Home Special News जालोर : मोबाइल पर हुई दोस्ती, बिना मिले कर ली शादी, 17...

जालोर : मोबाइल पर हुई दोस्ती, बिना मिले कर ली शादी, 17 दिन बाद ही लड़की बोली- पति के साथ नहीं पिता के साथ रहना चाहती हूं

– युवक ने कोर्ट में लगा रखी थी युवती को परिवार से छुड़ाने की अर्जी

जालोर. जिले में रहने वाले एक युवक व युवती के बीच मोबाइल पर हुई दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी कि दोनों ने घर से भाग कर विवाह कर लिया। युवक से पहले मिले बिना ही सीधे जाकर शादी कर ली। इसके बाद पति की तरफ से कोर्ट में एक याचिका लगाई गई। जिसमें पत्नी को उसके परिवार से छुड़ाने की मांग की गई। इसकी सुनवाई के दौरान 27 जुलाई को युवती हाईकोर्ट में पेश की गई। यहां युवती ने अपने पिता के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद कोर्ट ने उसे अपने माता-पिता के साथ जाने की अनुमति प्रदान कर दी। सायला निवासी जीतराम माली ने अपनी पत्नी को लेकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण (पत्नी को छुड़वाने के लिए) याचिका दायर की। उसकी याचिका पर हाईकोर्ट ने युवती को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ के समक्ष कल पुलिस ने युवती को पेश किया। युवती ने कोर्ट में स्पष्ट कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है। उसका कहना था कि मोबाइल पर हुई जानपहचान के बाद हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक से पहले मिले बगैर उसने उसके साथ जाकर शादी कर ली। साथ रहने पर अहसास हुआ कि दोनों का साथ निभा पाना मुश्किल है। ऐसे में उसने अब अपने माता-पिता के साथ रहने का फैसला किया। खंडपीठ ने युवती को उसकी इच्छानुसार माता-पिता के साथ रहने की अनुमति प्रदान कर दी।

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि जालोर जिले के सायला से फरार एक युगल ने 10 जुलाई को प्रेम विवाह किया। यह जोड़ा 22 जुलाई को अपने घरवालों के डर से सुरक्षा के लिए संरक्षण की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी लगाने जा रहे थे। तब बीच रास्ते ही कोर्ट के सामने युवती के घरवालों ने युगल को रोका और उसे अपने साथ ले गए। युवक ने इस बारे में कुड़ी थाने में केस दर्ज कराया। बताया जाता है कि युवती के घरवालों ने युवक के खिलाफ सायला थाने में उसके अपहरण का केस भी करवाया था। जालोर जिले के सायला थानान्तर्गत बिराना के रहने वाले जीताराम माली की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसने एक युवती से कोर्ट में 10 जुलाई को प्रेम विवाह किया था। अब घरवालों के डर से वे सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट जा रहे थे। तब बीच रास्ते में लडक़ी के घरवालों उसके पिता, भाई एवं आदि ने रास्ता रोका और मारपीट करते हुए उसकी पत्नी को अपने साथ अपहरण कर ले गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version