Home राजस्थान सांचौर न्यूज़ पायलट के जन्मदिवस पर सांचौर में शक्ति प्रदर्शन: युवा नेता ने एक...

पायलट के जन्मदिवस पर सांचौर में शक्ति प्रदर्शन: युवा नेता ने एक ही दिन विधानसभा क्षेत्र में लगा दिए 8 हजार पौधे, आखिर क्या संकेत…!

– लंबे समय सक्रिय हैं युवा नेता गौरव सारण, सोमवार को हुए कार्यक्रम के बाद युवाओं में दिखें सबसे ताकतवर नेता 
सांचौर. 
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के 44 वें जन्मदिवस को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा हैं। सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कांग्रेस के युवा नेता गौरव सारण ने शक्ति प्रदर्शन दिखाकर युवा सभी नेताओं को एक बार बोना साबित कर दिया हैं। क्योंकि एक ही दिन में कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में सांचौर विधानसभा क्षेत्र में एक साथ 8 हजार पौधे लगाकर अपनी ताकत का अंदाज बता दिया। यह कार्यक्रम सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित हुए हैं। जिसमें  शहर के झेरडियावास, बी ढाणी, मेड़ा जागीर, प्रतापपुरा, बावरला, करावड़ी, सांगड़वा, डेडवा, मालवाड़ा, जाखल, बिछावाड़ी, सुथाना, पालड़ी, डभाल सहित  सांचौर व चितलवाना क्षेत्र में आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युथ सारण ने  कहा कि  युवाओ  में सचिन पायलट के  प्रति निष्ठा और उत्साह है। जिसकी बदौलत आज क्षेत्र में 8 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पायलट पार्टी के प्रति सदैव ईमानदारी व निष्ठावान होकर धरातल पर कार्य किया हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संकेत तो नहीं? 

गौरव सारण का युवाओं में काफी क्रेज हैं। प्रतापपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच रहने के साथ-साथ युथ कांग्रेस में भी पदों पर हर चुके हैं। लंबे समय से सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता दिखा रहे हैं। सोमवार को सांचौर व चितलवाना दोनों क्षेत्रों में बड़ा आयोजन करवाने के बाद अब क्षेत्रवासियों के मन  भी सारण की सक्रियता को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा हैं।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

error: Content is protected !!
Exit mobile version