Home देश राजस्थान जालोर व सिरोही में तस्करी करवाने वाले एसपी हिम्मत अभिलाष टांक निलंबित

जालोर व सिरोही में तस्करी करवाने वाले एसपी हिम्मत अभिलाष टांक निलंबित

– सिरोही में शराब तस्करी के साथ-साथ जालोर में भी मादक पदार्थ की तस्करी करवा चुके हैं टांक
जयपुर. खाकी को दागदार करने वाले आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक को कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए निलंबित कर दिया हैं। आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक सिरोही में एसपी रहते हुए तस्करों से मिलकर शराब तस्करी करवाने का उन पर आरोप लगा था। मामले की पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करवाने के बाद पुष्टि होने व कुछ मामले में जांच चलने के चलते सोमवार को शासन उप सचिव अनुपम कायल ने आदेश जारी कर अजमेर के किशनगढ़ में स्थित पुलिस ट्रेंनिग सेंटर के प्रिंसीपल पद से निलंबित कर दिया हैं। अब उनका मुख्यालय महानिदेशक पुलिस कार्यालय जयपुर में रहेगा।
जालोर व सिरोही जिले में रह चुके हैं टांक
टांक जालोर व सिरोही जिले में भी एसपी रह चुके  हैं। उनका यहां पर दोनों कार्यकाल काफी विवादित रहे। टांक पर तस्करों से मिलीभगत के आरोप लगते रहे। सिरोही में शराब तस्करी की मिलीभगत का मामला सामने आया तो जांच हुई। जिसमें पुष्टि होने पर उनको अब निलंबित कर दिया। ये मूलत: पाली जिले के निवासी हैं।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
error: Content is protected !!
Exit mobile version