Home Jalore जालोर : परिजनों ने छोटे भाई की शादी में पैसे मांगे तो...

जालोर : परिजनों ने छोटे भाई की शादी में पैसे मांगे तो एक दिन पहले बड़े भाई ने रची लूट की झूठी कहानी, गिरफ्तार

– कुछ ही घंटों में रामसीन पुलिस ने कर दिया खुलासा, लूट का प्लान बनाने वाले को किया गिरफ्तार

जालोर. घर में छोटे भाई की शादी के लिए परिजनों ने बड़े भाई जो विजयवाड़ा में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी हैं, उससे पैसें मांगें तो शादी से एक ही दिन पहले लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। लेकिन भाई की यह कहानी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई एवं कुछ ही घंटों में पुलिस ने राज खोल गिरफ्तार कर लिया। मामला रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के खेड़ा बोरटा गांव का हैं। पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे सूचना मिली की लूर से खेड़ा बोरटा जाने वाले रास्ते पर लूट की वारदात हुई। जिस पर थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जहां पर खेड़ा बोरटा निवासी गणपतसिंह (27) पुत्र भीमसिंह राजपूत ने खुद के साथ लूट होने की वारदात को बताते हुए कहां कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गिराकर 3.90 लाख रूपए लूट लिए। थानाधिकारी अरविंद कुमार ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने खुद के साथ लूट की वारदात की झूठी कहानी गढऩी की बात स्वीकार कर ली। जिस पर पुलिस ने गणपतसिंह को 107 व 151 सीआरपी की धारा में गिरफ्तार किया।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

ऐसे बनाई लूट की कहानी : एक दिन बाद भाई की शादी थी, परिजनों ने पैसे मांगे तो सुबह 6 बजे घर से निकला, दोस्तों ने उधार नहीं दिए तो लूट की बनाई कहानी

आरोपी गणपत सिंह राजपूत का विजवाड़ा में सायला निवासी किसी युवक के साथ इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार हैं। भाई की शादी को लेकर चार दिन पहले ही विजयवाड़ा से आया था। परिजनों ने शादी में खर्च के लिए 3-4 लाख रुपए मांगें। परिजनों को रुपए लेने की बात कहकर शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर घर से निकलकर पादरा गया। दोस्तों से भी मिला तो पैसे उधार मिले नहीं। जिसके बाद वहां से भीनमाल चला गया। पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर खुद ने लूट की झूठी कहानी कच्चे रास्तें पर रची। तेज बाइक चलाकर नीचे गिराई, उसके बाद काला बैग कुछ दूरी पर फेंक दिया। एवं खुद ने भीनमाल व पुलिस कंंट्रोल रूम में लूट होनी की कहानी बताई।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App … https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

ऐसे कर दिया खुलासा : खुद के काला जैकेट व टॉपी पहनी हुई थी, धूल का एक भी कण नहीं था, थानाधिकारी ने झूठ पकड़ लिया

थानाधिकारी अरविंद कुमार ने पहुंचते ही युवक ने खुद के साथ लूट की कहानी सुनाई। कहानी सुनाते ही थानाधिकारी को युवक पर शक हो गया। उसने बताया कि नीचे गिराते हुए रुपयों से भरा बैग छिन लिया। जबकि युवक के काला जैकेट व काली टॉपी पहनी हुई थी, जिस पर धूल का एक भी कण नहीं था। थानाधिकारी ने एक कांस्टेबल को उसी जगह पर लैटाया तो वर्दी भी डेस्ट से हो गई, जबकि काले कलर पर डेस्ट नही होने पर शक और गहरा गया, सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने झूठी कहानी रचने की बात स्वीकार कर ली।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App … https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

error: Content is protected !!
Exit mobile version