Home Accident दो कारें भिड़ी 1 की मौत 8 घायल : सूरत से नाकोड़ा...

दो कारें भिड़ी 1 की मौत 8 घायल : सूरत से नाकोड़ा जा रहा परिवार, युवक की मौत, पत्नी समेत 2 बेटे गंभीर घायल, दूसरी कार में भी 4 घायल

– जालोर के एन. एच 325 पर तीखी सरहद में हुआ हादसा, मृतक सूरत में कपड़ा व्यापारी

जालोर. जालोर से निकलने वाली नेशनल हाईवे 325 पर तीखी सरहद में शुक्रवार देरशाम दो कारों की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे में 1 की मौत व 8 जने घायल हो गए। दोनों कारों में 2 परिवार सवार था। एक परिवार सूरत से नाकोड़ा दर्शन के लिए जा रहा था, जबकि दूसरी कार में बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के वरिया तगजी का परिवार था, जो सिरोही जा रहा था। हादसे में सूरत से नाकोड़ा जा रहे परिवार में से सूरत के उधना निवासी सुरेश कुमार (44) पुत्र मदनलाल जैन की मौत हो गई। जबकि पत्नी सुनीता (41), बेटे जय (18) व धीनाक्षु (16), चालक नोईम सैयद (32) पुत्र इशाख खां गंभीर घायल हो गए। वही दूसरी कार में सवार बाड़मेर के बालोतरा के वरीया तगजी निवासी हड़मानाराम (38) कानाराम कलबी, पत्नी कमला (40), बेटी डिंपल (7), बहिन पवनी (32) घायल हो गई।

हादसे की सूचना पर अस्पताल में लगी भीड़

IMG 20211105 WA0050 दो कारें भिड़ी 1 की मौत 8 घायल : सूरत से नाकोड़ा जा रहा परिवार, युवक की मौत, पत्नी समेत 2 बेटे गंभीर घायल, दूसरी कार में भी 4 घायल jalore news

हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस व 108 ने मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां गुजरात के घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद अहमदाबाद रेफर किया। वही शव को मोर्चरी में रखवाया। साथ ही बाड़मेर निवासी परिवार को जालोर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे की सूचना के बाद बड़ी सख्या में शहरवासी अस्पताल पहुंच गए। वही एएसपी डॉ अनुकृति उज्जैनिया भी अस्पताल पहुँच जानकारी ली।

एक परिवार सूरत से नाकोड़ा, दूसरा बाड़मेर से सिरोही जा रहे

जानकारी के अनुसार सूरत निवासी सुरेश कुमार जैन का परिवार शिफ्ट कार में सवार होकर सूरत से नाकोड़ा दर्शन के लिए जा रहा था। इसमें पति,पत्नी, 2 बेटे समेत चालक सवार था। दूसरी कार में सवार परिवार सिरोही जा रहा था, जहां पर कृषि कार्य करते थे। सूरत निवासी मृतक सुरेश जैन कपड़ा व्यापारी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version