान किया गया। यह ट्रक जालोर से तैयार ग्रेनाइट को लेकर पुलवामा (जम्मू एंड कश्मीरद) के लिए रवाना हुआ। जब टीम को गड़बड़ी की भनक लगी तो दस्तावेजों को जांचा गया। जिसमें फ्रॉड बिलिंग के तथ्य सामने आए। इस पर जब्त माल की पेनल्टी का आकलन किया गया। वहीं 2 लाख 75 हजार रुपए पेनल्टी वसूली गई। इसी तरह दूसरे प्रकरण में जीएसटी टीम ने जालोर से नागौर जा रहे ग्रेनाइट से लदे ट्रक को पकड़ा। इस ट्रक में लदे गुड्स का ई-वे बिल नहीं था। इस पर टीम ने इस मामले में 70 हजार रुपए की पेनल्टी वसूली।

गड़बड़ी का बड़ा खेल, लेकिन कार्रवाई भी जारी

ई-वे बिल के बिना ग्रेनाइट समेत अन्य सामान के ट्रांसपोर्टेशन पर विभाग ने पिछले छह माह में अनेक कार्रवाई की है। इसी तरह की गड़बड़ी जुलाई माह में भी पकड़ी गई थी। जिसमें जीएसटी टीम ने ग्रेनाइट से लदे एक ट्रेलर को पकड़ा था। इस ट्रेलर की भी फ्रॉड बिलिंग की गई थी। मामले में किशनगढ़ से कर्नाटक का बिल जारी किया गया थाए जबकि ग्रेनाइट जालोर से लोड किया गया था। इस प्रकरण में 1 लाख 44 हजार वसूले गए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version