Home Jalore जालोर जिले में बारिश से हालात बिगड़े, आगे 48 घंटे भी चेतावनी...

जालोर जिले में बारिश से हालात बिगड़े, आगे 48 घंटे भी चेतावनी भरे, देखे पूरी रिपोर्ट

जालोर जिले में इस सीजन में पहली बार मूसलाधार बरसात होने से सड़कें नदियां बन गई। सोमवार शाम से शुरू हुई बरसात अभी तक जारी है। सुबह 4 बजे से मेघ गर्जना के साथ फिर से तेज बारिश से पूरा जालोर शहर जलमग्न हो गया। सोमवार शाम से सुबह 8 बजे तक 24.22MM पानी बरसा है। जिले के कई इलाकों में रात से ही बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे। इस बीच जिले में तेज बारिश को देखते हुए मंगलवार को कुछ ब्लॉकों में 1 से 8वीं क्लास तक छुट्‌टी की गई है।

जिले के सांचौर और भीनमाल में सोमवार शाम 9 बजे शुरू हुई तेज बरसात 12 बजे तक चली। सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया। जिले में कई वाहन बारिश में फंस गए। रात भर बारिश का वेग कम ज्यादा होता रहा, लेकिन सुबह 4 बजे से फिर मूसलाधार बारिश से जिले सहित शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। फुटकर व्यापारी धंधा नहीं कर पाए। भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

जालोर के सुन्देलाव तालाब में भारी बारिश से पानी की जबदस्त आवक हुई है। साथ ही जिले के कई तालाबों में पानी आने से लोगों में खुशी जाहिर की है। सोमवार शाम और मंगलवार सुबह की बारिश के कारण जिले के अधिकतर इलाके जलमग्न हैं।

भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्‌टी
जिले में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना देखते हुए सांचौर, आहोर, बागोड़ा सरनाऊ और चितलवाना ब्लॉक में मंगलवार को 1 से 8वीं क्लास तक की छुट्‌टी की गई है। जिला कलेक्टर निशांत जैन ने पीईईओ और संस्था प्रधान को अवकाश रखने के आदेश जारी किए हैं।

12 घंटे में 24.22 मिलीमीटर बारिश
जालोर जिले के पहाड़ी क्षेत्र जसवंतपुरा, रानीवाड़ा क्षेत्रों में बारिश ज्यादा होने से यहां के विश्व प्रसिद्ध सुंधा माता पहाड़ी पर तेज बहाव के साथ झरने बहने लगे। वहीं, खोडेश्वर महादेव मंदिर के झरने बहने से जिले सहित गुजरात से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर शरू है, जो मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन रहने की संभावना है। जिले के खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में 1.95 मीटर और बिठन बांध में 2.74 मीटर दर्ज की गई।

किस इलाके में कितनी बारिश

जगह का नाम पिछले 12 घंटे में बारिश
जालोर 17 MM
आहोर 10 MM
भीनमाल 15 MM
सांचौर 80 MM
जसवंतपुरा 11 MM
सायला 2 MM
बागोडा 5 MM
रानीवाड़ा 49 MM
चितलवाना 29 MM
error: Content is protected !!
Exit mobile version