– सांचौर के बलवाना गांव का मामला, मंगलवार शाम की है घटना
सांचौर.सांचौर के बलवाना में एक महिला ने ढाई वर्षीय बेटी के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम की है। काफी समय तक दोनों की पानी से भरे टांके में रहने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बलवना निवासी प्रकाश देवी (32) पत्नी अशोक कुमार अपने ढाई वर्षीय बेटी आर्या के साथ घर पर अकेली थी। इस दौरान पारिवारिक कलह को लेकर घर में बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर टांके में कूदने की सूचना मिलने पर दोनों के शव पानी के टांके से बाहर निकाले। मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
मौत से पहले आडियो भेजा, महिला पटवारी पर लगाए आरोप
मृतक महिला के पति अशोक कुमार भी पटवारी है, जो सांचौर में कार्यरत है। मौत से पहले मृतक महिला ने अपने परिवार के बने व्हाट्सएप ग्रुप में ऑडियो भी भेजा। ऑडियो में पति का किसी महिला पटवारी से संबंध होने की बात कह रही है। जिसके कारण पटवारी पिछले 6 माह से बातचीत नही कर रहा है। वही महिला ने 19 सैकड़ के ऑडियो में सास–ससुर को बेगुनाह बता रही है, साथ ही उसके बच्चे की सार–संभाल कर्म की बात कही।