– तीसरी लहर की दस्तक के बाद जिले में फैला कोरोना
जालोर.लगातार दूसरे दिन जिले में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिले हैं। मंगवालर को फिर 25 नए कोरोना के संक्रमित मिले है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अनुसार 687 सैम्पलों में से 25 नए संक्रमित पॉजिटिव आये है। इसमे 16 मरीज जालोर शहर, 8 मरीज सांचौर व 1 मरीज बादनवाडी में मिला है। तीसरी लहर आने के बाद जिले में अब 51 मरीज पॉजिटिव आ चुके है, इनमे 1 मरीज स्वस्थ होने के बाद अब 50 एक्टिव केस रहे है।
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
कलेक्टर की रिपोर्ट नेगिटिव, कर्मचारी पॉजिटिव
कोरोना अब जिला कलेक्टर के आवास तक संक्रमण फैला चुका है। मंगलवार को रिपोर्ट में कलेक्टर नम्रता वृष्णि की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। जबकि कलेक्टर आवास का एक कर्मचारी संक्रमित मिला है।
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore