– आहोर थाना क्षेत्र के दयालपुरा सरहद में हुआ हादसा, मृतक दोनों जालोर शहर निवासी
जालोर.
आहोर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 325 पर मंगलवार देर रात्रि को दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिडत हो गईं। हादसे में एक कार में सवार दो जनों की मौत हो गई, जबकि तीन जने गंभीर घायल हो गए। मृतक दोनों जालोर शहर के निवासी हैं। हादसा मंगलवार रात्रि को करीब 11 बजे हुआ, आहोर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जालोर शहर के गोडीजी वाडिया निवासी शरीफ शाह पुत्र रमेत शाह व याकूब शाह पुत्र जीवा शाह की मौत हो गई। जबकि कार में सवार जालोर शहर निवासी शाहिद शाह, साबिर शाह व शहजाद शाह घायल हो गए। घायलों का आहोर में प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर कर दिया, जहां उपचार चल रहा हैं।
शादी तय करने गई थे पाली
जानकारी के अनुसार जालोर निवासी मृतक व घायल सभी आपस में रिश्तेदार है। यहां से मंगलवार सुबह पाली परिवार में शादी थी, तो उनके ससुराल शादी की दिनांक तय करने गए थें। शादी तय कर वापिस देररात्रि को पाली से रवाना हुए। आहोर से थोडी दूर यह हादसा हो गया।
एक मृतक हैं फकीर
हादसे में मृतक एक मुस्लिम समुदाय का फकीर हैं। गोडीजी वाडीया निवासी शरीफ शाह जो फकीर हैं। वहीं हादसे की सूचना के बाद जालोर शहर में शोक का लहर छा गई। पुलिस ने दोनों मृतको के शव आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।