Home राजस्थान जालोर 40 हजार की रिश्वत लेते SDM गिरफ्तार:म्यूटेशन के ऑर्डर के एवज में...

40 हजार की रिश्वत लेते SDM गिरफ्तार:म्यूटेशन के ऑर्डर के एवज में मांग रहा था 50 हजार, एक साल से कर रहा था डिमांड

जालोर

एसीबी की टीम ने आहोर एसडीएम को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते सोमवार शाम रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसडीएम के सरकारी निवास पर की गई। फिलहाल घूसखोर एसडीएम से एसीबी पूछताछ कर रही है।
एएसपी डॉ. महावीर सिंह राणावत ने बताया कि रिश्वत लेने वाला एसडीएम मांसिगाराम जांगिड़ है। वह तारातरा, बाड़मेर का रहने वाला है। पहले वह किसी दूसरे विभाग में था। आरएएस में चयन हुआ तो एसडीएम बन गया। पिछले 2 वर्षों से आहोर में एसडीएम के पद पर है।

ऑर्डर को लेकर कर रहा था मांग

जालोर शहर निवासी लक्ष्मण सिंह सांखला कांग्रेसी पार्षद हैं। उसकी बहन के ससुराल में म्यूटेशन (विरासत का नामांतरण) के लिए आहोर एसडीएम के पास अपील की थी। पिछले एक साल से एसडीएम आदेश पारित नहीं कर रहा था। उसके एवज में 50 हजार रुपए की परिवादी पक्ष से रिश्वत की डिमांड करने लगा। परेशान होकर पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दी। एसीबी टीम ने ट्रैप का जाल बिछाया। शिकायत के पुख्ता होने के बाद सोमवार को परिवादी को रिश्वत की रकम देकर भेजा गया। रिश्वत के 40 हजार रुपए लेते ही एसीबी टीम सरकारी आवास के अंदर पहुंच गई और मांसिगाराम को पकड़ लिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version