– जालोर में पहली बार तीसरी लहर में बडी संख्या में मरीज आए पॉजिटिव
जालोर.तीसरी लहर में पहली बार जालोर जिले में कोरोना का सोमवार को विस्फोट हो गया है। एक साथ 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। प्रदेश में सबसे कम कोरोना रोगी वाले जिले में बडी संख्या में मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कप मच गया। इन मरीजों को अब विभाग होम आईसोलट करवा रही है। सोमवार को 1061 सैंपलों की रिपोर्ट आई, इसमें 20 मरीज पॉजिटिव आए है। जानकारी के अनुसार जालोर उपखंड के बागरा व आहोर में 4-4, भीनमाल शहर में 3, जालोर शहर व सांचौर शहर में 2-2, चरली, लालों की ढाणी, वरवणा, बाकरा रोड व पहाडपुरा में 1-1 मरीज पॉजिटिव आया हैं.
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
तीनों शहरों में मरीज पॉजिटिव
सांचौर, भीनमाल व जालोर शहर में भी सोमवार को रोगी मिल गए है। सांचौर के सीएचसी अस्पताल का चिकित्सक व आशापूर्णा कॉलोनी में रोगी मिला। भीनमाल में मेघ कॉलोनी, जुजाणी रोड व जवाहर नगर में मरीज मिले। इसी प्रकार जालोर शहर में आसन की पोल व रामदेव कॉलोनी में मरीज पॉजिटिव आए है। इससे पहले जालोर शहर में तीसरी लहर में केवल 6 मरीज ही पॉजिटिव आए थे।
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore