Home राजस्थान जालोर JALORE ASSEMBLY :विधानसभा सीटों पर दावेदारी का संघर्ष • जालोर दौरे पर...

JALORE ASSEMBLY :विधानसभा सीटों पर दावेदारी का संघर्ष • जालोर दौरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ के सामने ताकत दिखाई, समर्थकों से पैरवी की गई।

JALORE ASSEMBLY :विधानसभा सीटों पर दावेदारी का संघर्ष • जालोर दौरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ के सामने ताकत दिखाई, समर्थकों से पैरवी की गई।
JALORE ASSEMBLY :विधानसभा सीटों पर दावेदारी का संघर्ष • जालोर दौरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ के सामने ताकत दिखाई, समर्थकों से पैरवी की गई।

जिले में विधानसभा सीटों 5, दावेदार 60, मंत्री की सीट से 10 कतार में

मेरा जालोर न्यूज | जालोर JALORE ASSEMBLY अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक लेने जालोर आए थे। यहां सर्किट हाउस में पांचों विधानसभाओं के करीब 60 दावेदारों ने बकायदा आवेदन देकर टिकट की दावेदारी की। कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने गुट के नेताओं के पक्ष में बोलते हुए टिकटों की पैरवी की। सबसे अधिक जालोर विधानसभा से करीब 20 दावेदारों ने सह प्रभारी के सामने बायो डाटा पेश करते हुए टिकटों की मांग की। बाकी 4 अन्य विधानसभा के करीब 10-10 दावेदारों ने टिकटों की दावेदारी रखी। इससे पहले प्रभारी ने कांग्रेस पदाधिकारियों व नेताओं की बैठक ली। इस बैठक में कहा कि पांचों में से पांचों विधानसभा सीटों को कैसे जीतें उस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि अब जिला स्तर पर बैठक के बाद विधानसभा व मंडलों तक बैठक लेकर किसी भी हालात में जिले की सभी सीटों को जीतना है। बैठक को राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, राज्यमंत्री पुखराज पाराशर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक हीरालाल विश्रोई, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल समेत नेताओं ने संबोधित किया। इधर, पीसीसी सदस्य शमशेर अली ने संबोधन में कहा कि 3 साल हो गए अब तक जिलाध्यक्ष नहीं बना पाए। बिना जिलाध्यक्ष कैसे संगठन चल पाएगा। अगर संगठन मजबूत नहीं हुआ तो काम नहीं होगा।

जालोर की एससी रिजर्व सीट से 20 दावेदार

1. जालोर एससी रिजर्व सीटसे पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व सभापति इंदू परिहार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुष्मिता गर्ग, कृष्ण कुमार मेघवाल, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक थांवला, प्रतिपक्ष नेता कालूराम मेघवाल,  सुमेरमल जीनगर समेत 20 आवेदन दिए गए।

2. आहोर यहां से भी पूर्व प्रत्याशी सवाराम पटेल, पूर्व प्रधान आम सिंह परिहार, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सरोज चौधरी, पूर्व प्रधान प्रदीपसिंह समेत करीब 10 दावेदारों ने आवेदन दिए ।जालोर. कार्यकर्ता कांग्रेस नेता उमसिंह चांदराई की टिकट मांगते ।

3. भीनमाल यहां से पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह, पीसीसी सदस्य व 2013 में प्रत्याशी रहे उमसिंह चांदराई, सुनील पुरोहित, श्रवण सिंह दांसपा, हीरालाल बोहरा, श्रवण ढाका, आसुराम देवासी ने आवेदन दिए।

4. रानीवाड़ा यहां से पूर्व विधायक रतन देवासी, पूर्व उप प्रधान दरगाराम देवासी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हरजीराम, सरपंच भाणाराम, हरचंदराम देवासी, डॉ. रमेश देवासी, परमाराम ढाका ने पहुंच आवेदन दिए।

5. सांचौर यहां से इकलौते विधायक एवं मंत्री सुखराम विश्नोई सहित पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयकिशन विश्नोई, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव सारण समेत कई नेताओं ने दावेदारी पेश की।

हमारी सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है सरकार रिपीट होगी  राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस बार ये मिथक तोड़ेगी कि एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस। उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट कर रही है। जिस प्रकार जिलों में गया और लोगो से मिला उससे लग रहा है कि सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है। राठौड़ ने कहा कि पिछले एक महीने से मेरे प्रभार वाले जिलों में जाकर बैठक ली है इसी कड़ी में आज जालोर में भी बैठक ले रहे हैं। ये जिलावाईज संगठन की समीक्षा बैठक कर जानकारी ली जा रही। हमारे ब्लॉक की कार्यकारिणी किस तरह बनी और कैसे काम काम रही है। इसकी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा उदयपुर चिंतन शिविर में जो चर्चा हुई जिसमें मंडल स्तर पर देश भर में विस्तार हो वो किस प्रकार काम करे इस पर हमारा फोकस है। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 95 प्रतिशत संगठन की नियुक्तिया हो चुकी है। राठौड़ ने कहा कि मेरे प्रभार वालो जिलों में चार या पांच जगह नियुक्तियां करनी शेष है वो भी समीक्षा कर जल्दीकार्य पूरा कर देंगे। युवाओं को टिकट देने व 70 पार उम्र के दावेदारों के टिकट काटने के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय स्क्रीनिंग कमेटी करती है और स्क्रीनिंग कमेटी बनने के बाद एक गाइडलाइंस तैयार होती है उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। सचिन पायलट की भूमिका के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनुभवी नेता है और सचिन पायलट युवा आइकॉन दोनों को साथ लेकर ही पार्टी आगे बढ़ेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version