Home देश महाराष्ट्र मुम्बई में जयपुर की एक महिला के साथ हुआ रेप

मुम्बई में जयपुर की एक महिला के साथ हुआ रेप

मुम्बई में जयपुर की एक महिला के साथ हुआ रेप
मुम्बई में जयपुर की एक महिला के साथ हुआ रेप

किडनैप कर रिश्तेदार ले गया मुंबई, 2 महीने तक बंधक बनाकर रखा

जयपुर की एक विवाहिता को मुंबई में बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। कॉल कर मिलने के बहाने बुलाकर आरोपी रिश्तेदार उसका किडनैप कर मुंबई ले गया। दो महीने तक बंधक बनाकर विवाहिता से देह शोषण करता रहा। कालवाड़ थाने में पीड़िता ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसएचओ (कालवाड़) रविन्द्र प्रताप सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कालवाड़ निवासी 20 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 24 मार्च को वह गणगौर पूजने अपने पीहर आई थी। देर शाम रिश्तेदारी

में लगने वाले चाचा ने उसे कॉल कर मिलने के लिए बुलाया। घर के पास मिलने जाने पर उसे किसी काम के बहाने गाड़ी में बैठा लिया। जिसके बाद मुंबई में जरूरी काम होने और कल तक वापस आने की बात कही। जिसके बाद फ्लाइट से मुंबई ले जाकर महिला को एक फ्लैट में बंधक बना लिया। बंधक बनाकर आरोपी रिश्तेदार ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर मारपीट करता। पिछले 2 महीने तक फ्लैट पर बंधक बनाकर उसके साथ देह शोषण करता रहा । 25 मई को आरोपी रिश्तेदार उसे वापस जयपुर लेकर आया ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version