– 007 गैंग का सदस्य के गुर्ग होने का किया दावा, 3 बदमाशों ने किया अपहरण
जालोर. सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र में अपहरण कर युवक से फिरौती मांगते हुए बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। 3 अपहरणकर्ताओं ने खुद को 007 गैंग का सदस्य होते हुए परिजनों को फोन कर फिरौती की डिमांड पूरी नहीं करने पर युवक की हत्या करने की धमकी दी। बदमाशों ने सरनाऊ निवासी राजूराम पुत्र भाखराराम विश्नोई का अपहरण करने के बाद युवक को सिरोही जिले के जावाल में लेकर चले गए, जहां पर बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर छोड दिया, वहीं युवक से बदमाशों ने 1.55 लाख रूपए वसूल लिए। सांचौर पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की हैं।
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
पत्नी को वीडियो कॉलकर फिरौती मांगी, मारने की दी धमकी
आरोपियों ने अपहरण करने के बाद 10 लाख रूपए की डिमांड की। यह डिमांड पीडित युवक की पत्नी को वाटसएप्प पर वीडियो कॉल कर मांगी। पुलिस के अनुसार सरनाऊ निवासी पीडित के भाई पूनमाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई राजूराम घर शनिवार शाम को बलेनो गाड़ी लेकर निकला था। निकलने के 10 मिनट बाद उसके भाई के दोनों फोन बंद हो गए एवं रात्रि के समय करीब 9 बजे उसके भाई की पत्नी के व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग आया। खारा निवासी दिनेश कुमार पुत्र आसूराम विश्नोई ने वीडियो कॉलिंग किया। जिस पर पत्नी को उसके पति राजूराम को उठाकर ले जाने की धमकियां देते हुए सुरक्षित छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की गई।
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
सिरोही के जावाल में अधमरा कर छोड़ा
इसके बाद पीड़ित राजूराम के भाई पूनमाराम ने आरोपी दिनेश कुमार से बात की गई तो दिनेश कुमार ने बताया कि यदि कोई चालाकियां या पुलिस को सूचना दी गई तो राजूराम को जान से मारकर नहर में फेंक देने की धमकियां दी गई। इसके बाद बदमाशों द्वारा फोन को बंद कर दिया और राजूराम के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे सिरोही के जावालों के पास अधमरा कर छोड़ दिया।
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
1.55 लाख रूपए लेकर बदमाश हो गए फरार
आरोपियों ने पीड़ित को जावाल छोड़ दिया, पीड़ित राजूराम ने परिचित से संपर्क किया। उसके बाद परिचित को सांचौर अस्पताल पहुंचाया। आरोपियों ने पीडित से 85 हजार ऑनलाइन खातें में ट्रांसफर करवाने के साथ-साथ 70 हजार रूपए नगद वसूले थे।
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
बंधक बनाकर लाठी डंडों से की मारपीट
आरोपियों ने बंधक बनाकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई। इसके बाद सिरोही जिले में उसको सुनसान जगह पर फेंक दिया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पीड़ित अपने घर पहुंचा और आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़ित राजूराम के भाई पूनमाराम की रिपोर्ट पर आरोपी दिनेश कुमार सहित उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध अपहरण कर फिरौती की डिमांड करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर लूट का मामला दर्ज कर लिया हैं।
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore