भारतमाल प्रोजेक्ट :डेढ़ घंटे तक दो केन्द्रीय मंत्री रहेंगे चितलवाना में बनी हवाई पट्टी पर…10.55 बजे रक्षामंत्री राजनाथसिंह व परिवहन मंत्री गडकरी सीधी हवाई पट्टी पर ही करेंगे लैडिंग 

– गुरुवार को भारतमाल प्रोजेक्ट के तहत बनी हवाई पट्टी का लोकार्पण, वायुसेना करेंगी अभ्यास भी
जालोर. बाड़मेर-जालोर जिले की सीमा पर चितलवाना उपखंड क्षेत्र के सेसावा-अगड़ावा में  बनी रक्षा एवं ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की पहली इमरजेंसी हवाई पट्टी का उद्घाटन 9 सितंबर  (गुरुवार) को रक्षा मंत्री राजनाथसिंह, सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस इमरजेंसी हवाई पट्टी पर गुरुवार को कई फाइटर प्लेन का ट्रायल होगा। पाकिस्तान बॉर्डर से सटी देश की यह पहली हवाई पट्टी है। इस पर 33 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। एयरपोर्ट के अलावा पहली बार देश के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह और सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी किसी हवाई पट्टी पर ही उतरेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम

हवाई पट्टी उद्घाटन कार्यक्रम की हर लाइव अपडेट देखने के लिए डाउनलोड करें मेरा जालोर ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

गुरुवार सुबह 9 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक साथ रवाना होंगे। उनका स्पेशल फ्लाईट सीधा अगड़वा में बनी पट्टी पर 10.55 मिनट पर लैंडिग करेगा। जिसके बाद करीब 12.30 बजे तक दोनों मंत्री की मौजूदगी में लोकार्पण व इमरजेंसी हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट ऑपरेशन एवं फाइटर विमानों का फ्लाईपास्ट देखेंगे।  इस दौरान एसयू-30 एमकेआई एंड जगुआर फाइटर विमानों का फ्लाईपास्ट होगा। जिसके बाद दोनों मंत्री जैसलमेर के लिए रवाना हो जायेंगे।
3 किमी. लंबी हवाई पट्टी बनी, पाकिस्तान बॉर्डर से 40 किमी दूर  Jalore 2 भारतमाल प्रोजेक्ट :डेढ़ घंटे तक दो केन्द्रीय मंत्री रहेंगे चितलवाना में बनी हवाई पट्टी पर...10.55 बजे रक्षामंत्री राजनाथसिंह व परिवहन मंत्री गडकरी सीधी हवाई पट्टी पर ही करेंगे लैडिंग  jalore news
आपातकालीन हवाई पट्टी पर 9 सितंबर को करीब डेढ़ घंटे तक वायुसेना के बेड़े में शामिल कई लड़ाकू विमान तेज गर्जना के साथ उतरेंगे और उड़ान भी भरेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथसिंह व सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों के ट्रायल के साक्षी बनेंगे। इस दौरान सुखोई एसयू-30, मिग और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान तेज गर्जना के साथ आपातकालीन हवाई पट्टी पर लैंडिंग करेंगे।

हवाई पट्टी उद्घाटन कार्यक्रम की हर लाइव अपडेट देखने के लिए डाउनलोड करें मेरा जालोर ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

जालोर : PTET-2021 की परीक्षा का आयोजन, 82.21 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित

0

– आहोर, जालोर व भीनमाल में परीक्षा का हुआ आयोजन 

जालोर.
राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित पीटीईटी जिले के 45 सेंटरो पर आयोजित हुई। जालोर, भीनमाल व आहोर क्षेत्र में सेंटर बनायें गए थे। बीएड दो वर्षीय व 4 वर्षीय दोनों में 82.21 प्रतिशत छात्रों की उपस्थित रही, जबकि 17.79 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दो वर्षीय पीटीईटी परीक्षा में 6351 अभ्यर्थी थे, इनमें से 5333 ने परीक्षा दी, जबकि 1018 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 4 वर्षीय परीक्षा में 2926 अभ्यर्थी शामिल होने थे, इनमें से 2294 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 632 अनुपस्थित थे। कुल 9 हजार 277 अभ्यर्थियों में से 82.21 प्रतिशत यानि 7627 अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाए दी।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

बाड़मेर-जालोर की सीमा पर देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप तैयार, पहली बार उतरे फाइटर प्लेन मिग, सुखोई और हरक्यूलिस

0

देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप:3 किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी स्ट्रिप पर उतरेंगे मिग, सुखोई और हरक्यूलिस; एयरफोर्स ने उद्घाटन के पहले रिहर्सल की

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बन रही देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन गुरुवार को होने जा रहा है। यह स्ट्रिप राजस्थान के बाड़मेर-जालोर जिले की सीमा पर अगड़ावा में NH-925A पर बन रही है।

बुधवार को यहां रिहर्सल के तौर पर 3 फाइटर प्लेन उतारे गए। एयरफोर्स अधिकारियों की निगरानी में सुबह सबसे पहले हरक्यूलिस प्लेन को उतारा गया। इसके बाद सुखोई और मिग के साथ अगस्ता हेलिकॉप्टर की भी लैंडिग हुई। यहां दोपहर 2 बजे तक आवागमन को भी बंद कर दिया गया। लैंडिंग के पहले से ही एयरफोर्स और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए थे।

32.95 करोड़ रुपये की लागत से बनी हवाई पट्टी

इसे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है। यह पाकिस्तान से 40 किलोमीटर दूर है। इसे वायुसेना के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। 32.95 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह हवाई पट्टी की 3 किमी. लंबी और 33 मीटर चौड़ी है। इसके दोनों तरफ 40 गुणा 180 मीटर आकार की 2 पार्किंग बनाई गई हैं, ताकि लैंडिंग के बाद विमानों को पार्क किया जा सके।

इसके अलावा 25 गुणा 65 मीटर आकार की एटीसी प्लिंथ का डबल मंजिला एटीसी केबिन के साथ निर्माण किया गया है, जो पूरी तरह से वॉशरूम सुविधायुक्त है। इसके अलावा इमरजेंसी हवाई पट्टी के पास 3.5 किमी. लंबी और 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई गई है। इस पर 33 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

एयरपोर्ट के अलावा पहली बार देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी किसी हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। रक्षा और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के सहयोग से देश में इस तरह के करीब 12 हाईवे तैयार किए जा रहे हैं।

रक्षा मंत्री और सड़क परिवहन मंत्री करेंगे उद्घाटन
इस एयर स्ट्रीप का उद्घाटन गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। पाकिस्तान बॉर्डर से सटी देश की यह पहली हवाई पट्टी है।

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक पहला ‘टच एंड गो’ ऑपरेशन
देश की पहली आपातकालीन हवाई पट्टी पर 9 सितंबर को करीब डेढ़ घंटे तक वायुसेना के बेड़े में शामिल कई लड़ाकू विमान तेज गर्जना के साथ उतरेंगे और उड़ान भी भरेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों के ट्रायल के साक्षी बनेंगे। इस दौरान सुखोई SU-30, मिग और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान तेज गर्जना के साथ आपातकालीन हवाई पट्टी पर लैंडिंग करेंगे।

सिरोही : 18500 की रिश्वत के साथ जावाल नगरपालिका अध्यक्ष को जालोर एसीबी ने पकड़ा

0
– निर्माण को लेकर एनओसी जारी करने के एवज में ली जा जा रही थी रिश्वत

सिरोही. जालोर एसीबी की टीम ने मंगलवार को सिरोही के जावाल में कार्यवाही करते 18500 रुपए की रिश्वत राशि के साथ नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम राणा को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि परिवादी से भवन निर्माण को लेकर एनओसी जारी करने के एवज में ली जा रही थी। एसीबी के एएसपी महावीर सिंह राणावत ने बताया कि जावाल निवासी भगनाराम उर्फ मालूजी पुत्र त्रिकम सुथार ने 06 सितंबर को परिवाद दिया। शिकायत के बाद उसी दिन एसीबी की टीम ने सत्यपान करते हुए मंगलवार को आरोपी पालिका अध्यक्ष विक्रम राणा के निवास अंबिका नगर जावाल से 18500 रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

6 माह पहले एनओसी के लिए आवेदन किया, 20 हजार मांगे थे

परिवादी का जावाल में प्लॉट आया हुआ है। उक्त प्लॉट पर निर्माण कार्य को लेकर छः माह विक्रम राणा से सम्पर्क किया गया। तो उन्होनें परिवादी से उसके प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिये अनापत्ति पत्र देने की एवज में 20,000 रुपये की मांग की। परिवादी द्वारा रिश्वत देने बाबत् मना करने पर विक्रम राणा द्वारा अनापत्ति प्रमाण जारी नही किया जाकर करीब पांच-छः माह से चक्कर कटवा रहा था। परिवादी मगनाराम द्वारा उप सरपंच नारायणलाल से सम्पर्क करने पर उसके द्वारा भी विक्रम राणा को एनओसी जारी करने का कहने के उपरान्त भी उसके द्वारा एनओसी नही जारी की गई। जिस पर दिनांक 06.09.2021 को परिवादी मगनाराम उर्फ मालूजी व सह परिवादी नारायणलाल द्वारा ब्यूरो कार्यालय जालोर में उक्त शिकायत प्रस्तुत की। जिस पर उसी रोज दौराने मांग सत्यापन विक्रम राणा द्वारा परिवादी मगनाराम व सह परिवादी नारायणलाल से परिवादी के प्लॉट पर निर्माण अनापत्ति पत्र जारी करने की एवज में 19,000 रूपये की रिश्वत की मांग की। मंगलवार को आरोपी विक्रम राणा चैयरमैन को 18,500 रूपये रिश्वत राशि प्राप्त कर उसके द्वारा 500 रूपये पुनः परिवादी मगनाराम को वापिस लौटाते हुए दस्तयाब किया गया। रिश्वती राशि आरोपी विक्रम राणा की लोअर की दांयी जेब में रखे हुए बरामद हुई।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

जालोर व सिरोही में तस्करी करवाने वाले एसपी हिम्मत अभिलाष टांक निलंबित

– सिरोही में शराब तस्करी के साथ-साथ जालोर में भी मादक पदार्थ की तस्करी करवा चुके हैं टांक
जयपुर. खाकी को दागदार करने वाले आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक को कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए निलंबित कर दिया हैं। आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक सिरोही में एसपी रहते हुए तस्करों से मिलकर शराब तस्करी करवाने का उन पर आरोप लगा था। मामले की पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करवाने के बाद पुष्टि होने व कुछ मामले में जांच चलने के चलते सोमवार को शासन उप सचिव अनुपम कायल ने आदेश जारी कर अजमेर के किशनगढ़ में स्थित पुलिस ट्रेंनिग सेंटर के प्रिंसीपल पद से निलंबित कर दिया हैं। अब उनका मुख्यालय महानिदेशक पुलिस कार्यालय जयपुर में रहेगा।
जालोर व सिरोही जिले में रह चुके हैं टांक
टांक जालोर व सिरोही जिले में भी एसपी रह चुके  हैं। उनका यहां पर दोनों कार्यकाल काफी विवादित रहे। टांक पर तस्करों से मिलीभगत के आरोप लगते रहे। सिरोही में शराब तस्करी की मिलीभगत का मामला सामने आया तो जांच हुई। जिसमें पुष्टि होने पर उनको अब निलंबित कर दिया। ये मूलत: पाली जिले के निवासी हैं।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

पायलट के जन्मदिवस पर सांचौर में शक्ति प्रदर्शन: युवा नेता ने एक ही दिन विधानसभा क्षेत्र में लगा दिए 8 हजार पौधे, आखिर क्या संकेत…!

– लंबे समय सक्रिय हैं युवा नेता गौरव सारण, सोमवार को हुए कार्यक्रम के बाद युवाओं में दिखें सबसे ताकतवर नेता 
सांचौर. 
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के 44 वें जन्मदिवस को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा हैं। सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कांग्रेस के युवा नेता गौरव सारण ने शक्ति प्रदर्शन दिखाकर युवा सभी नेताओं को एक बार बोना साबित कर दिया हैं। क्योंकि एक ही दिन में कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में सांचौर विधानसभा क्षेत्र में एक साथ 8 हजार पौधे लगाकर अपनी ताकत का अंदाज बता दिया। यह कार्यक्रम सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित हुए हैं। जिसमें  शहर के झेरडियावास, बी ढाणी, मेड़ा जागीर, प्रतापपुरा, बावरला, करावड़ी, सांगड़वा, डेडवा, मालवाड़ा, जाखल, बिछावाड़ी, सुथाना, पालड़ी, डभाल सहित  सांचौर व चितलवाना क्षेत्र में आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युथ सारण ने  कहा कि  युवाओ  में सचिन पायलट के  प्रति निष्ठा और उत्साह है। जिसकी बदौलत आज क्षेत्र में 8 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पायलट पार्टी के प्रति सदैव ईमानदारी व निष्ठावान होकर धरातल पर कार्य किया हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संकेत तो नहीं? 

गौरव सारण का युवाओं में काफी क्रेज हैं। प्रतापपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच रहने के साथ-साथ युथ कांग्रेस में भी पदों पर हर चुके हैं। लंबे समय से सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता दिखा रहे हैं। सोमवार को सांचौर व चितलवाना दोनों क्षेत्रों में बड़ा आयोजन करवाने के बाद अब क्षेत्रवासियों के मन  भी सारण की सक्रियता को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा हैं।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

चितलवाना : 22 किलो डोडा पोस्त बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

– अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी जब्त

चितलवाना. चितलवाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 22 किलो डोडा पोस्त बरामद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर चलाये जा रहे धरपकड़ एवं बरामदगी अभियान के तहत थानाधिकारी खम्माराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रभावी गश्त एवं नाकाबंदी के दौरान को सरहद हालीवाव में हालीवाव गांव से सुन्टाकुई जाने वाली निर्माणाधीन सड़क पर आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हालीवाव के पास मोड़ में नाकाबंदी कर आरोपी ढाको का तला भूणिया निवासी पुखराज पुत्र चैनाराम जाट व लक्ष्मण चौधरी पुत्र खेराजराम जाट को वाहन स्विफ्ट कार नम्बर दस्तयाब किया गया। आरोपियों के कब्जे से 22 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त स्विफट कार को जब्त किया जाकर आरोपी पुखराज व लक्ष्मण को गिरफ्तार किया।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

 

6 साल बाद ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव, प्रक्रिया हुई शुरू, 17 अक्टूबर को चुनाव

– पहले सदस्य अभियान चलाया जायेगा, उसके बाद होंगे चुनाव

जालोर. छह साल बाद जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनावों की घोषणा हो गई। अब अगले माह 17 अक्टूबर को एसोसिएशन के चुनाव होंगे। इसको लेकर ग्रेनाइट एसोसिएशन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जालोर जिले की सबसे बड़ी ग्रेनाइट मंडी में चुनावी हलचल भी अब काफी तेज है। विभिन्न पदों के दावेदार भी अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को एसोसिएशन भवन में चुनावी प्रक्रिया को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से राजेंद्र मेहता, धर्मेंद्र जैन, गणेश चौधरी, दिलीप शर्मा व चरण अग्रवाल को संयोजक नियुक्त किया गया। तत्पश्चात मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं ईमानदारी से संपूर्ण कराने की सभी सदस्यों ने शपथ ली। एवम विभिन्न चुनाव संबंधित समितियों का गठन किया गया।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

1 हजार के करीब हैं सदस्य

ग्रेनाइट एसोसिएशन के वर्तमान लालसिंह धानपुर अध्यक्ष हैं। एसोसिएशन के चुनाव 6 वर्ष पहले अगस्त 2015 के दौरान हुए थे। इसमें करीब 1 हजार से अधिक व्यापारी सदस्य हैं।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

सांचौर : नाबालिग बोली ना ही मेरा ऑडियो ना मेरे साथ ऐसी कोई घटना हुई

– जवान बेटे के अंतिम संस्कार में भी नहीं आया पिता, अभी भी फरार

सांचौर. दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक नाबालिग व बुआ के ऑडियो मामले को लेकर सांचौर पुलिस ने रविवार को दूसरे दिन भी नाबालिग के बयान लिए। पुलिस के बयानों में दूसरे दिन भी नाबालिग अपनी आवाज होने से इनकार रहती रही। अब पुलिस ने ऑडियो की जांच करेगी। इधर, ऑडियो वायरल होने के बाद घर से लापता पिता का रविवार को भी कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने अब उसकी भी तलाश कर रही है। जवान बेटे की खुदकुशी के बावजूद पिता न शव लेने आया न अंतिम संस्कार में। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ऑडियो सामने आने के बाद नाबालिग का पिता घर से लापता हो गया था। अंतिम बार शुक्रवार शाम को 4 बजे तक उनका फोन भी शुरू था, उसके बाद पिता कहां पर हैं, उसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

यह था मामला : 32.21 मिनट के ऑडियो में दुष्कर्म की बात कह रही है बेटी

वायरल ऑडियो में एक लड़की बुआ से बात कर रही है, जिसमें वो पिता द्वारा उसके साथ गलत काम करने के बारे में बता रही है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद से नाबालिग का पिता लापता है, जबकि भाई ने सांचौर क्षेत्र से गुजरने वाली नर्मदा मुख्य कैनाल में कूदकर शुक्रवार शाम को आत्महत्या कर ली। इस सारे घटनाक्रम को ऑडियो से जोड़ा जा रहा है।

नाबालिग इनकार कर रही : नाबालिग ने दूसरे दिन भी खुद का ऑडियो होने से इनकार किया है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। नाबालिग का पिता भी अभी तक फरार है, उनका भी पता लगाया जा रहा है। – प्रवीण कुमार, थानाधिकारी सांचौर

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

 

देश की पहली आपात हवाई पट्टी जालोर में…3 किमी लंबी हवाई पट्टी पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, 9 को वायुसेना करेंगी तीन घंटे अभ्यास, गडकरी व राजनाथसिंह के आने का भी प्रोगाम

0
– पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर उतरेंगे हमारे लड़ाकू विमान, एनएचएआई ने भारतमाला हाइवे पर आपात स्थिति में वायुसेना के लिए बनाई पट्टी

जालोर. देश की पहली आपातकालीन हवाई पट्टी पर जालोर में बनकर तैयार हो गई हैं। यह पट्टी
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने हाइवे पर बनी हैं। जालोर-बाड़मेर जिले की सीमा पर चितलवाना उपखंड क्षेत्र के अगड़ावा व सेसावा सरहद में यह हवाई पट्टी बनी हैं। अब इस पट्टी पर 9 सितंबर को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने के लिए करीब आधा दर्जन फाइटर प्लेन भी करीब तीन घंटे तक अभ्यास करेंगे। देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से भारत-पाक बॉर्डर पर आपातकालीन हवाई का लोकार्पण करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथसिंह व सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 9 सितंबर लगभग आने का संभावित दौरा बताया जा रहा हैं। जिसका लोकार्पण करने के लिए देश के दो केंद्रीय मंत्री पहली बार सीधे हाइवे की इस आपातकालीन हवाई पट्टी पर ही उतरेंगे।

डाउनलोड करें मेरा जालोर न्यूज़ ऐप, जानें हर ताजा खबर सबसे पहलें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

यह हैं हवाई पट्टी : 32.95 करोड़ में बनकर तैयार, कई सुविधाओं से लैंस

भारतमाला परियोजना के तहत चितलवाना में बने एनएच-925 के निर्माण के दौरान 3 किमी. लंबी हवाई पट्टी अगड़ावा व सेसावा गांव में बनाई गई हंै। इसका काम लगभग पूरा हो चुका हंै। 9 सितंबर को हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन दौड़ते हुए नजर आएंगे। बाड़मेर के गांधव (बाखासर) में भारत माला हाइवे एनएच-925 पर बनी आपातकालीन हवाई पट्टी 3 किमी लंबी और 33 मीटर चौड़ी है। इस हवाई पट्टी को बनाने में 32.95 करोड़ रुपए लागत आई। भारत-पाक तारबंदी बॉर्डर से महज 40 किमी. दूरी पर यह हवाई पट्टी बनाई गई हैं। हवाई पट्टी के दोनों सिरों पर 40 गुणा 180 मीटर की दो पार्किंग भी बनाई गई है, ताकि फाइटर प्लेन को पार्किंग में रखा जा सके। इसके अलावा 25 गुणा 65 मीटर आकार की एटीसी प्लिंथ का डबल मंजिला एटीसी केबिन के साथ निर्माण किया गया है, जो पूरी तरह से वॉश रूम सुविधायुक्त है। हवाई पट्टी के सहारे से 3.5 किमी. लंबी 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड़ भी बनाई गई है।

डाउनलोड करें मेरा जालोर न्यूज़ ऐप, जानें हर ताजा खबर सबसे पहलें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

इस भारतमाला परियोजना पर बनी हैं पट्टी

बॉर्डर इलाके में गांधव से साता, बाखासर, गागरिया तक एनएच-925 और 925ए का निर्माण करवाया गया है। ये हाइवे 2019 में ही पूरा हो गया था। भारत माला प्रोजेक्ट के इन दोनों हाईवे पर करीब 962 करोड़ रुपए खर्च किए गए हंै। भारतीय वायुसेना के लिए फाइटर प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग के लिए एनएचएआई की ओर से गांधव के पास 3 किमी लंबी हवाई पट्टी का निर्माण करवाया गया है। भारत-पाक बॉर्डर पर सामरिक व आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से देश की यह महत्वपूर्ण परियोजना है। इसका निर्माण भारतीय सेना को मजबूत करने व सैन्य सुविधाओं का सुगमता से उपलब्ध करवाने के लिए करवाया गया है। भारत माला योजना के तहत पाक से जुड़े गांवों में एनएचएआई की ओर से सडक़ बनाई गई है।

डाउनलोड करें मेरा जालोर न्यूज़ ऐप, जानें हर ताजा खबर सबसे पहलें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

 

सांचौर : ऑडियो वायरल – नाबालिग बोल रही बाप गलत कर रहा हैं…

0

– सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जाँच मे

सांचौर. ऑडियो वायरल  क्षेत्र में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इससे न सिर्फ 14 साल की बेटी को दरिंदगी झेलनी पड़ी बल्कि उसके 21 साल के भाई भी आहत होकर जान दे दी। आठवीं में पढ़ने वाली पीड़ित और उसकी बुआ के बीच वायरल ऑडियो से मामले का खुलासा हुआ है। ऑडियो सामने आने के बाद पिता की करतूत से आहत भाई ने शुक्रवार को अगार सरहद में नर्मदा नहर में कूदकर जान दे दी, जिसका शव शनिवार को निकाला गया। ऑडियो में पीड़िता बुआ को बता रही है कि उसके पिता ने किस तरह उसके साथ गलत काम किया। यही नहीं वह यह भी कह रही है कि इस बात से मां भी वाकिफ है, लेकिन उसने चुप्पी साधे रखी। ऑडियो और फिर बेटे की खुदकुशी के बाद से आरोपी पिता फरार है। पुलिस ने पीड़िता से बात भी की है, लेकिन देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ। ऑडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने समय से गलत काम हो रहा था। इधर, शनिवार सुबह पुलिस व गोताखोरों ने पीड़िता के भाई का शव निकालने के बाद मोर्चरी में रखवाया। यहां बाकी परिजन शव लेने के लिए पहुंचे, लेकिन पिता नदारद था।

बुआ से रोते हुए कह रही- बाप मेरे पास बिस्तर लगाकर सोता था, मां ने कभी कुछ नहीं कहा

ऑडियो में पिता की करतूत के साथ-साथ वह मां की चुप्पी पर भी सवाल उठा रही है। बुआ को कह रही है कि परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। माता-पिता मेरे सामने गलत हरकतें करते हैं। बाप मेरे पास बिस्तर लगाकर सो रहा है, लेकिन मां कभी कुछ नहीं कहा।

ऑडियो में पीड़िता इस तरह बाप की करतूतों का दर्द बता रही…

बुआ : आप चितलवाना गए थे, वहां अंधेरा हो गया था, रात नहीं रहे?
नाबालिग : पापा ने मना किया था, वहां नहीं रहना। हाडेचा से होते हुए घर आ गए। फिर पापा ने कहा कि मेरा फोन गुम हो गया, फोन लेने गए थे।
बुआ : फोन कहां गुम हुआ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

नाबालिग : फोन माखुपुरा गुम हो गया। फिर वहां गए थे, गाड़ी में तेल खत्म हो गया।
बुआ :फिर क्या हुआ? धाईं बोल रही थी बच्ची के पता नहीं क्या हुआ।
नाबालिग : फिर तो आपको पता चल गया होगा…
बुआ : पता चल गया… बाप अब ऐसी हरकत पर आ गया।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

नाबालिग : बाप होकर ऐसा कर रहे हैं, अब कहां जाऊं।
बुआ : कहां लेकर गया था, बाप को शर्म नहीं आई?
नाबालिग : माेखुपुरा ले जाकर…., क्या शर्म आए उसको।

बुआ : तू कुछ नहीं बोली उनको नाबालिग: क्या बोलूं उनको, रोज कर रहा है।
बुआ : बेटी की इज्जत लेकर (गाली देते हुए), को शर्म नहीं आई
नाबालिग : मैं क्या कहूं। बुआ : जहर खाकर मर क्यों नहीं रहा है, फिर क्या हुआ।
नाबालिग : क्या करूं फिर घर लेकर गया। बुआ आप किसी को कहना मत, इज्जत खराब होगी। बुआ : मैं तो नहीं कहूंगी, लेकिन फिर ये ऐसा करेगा।
नाबालिग : कर रहा है, पर अब मैं क्या करूं।

नाबालिग ने इनकार किया, आज फिर पूछताछ करेंगे…
ऑडियो वायरल होने के बाद उनके घर पर पहुंचे। महिला पुलिसकर्मियों ने नाबालिग से पूछताछ की थी। नाबालिग ने ऐसी कोई घटना होने से इनकार किया है। रविवार को फिर जाकर पूछताछ करेंगे। नाबालिग का पिता घर पर नहीं था। दादा से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना हुई होगी तो रिपोर्ट देंगे। -प्रवीण कुमार, थानाधिकारी, सांचौर

लेटेस्ट न्यूज पाने डाऊनलोड करें मेरा जालोर न्यूज़ ऐप… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

जालोर : एएसपी निवास के आगे महिला का शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस ने जबरदस्ती उठाया

0
– झाब के पमाणा में महिला पर हुआ था हमला, सातवें दिन हुई मौत

जालोर. झाब के पमाणा में महिला पर हमला कर घायल करने के सातवें दिन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में महिला में दम तोड़ दिया। जिसके बाद सोमवार देर शाम को परजिन शव लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित एएसपी निवास के आगे पहुँच गए। यहां पर परिजनों ने शव को एएसपी डॉ अनुकृति उज्जैनिया के निवास के आगे रखकर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचा पुलिस जाब्ते ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए जबरदस्ती उठा दिया। वहीं शव को उठाकर एंबुलेंस में रख दिया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को भी जबरदस्ती उठाकर पुलिस की गाड़ी में बिठा कर अस्पताल लेकर चले गए। वहां से शव को गाँव के लिए रवाना किया।

यह था मामला : 24 अगस्त की रात्रि को हमला, 7वे दिन मौत

*इंस्टॉल करें मेरा जालोर ऐप* और पाए जालोर की ताजा खबरें मुफ्त – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

जानकारी के अनुसार पमाणा निवासी मुंगी देवी के फोन पर 24 अगस्त की रात्रि को एक फोन आया। जिसमें बताया कि कान में से कीड़ा निकालने के लिए सड़क पर बुलाया गया। महिला सड़क पर चली गई।जहां बदमाशों ने महिला पर हमला कर अधमरा कर दिया। 25 अगस्त की सुबह को महिला सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिली। परिजन भीनमाल लेकर गए वहां से जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार देर रात्रि को महिला की मौत हो गई।

भाई की पत्नी के 2 हत्यारे भाईयों को बागोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

– 3 दिन पहले भाई को गंभीर घायल किया, पत्नी की हत्या

बागोड़ा.

पुलिस थाना क्षेत्र के तिलोड़ा में भाई की पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 2 जनों को गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार बागोड़ा थाने में 25 अगस्त को हत्या का मामला दर्ज हुआ था। थानाधिकारी छत्तरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तिलोडा में हुई एक महिला की हत्या एवं पति के साथ मारपीट के संबंध में मुख्य आरोपी तिलोड़ा निवासी सांवलाराम पुत्र कपूराराम जाति माली व गवराराम पुत्र कपूराराम माली को घटना के महज तीन दिन की अवधि के भीतर दिनांक 28 अगस्त को प्रकरण में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह था मामला

बागोड़ा थाना क्षेत्र के तिलोड़ा में 25 अगस्त की रात एक रहवासी घर पर हमला कर महिला की हत्या कर दी। हत्या पति के दो भाइयों, बहन समेत 5 लाेगाें ने मिलकर की। पुलिस ने मृतक महिला के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तिलोड़ा निवासी दरगाराम पुत्र कपूराराम माली ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि रात को तिलोड़ा निवासी सगाभाई गवराराम पुत्र कपूराराम, सांवलाराम पुत्र कपूराराम, बहन सीता देवी, थानाराम पुत्र बगदाराम माली निवासी तिलोड़ा व भीमाराम पुत्र रामाजी वागरी निवासी तिलोड़ा ने मिलकर उसके मकान पर हमला कर दिया। इस दौरान ट्रैक्टर लोडर से उसकी पत्नी प्रकाश देवी उर्फ फाउड़ी के टक्कर मारी व लोडर के नीचे दबा कर हत्या कर दी। बीच-बचाव के दौरान दरगाराम के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई।

सांचौर : दुकान लाईट डेकोरेशन की, बेच रहा था स्मैक, गिरफ्तार

– सांचौर पुलिस व डीएसटी टीम ने की कार्यवाही

सांचौर.सांचौर शहर में जिला स्पेशल टीम व सांचौर पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए डेढ़ ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर जिला विशेष टीम (डी.एस.टी.) एवं पुलिस थाना सांचोर की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कस्बा सांचोर में सुरेश टेन्ट एवं लाईट डेकोरेशन नामक दुकान पर दबिश दी। दुकान में आरोपी लोलों की ढाणी सांचौर निवासी सुनिल कुमार पुत्र मोहनलाल, जाति विश्नोई को दस्तयाब कर नियमानुसार तलाशी ली गई। उसके कब्जे से विनिर्मित अवैध मादक पदार्थ कुल 1.52 ग्राम स्मैक जब्त की जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध एन.डी. पी. एस. एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

जालोर : शादी करने में असफल हुए तो प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

0

जालोर.आहोर क्षेत्र के रायथल में एक प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगा दिया। घटना सोमवार शाम की है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे दोनों घर से बिना बताए निकले थे। काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। कोई जानकारी नहीं मिली। शाम को गांव से 3 किमी दूर जंगल में सुनसान जगह पर एक पेड़ से फंदे पर दोनों के शव लटके मिले। सूचना पर नोसरा थानाधिकारी शिवराजसिंह मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतारकर आहोर अस्पताल लाया गया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम हुआ और शव परिजनों को सौंपा गया।

प्रेमी पड़ोसी थे दोनों, महिला की शादी भी हो चुकी

जानकारी के मुताबिक, रायथल गांव निवासी पपिया उर्फ पप्पाराम (22) पुत्र बाबूराम भील तथा उसके पड़ोस में रहने वाली जनता देवी (28) पत्नी नेमाराम भील दोनों सोमवार सुबह करीब 10 बजे घर से बिना बताए निकल गए थे। रेगिस्तानी इलाके में मवेशी चराने गए एक व्यक्ति ने देर शाम दोनों के शव पेड़ पर लटकते देखे तो ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और नोसरा पुलिस को सूचना दी। पप्पाराम व जनता दोनों एक ही जाति के थे। जनता शादीशुदा थी। पप्पाराम और जनता का पति खेती का काम करते थे। जनता गृहिणी थी। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला के विवाहित होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में दोनों ने साथ मरने का फैसला किया।

भीनमाल शहर में घूम रहा था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने पकड़ा तो गाड़ी में मिले 7 लाख रुपए

0

भीनमाल पुलिस ने की कार्यवाही, स्कार्पियो भी जब्त

भीनमाल.

भीनमाल पुलिस ने शनिवार रात्रि को शहर में संदिग्ध हालात में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में प्रभावी रात्रिकालीन गश्त कर अपराधियों के विरूद्ध कार्यर्वाही को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत डीएसपी शंकरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर के नेतृत्व में रात्रिकालीन गश्त के दौरान अंबेडकर सर्किल पर एक स्कोर्पिया को रुकवाकर रात्रि के 01.00 बजे संदिग्ध हालात में घूमता पाये जाने पर पुलिस जाब्ता द्वारा वाहन चालक को रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो चालक नरपत सिंह संतोष जनक जवाब नहीं देकर पुलिस जाब्ता से उलझने लगा। जिस पर पुलिस ने सायला क्षेत्र के पाथेड़ी निवासी नरपतसिंह पुत्र हडमत सिंह पुरोहित को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर वाहन स्कोर्पियो की तलाशी ली गई तो वाहन में 6 लाख 91 हजार रुपए की राशि मिली। जिस पर गैरसायल नरपतसिंह द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर राशि को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया जाकर वाहन स्कोर्पियो को एमवी एक्ट में जब्त किया गया। गैरसायल नरपत सिंह पुलिस थाना सायला का हिस्ट्रीशीटर है। राशि के सम्बध में पूछताछ की जा रही है।

जालोर में कलयुगी मां ने जन्म के कुछ मिनटों बाद नवजात को झाड़ियों में फेंका

– धवला लेटा मार्ग के किनारें फेंका, ग्रामीणों ने देखा तो बची जान

जालोर.कलयुगी मां जालोर शहर से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित शनिवार सुबह 8 बजे धवला-लेटा मार्ग पर ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं। यहाँ एक कलयुगी निर्दयी मां ने नवजात बच्ची को जन्म के कुछ ही मिनटों बाद मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया। हालांकि इस सड़क से गुजर रहे लोगों ने नवजात को रोते हुए सुनकर दौड़ते हुए पास गए। नवजात बच्ची को देखकर तत्काल 108 व कोतवाली पुलिस को सूचना दी। चिकित्सा विभाग की 108 ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को मातृ शिशु अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बनी हुई हैं। बच्ची का वजन भी 2 किलो से अधिक होने की वजह से पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

कलयुगी मां बाल कल्याण समिति पहुंची अस्पताल, ली जानकारी

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह शंखवाली और सदस्य रमेशकुमार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश चौधरी से नवजात के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह पर नवजात को एकदम स्वस्थ होने तक अस्पताल में ही भर्ती रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ एनएम परमार, विरमाराम राणा, बाल अधिकारिता विभाग के दिलीप मेवाड़ा और आशु सिंह शेखावत समेत अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

जालोर :पतियों को खो चुकी महिलाएं रातभर रोती रही, बोली: ठेेकेदार ने चाय पीने के लिए बाहर नहीं आने दिया, इसलिए आंखों के सामने 5 जनों की मौत हो गई

– जालोर शहर से 5 किमी दूर भागली सरहद में हुआ हादसा, बांरा के 3 व जालोर के 2 जनों की हुई मौत

जालोर. जालोर शहर से करीब 5 किमी दूर भागली सिंधलान सरहद में निर्माणाधीन ग्रेनाइट फैक्ट्री का हौद खोदते समय दीवार व मिट्टी ढह गई। इसके नीचे दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें चार मजदूर और एक मजदूर की 3 वर्षीय मासूम बच्ची भी है। मृतकों में 3 बारां और 2 जालोर जिले के हैं। हादसा शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने करीब 5 फीट मिट्टी के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, तब तक सभी मजूदरों की मौत हो चुकी थी। करीब 10 मजदूर हौद खोदने का कार्य कर रहे थे। शाम के समय चाय पीने के लिए बैठे ही थे, तभी अचानक हौद के एक किनारे से दीवार व मिट्टी ढहने से 5 लोग उसके नीचे दब गए। करीब 20 मिनट तक मिट्टी के नीचे दबे रहने से सभी की मौत हो गई।

इन पांच जनों की हुई मौत
IMG 20210821 103523 जालोर :पतियों को खो चुकी महिलाएं रातभर रोती रही, बोली: ठेेकेदार ने चाय पीने के लिए बाहर नहीं आने दिया, इसलिए आंखों के सामने 5 जनों की मौत हो गई jalore news

मृतकों में 3 बांरा जिले एवं 2 जालोर के ही हैं। हादसे में बांरा जिले के साहाबाद थाना क्षेत्र के खरौली निवासी सुरमसिंह (27) पुत्र नंदलाल आदीवासी, उनकी बेटी अनुष्का(03), बांरा जिले के साहाबाद के बीलखेड़ा निवासी जानकीलाल(26) पुत्र तेजाराम आदीवासी, जालोर के धवला रोड काकरी ढाणी निवासी विक्रम कुमार (22) पुत्र हीराराम भील व रेवत निवासी दिनेश कुमार (21) पुत्र लूंकाराम भील की मौत हो गई।

रातभर अस्पताल में रोती रही महिलाएं

हादसे में अपना पति और बच्ची गंवा देने वाली कमलेश और एक महिला मजदूर ममता रातभर अस्पताल में रोती रही। हालांकि महिला पुलिसकर्मी बार-बार महिलाओं को शांत कर रही थी, लेकिन दोनों महिलाएं अपने पति को खोने का गम नहीं भूल पा रही थी। रोते हुए महिलाएं ठेकेदार व मालिक पर लापरवाही का आरोप भी लगा रही थी। महिलाओं ने बताया कि चाय आई तब हमने कहा था कि बाहर आकर पी लेते हैं तो ठेकेदार मुकेश ने यह कहकर मना कर दिया कि बाहर आए तो टाइम खराब होगा।

गनीमत रही कि 5 मजदूर हौद के दूसरे किनारे पर 10 फीट दूर चाय पी रहे थे, इसलिए बच गए

शाम 4.30 बजे हादसे के दौरान हौद के भीतर 9 मजदूर थे। जब चाय आई तो इनमें से पांच मजदूर हौद में करीब 10 फीट दूर बैठक कर चाय पीने लगे। इस दौरान एक किनारे से मिट्टी ढहने से चारों मजदूर और बच्ची दब गए।

इन दो लापरवाहियों ने ली पांचों की जान
1. इंतजाम नहीं थे: फैक्ट्री सीकर निवासी भंवरलाल शर्मा की है। खुदाई के दौरान कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए हुए थे। रेवत निवासी मृतक दिनेश के भाई सुजाराम पुत्र लूंकाराम भील ने भी फैक्ट्री मालिक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया है।
2. देरी से रेस्क्यू: घटना के बाद बाकी मजदूरों के चिल्लाने पर आसपास की ग्रेनाइट फैक्ट्री के लोग पहुंचे और जेसीबी की मदद से बाहर निकालने को लेकर रेस्क्यू शुरू किया। करीब 20 मिनट दबे रहने से सभी जनों की मौके पर मौत हो गई। अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।

जालोर : 3 माह पहले गैंगरेप की पीड़िता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
– झाब थाना क्षेत्र का मामला

जालोर.झाब थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग बालिका ने बुधवार शाम को घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के साथ 3 माह पहले गैंगरेप की वारदात हुई थी। बालिका के आत्महत्या की सूचना पर झाब पुलिस व डीएसपी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुँचकर शव को झाब मोर्चरी में रखवाया। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया।

25 मई को नाबालिग के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म

झाब थाना क्षेत्र के जैलातरा में 25 मई को घर से दवाई लेने जा रही नाबालिग बालिका का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

सांचौर के करड़ा चार रास्ता पर कार्यवाही, 26 कार्टन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

– सांचौर पुलिस ने की कार्यवाही, कार भी जब्त

सांचौर.सांचौर शहर के करड़ा चार रास्ता पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बरामद कर कार जब्त की। पुलिस के अनुसार रविवार दिन को एक कार आई , जिसपर पुलिस ने रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में अवैध शराब मिली पुलिस में आरोपी चितलवाना निवासी राजेश कुमार पुत्र बाबूलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। कार में 26 कार्टन व 3 कट्टो में 226 बोतलें व 254 अंधे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

झलकियां : जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, 69 जनों का हुआ सम्मान

– संभाग स्तर पर सम्मानित होने वालें 8 जनों का भी हुआ सम्मान 

जालोर. जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड गाईडलाइस के अनुरूप सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में परेड कमांडर शक्तिदान के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, होमगाड्र्स व मेघवाल समाज छात्रावास की टुकडिय़ों ने भाग लिया। पुलिस दल के कमांडर विशाल कुमार व शेरु खां, होमगार्डस के कमांडर नरेन्द्र बामणिया व मेघवाल समाज छात्रावास के कमांडर वागाराम मेघवाल थे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय कुमार वासु न राज्यपाल के संदेश को पढक़र सुनाया। राज्य में संचालित विकास योजनाओं एवं प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया। समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने देश के महापुरूषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते उनके पद चिन्हों पर चलने के संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने समारोह में नागरिकों को स्वाधीनता दिवस की बधाईयां देते हुए। कोरोना महामारी में जिले के नागरिको के द्वारा जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के लिए जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।  नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों ने स्टेडियम में गैर नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थानी नृत्य कला का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया और सभी का मन मोह लिया। प्रशिक्षक रानी सैन के दिशा-निर्देशन में व सुनिता व प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं के आत्मरक्षा सम्बन्धित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।वहीं अध्यापिका निशा कु_ी के निर्देशन में बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
यह रहे मौजूद 
समारोह में नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उप सभापति अंबालाल व्यास, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, एएसपी श्यामसिंह, एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, एसडीएम चंपालाल जीनगर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, एडवोकेट नैनसिंह राजपुरोहित समेत मौजूद रहे।
2 झलकियां : जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, 69 जनों का हुआ सम्मान jalore news
3 झलकियां : जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, 69 जनों का हुआ सम्मान jalore news
4 झलकियां : जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, 69 जनों का हुआ सम्मान jalore news
7 झलकियां : जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, 69 जनों का हुआ सम्मान jalore news
6 झलकियां : जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, 69 जनों का हुआ सम्मान jalore news
5 झलकियां : जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, 69 जनों का हुआ सम्मान jalore news

भीनमाल में 220 केवी ग्रिड में ब्लास्ट, भीनमाल, रानीवाड़ा, बागोड़ा, सांकड़ क्षेत्र में बिजली हुई गुल

– देररात्रि तक वापिस शुरू होने की संभावना, फायर बिग्रेड से बुझाई आग

भीनमाल. शहर के रानीवाड़ा रोड पर स्थित 220 केवी ग्रिड में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से भीनमाल शहर व ग्रामीण क्षेत्र, रानीवाड़ा, बागोड़ा व सांकड़ क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। जानकारी के अनुसार रात्रि भीनमाल शहर के रानीवाड़ा रोड़ पर स्थित 220 केवी विद्युत ग्रिड में तेज धमाके साथ ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के साथ आग लग गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू किया। सूचना पर डिस्कॉम के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं एवं बिजली को वापिस बहाल करने की कोशिश की जा रही हैं। डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार इस बार क्षेत्र में बारिश औसत से कम होने से खेतों में खड़ी खरीफ की फसल जलने लगी है। किसानों ने ट्यूबवेल शुरू कर दिए हैं ऐसे में बिजली का ओवरलोड बढऩे के कारण इसमें ब्लास्ट हो गया। अब रिजर्व में लगा ट्रांसफार्मर शुरू करने के प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार उनके पास रिजर्व में लगा ट्रांसफार्मर शुरू करेंगे।

पहले भीनमाल शहर में शुरू होगी सप्लाई

सबसे पहले भीनमाल शहर में बिजली को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा हैं। भीनमाल शहर में बिजली शुरू होने के बाद आसपास के क्षेत्रों में इसकी सप्लाई शुरू होगी।

स्वाधीनता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 69 व्यक्ति होंगे सम्मानित

0
जालोर.
जिले में 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 69 व्यक्तियों को मुख्य समारोह स्थल पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 69 व्यक्तियों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में राष्ट्रीय स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में रजत व राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर हिमानी पुत्री दिनेश वैष्णव एवं विहानराज सक्सेना पुत्र अवनिश सक्सेना, बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी मृदुला शेखावत, आहोर विकास अधिकारी विशाल सीपा, रामसीन के नायब तहसीलदार मेहराराम,  आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक रेस्क्यू का सराहनीय कार्य करने पर मेडा पुरोहितान ग्राम के समाजसेवी माधाराम पुत्र प्रतापाराम, आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक राधेश्याम वैष्णव, जालोर के कृषि अधिकारी फूलाराम मेघवाल, नर्मदा नहर परियोजना संाचौर के अति. मुख्य अभियंता जितेन्द्र मेनारिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मिश्रीमल जांगिड, जसवंतपुरा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीपसिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचौर के चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला चिकित्सालय जालोर के चिकित्साधिकारी (मेडिसिन) डॉ. विजय कुमार मीणा, आयुर्वेद चिकित्सालय भीनमाल के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. भरत कुमार सुथार व पशु चिकित्सालय सेवडी के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बाबूलाल को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्यो के लिए राउमावि बादनवाडी की प्रधानाचार्य लीला चौहान, राउप्रावि रामदेव कॉलोनी जालोर के प्रधानाध्यापक मोहनलाल परमार, जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) रमेश वर्मा, पंचायत समिति भीनमाल के सहायक अभियंता (मनरेगा) रमेश कुमार शर्मा, जसवंतपुरा पं.स. के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, सायला पं.स. के सहायक विकास अधिकारी दलाराम घांची, राउप्रावि अस्पताल रोड भीनमाल के अध्यापक बीएलओ शंकरलाल, राउमावि किलवा (सांचौर) के वरिष्ठ अध्यापक हनुमानाराम सैन, राप्रावि कलबियों का गोलिया भडवल के  बीएलओ अम्बाराम राणुआ, सांथू के पीईईओ परबतसिंह दहिया, रामावि कोराणा के अध्यापक अमरसिंह, राउमावि जालोर के व्याख्याता चम्पालाल खत्री, राउमावि बूगांव के व्याख्याता रगा राम भील, राउमावि जालोर के व्याख्याता नाहिद अली सैयद, राउप्रावि रणछोड नगर के अध्यापक कपिल मुद्गल, माण्डलवा के भू-अभिलेख निरीक्षक तेजाराम बालोत, जालोर के सहायक कोषाधिकारी संदीप प्रकाश दवे, समेकित बाल विकास सेवाएं जालोर के कनिष्ठ लेखाकार रामस्वरूप, राउमावि शहरी जालोर के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जयनारायण परिहार, तहसील जालोर के वरिष्ठ भरतसिंह भाटी, रा.रा.प.प.नि. जालोर के वरिष्ठ सहायक पारस राजपुरोहित, कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बागोडा के कनिष्ठ सहायक अशोक कुमार, नगरपालिका सांचौर के कनिष्ठ सहायक बुद्धाराम, नगरपालिका भीनमाल के कनिष्ठ सहायक रमेशचन्द्र रोहिण, सूचना प्रौ़द्योगिकी और संचार विभाग जालोर के कनिष्ठ सहायक आकाश सैनी, कोषालय जालोर के कनिष्ठ सहायक मातादीन मीणा को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र सांचौर के कनिष्ठ सहायक विक्रम कुमार, उपखण्ड कार्यालय रानीवाडा के कनिष्ठ सहायक हंसाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के कनिष्ठ सहायक चेनाराम खाण्डोटिया, सहायक उप रजिस्ट्रार कार्यालय जालोर के कनिष्ठ सहायक मदनलाल माली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक कुलदीप राठौड, मेडा जागीर (सांचौर) के पटवारी दिपाराम प्रजापत, जिला चिकित्सालय जालोर के नर्स श्रेणी प्रथम ईश्वरलाल नागर व नर्स श्रेणी द्वितीय विनोद वैष्णव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितलवाना की एएनएम श्रीमती ध्रोपदी देवी, आंगनवाडी सांचौर की आशा सहयोगिनी पीना पुरोहित, समेकित बालिका सेवाएं जालोर की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रामबाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजीकावास की महिला स्वा. दर्शिका श्रीमती निता रानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र हरियाली की महिला स्वा. कार्यकर्ता श्रीमती रतन कुमारी, उपखण्ड कार्यालय जालोर के जमादार धन्नाराम घांची, नगरपालिका सांचौर के सफाई कर्मचारी पुखराज, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) कार्यालय जालोर के सहायक कर्मचारी दिलीप कुमार, नगरपालिका भीनमाल के फायरमैन ओमप्रकाश विश्नोई, व्यापार मण्डल जालोर के उपाध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल, समाजसेवी आरवा (चितलवाना) निवासी मोहनलाल कडवासरा पुत्र भारमलराम विश्नोई, सामाजिक कार्यकर्ता जालोर निवासी महेन्द्र कुमार गहलोत पुत्र रामारामजी, अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष तरूण सोलंकी, एजुकेट गल्र्स (एनजीओ) जालोर की ललिता परिहार, आर.डी. फाउण्डेशन भीनमाल, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, अन्नपूर्णा मानव सेवा समूह भीनमाल के अध्यक्ष जयंतिलाल जीनगर, कोरोना प्रबंधन व स्वच्छ भारत अभियान में उतम कार्य करने पर कार्मिक नारायण पुत्र सुकनाजी एवं स्वर्णकार गौसेवा समिति सांचौर के श्रवण कुमार सोनी को सम्मानित किया जायेगा।

जालोर में मिसकॉल वाली ब्लैकमेलर : व्यापारियों को डरा धमकाकर वसूली करती, पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म का केस, गिरफ्तार

0

पति को छोड़ा, भीनमाल में हर दो माह में बदल देती घर, अब गिरफ्तार

भीनमाल व्यापारी के मोबाइल पर मिस कॉल करके बात शुरू कर फिर उसको दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाली महिला को भीनमाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस महिला ने तीन मामले भी दुष्कर्म के झूठे दर्ज करवा दिए । कुछ दिन पहले भीनमाल थाने में महिला ने एक व्यापारी पर मामला दर्ज करवा दिया।

इस व्यापारी ने भी गलत तरीके से फंसाने की पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। जांच में महिला द्वारा हनी ट्रैप में फंसाने की बात सामने आने पर आरोपी महिला मूलत: रानीवाडा तहसील के बिलड़ निवासी गीता हीरागर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश करने पर जेल भेज दिया।

पुलिस केस का डर : जसवंतपुरा व भीनमाल में तीन मामले दर्ज करवाए, तीनों झूठे
महिला ने व्यापरियों को अपनी बातों में उलझा कर पैसे नही देने पर दुष्कर्म जैसे तीन झूठे मामले दर्ज करवा दिए। इस बार एक व्यापारी ने महिला के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। जानकारी में सामने आया है कि अब तक करीबन आधा दर्जन व्यापारियों को अपने जाल में फंसाया है और लोक लाज के डर से रुपए भी देने की बात सामने आई है। महिला ने पूर्व में पुलिस थाना जसवन्तपुरा में 10 जुलाई 2020 एंव पुलिस थाना भीनमाल में 30 नवंबर 2020 को बलात्कार के झूठे मुकदमे दर्ज करवाए थे जो सभी झूठे पाए गए।

ऐसे हुआ खुलासा
जुंजाणी रोड पर एक किराणा व्यापारी से कुछ दिन पहले महिला का उसके मोबाइल पर मिस कॉल आया। व्यापारी ने वापस फोन किया तो बताया कि उसे दुकान पर साफ-सफाई का कार्य करने के लिए रहना हं। व्यापारी ने मुनीम होने का हवाला देते हुए उस महिला को मना कर दिया। महिला ने फिर कुछ दिन बाद उसके मोबाइल पर कॉल किया और आरोप जड़ दिया जब वह उसकी दुकान पर किराना का सामान लेने आई थी तब उसके साथ दुकान के अंदर आपने दुष्कर्म किया।

अगर दो लाख रुपए नहीं दिए तो पुलिस थाने में मामला दर्ज होगा। इसके बाद महिला ने व्यापारी के खिलाफ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। व्यापारी ने भी इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया, जिस पर पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल ने मामले की जांच की तो मामला झूठा पाया गया।

ऐसे फंसाती थी : मिस कॉल कर बात शुरू करती, फिर करने लगती वसूली
महिला ससुराल करड़ा में है। बताया जा रहा है कि महिला ने कुछ वर्ष पहले ही अपने पति को छोड़ दिया था। इसके बाद भीनमाल में मकान किराए पर लेकर रहती थीं। दो महीने तक रहने के बाद जब उसके घर पर लोगों की आवाजाही शुरू होती थी, तो आसपास के लोग मकान खाली करवा देते थे। जिसके बाद वह किसी अन्य कॉलोनी में मकान किराए पर लेकर रहने लगती थी। महिला सबसे पहले ऐसे व्यापारियों को अपने जाल में फंसाती हैं जो लोक लाज से डरकर रुपए भी दे सकें। मिस कॉल करने के बाद जब संबंधित व्यक्ति वापस कॉल करता है तो अपने जाल में फंसाने के लिए बातचीत का सिलसिला शुरू कर देती हं। इसके बाद पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म, जेल में सडऩे, उम्र कैद करवाने जैसी धमकियां भी देती हैं।

पूर्व में भी दो मामले झूठे दर्ज करवाए…
ब्लैकमेल कर व्यापारियों को फंसाने के मामले में आरोपी महिला गीता को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने पूर्व में भी दो मामले दर्ज करवाए थे जो झूठे पाए गए हैं।
– शंकरलाल, पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल

स्कूलें होगी अनलॉक : 1 सितंबर से स्कूल- कॉलेज खुलेगी, 9-12 तक के बच्चें आएंगे

जयपुर कोरोना काल में बच्चों के लिए बंद चल रहे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर 1 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। गुरुवार को राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर कक्षा 9 से 12वीं तक स्कूल के साथ ही कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति जारी की है। 50% छात्रों की मौजूदगी में फिर से शैक्षणिक कार्य शुरू हो पाएगा। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की अब भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
एक दिन छोड़कर आएंगे छात्र
गाइडलाइन के अनुसार, स्कूल की कक्षा 9 से 12 तक 1 दिन छोड़कर स्कूल आएंगे। मतलब एक दिन का गैप रखा जाएगा। 50% छात्रों को ही बुलाया जाएगा। इसमें छात्र सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क के साथ ही स्कूल में प्रवेश कर पाएंगे। इस दौरान प्रार्थना सभा के साथ ही भीड़भाड़ वाले सामूहिक आयोजन पर रोक रहेगी। जिसके लिए स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से स्कूल की सीटिंग कैपेसिटी और स्टाफ के वैक्सीनेशन की जानकारी भी अपलोड करनी होगी।
वैक्सीनेशन के बाद ही शुरू होगी पढ़ाई
प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर में टैक्सी, बस और ऑटो चालक को वैक्सीन की पहली डोज लगाना अनिवार्य होगा। कोचिंग सेंटर में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों ही स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा।
जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई
राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। जिसके तहत जो छात्र महामारी के इस दौर में स्कूल नहीं आना चाहते। वह पहले की तरह ही घर पर रहकर ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे। इसके साथ ही जो छात्र स्कूल जाकर पढ़ना चाहते हैं। उन्हें अपने माता-पिता से लिखित अनुमति लेकर स्कूल प्रबंधन को सौंप नहीं होगी। तभी उन्हें स्कूल में पढ़ाया जाएगा।

जालोर में राम रसोड़े का शुभारंभ, जातरुओं की करेंगे सेवा

0

 

जालोर |मेघवाल समाज भीनमाल रोड़ शांतिनगर कॉलोनी जालोर में रामरसोडे का गुरुवार को शुभारंभ तुलसाराम महाराज, पार्षद मिश्रीमल गहलोत व पार्षद सुरेश परमार ने रामदेवरा जाने वाले जातरूओं के लिए भोजनशाला का फिता काटकर उद्घाटन किया गया। उसके बाद समस्त मेघवाल समाज के लोग व अतिथियों द्वारा बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना के साथ आरती की गई। इसके बाद अतिथियों का समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मोहन चिवड़ा ने बताया की रामरसोड़े में मेघवाल समाज द्वारा आने जाने वाले लोगो के लिए भोजन, चाय व नाश्ते की व्यवस्था मेघवाल समाज की तरफ से रखी गई हैं। इस दौरान अचलाराम परमार, पखाराम भादरू, वरदाराम चिवड़ा, छोगाराम परमार, बगदाराम चिवड़ा, मोहनलाल परमार, चुन्नीलाल भादरू, खेताराम बामनिया, लालाराम चिवड़ा, हंसाराम चिवड़ा, रणछोडाराम सोलंकी, रावताराम परमार, उकाराम चिवड़ा, वचनाराम चिवड़ा, अशोक परमार, अर्जुन परमार, हरिराम जोगशन व कानाराम भादरू समेत मेघवाल समाज के लोग उपस्थित रहे

इंस्टॉल करें मेरा जालोर ऐप और पाए जिले की ताजा खबरें

App link:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

 

मुआवजा दिलाने की मांग, परिजन बैठे मोर्चरी के आगे धरने पर, सांचौर बाजार भी बंद

– घटना के बाद अब तक सरकार ने मुआवजा की नहीं कि घोषणा

सांचौर.सांचौर शहर के मुख्य बाजार मैं स्थित एसबीआई बैंक बिल्डिंग का छज्जा गिरने से मरने वाले व घायलों को मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना शुरू कर दिया। इनकी मांग है कि 3 मृतकों व घायलों को उचित मुआवजा दिया जाये। इनकी मांग है जब तक मांगें नही मानी जायेगी, तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान धरने पर डॉ भूपेंद्र बिश्नोई, हिंदूसिंह दूठवा समेत परिजन व व्यापारी मौजूद रहे। इधर, व्यापार संघ ने भी 12 बजे तक बाजार बंद करने की घोषणा की है।

हादसे में 3 जनों मौत हुई

जानकारी के अनुसार बैंक का छज्जा गिरने से एएनएम विमला, व्यापारी मफाराम व खरीदारी करने आई रजन पुरोहित की मौत हुई गई। जबकि 4 जने गभीर घायल है।

 

अग्रवाल को सांचौर, शेखावत को चितलवाना एसडीएम का सौंपा कार्यभार

दर्दनाक हादसा : सांचौर शहर में बैंक की बिल्डिंग का छज्जा गिरा, 3 जनों की मौत, 4 घायल

शहर के मुख्य बाजार में हुआ हादसा, मृतक में दो महिलाए शामिल

सांचौर. दर्दनाक हादसा शहर के मुख्य बाजार में स्थित एसबीआई बैंक की बिल्डिंग का छज्जा बुधवार शाम को गिर गया। इस छज्जे के नीचे दबने से 3 जनों की मौत हो गई, जबकि 4 जने गंभीर घायल हैं। जानकारी के अनुसार सांचौर शहर के रेबारियों का गोलिया निवासी विमला (45) पत्नी शंकरलाल गायणा, डूंगरा का गोलिया निवासी मफाराम (44) पुत्र पीराराम पुरोहित, पालड़ी निवासी रंजन (45) पत्नी कृष्णलाल पुरोहित की मौत हुई। जबकि हादसे में उन्नति (20) पुत्री कृष्णलाल पुरोहित, रामकृष्ण (21) पुत्र शंकरलाल गायणा व  आयुष(02) पुत्र नरेश गायणा एवं बैक गार्ड जीवणसिंह गंभीर घायल हो गए। 

दर्दनाक हादसा कई वर्षों पुरानी थी बिल्डिंग, अचानक 60 फीट लंबा छज्जा गिरा
जानकारी के अनुसार एसबीआई की बैंक काफी पुरानी थी। बुधवार शाम को अचानक बैंक की बिल्डिंग के प्रथम फ्लोर का करीब 60 फीट लंबा छज्जा दुकानों के आगे आकर गिर गया। हादसे में 10 जने नीचे दब गए, जिसमें 2 जनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला की गुजरात उपचार के दौरान दम तोड़ा।
 
मृतक में एएनएम शामिल
जानकारी के अनुसार अगार में कार्यरत्त एएनएम पैसे निकालने के लिए आई थी। जैसे ही पैसे निकाल बाहर निकली तब तक छज्जा गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं एक दुकानदार मफाराम जिनकी पास में ही दुकान थी।

जालोर के युवक की ससुराल में गोली लगने से मौत :पत्नी पीहर में रह रही थी, बीती रात को कहासुनी के बाद चली गोली से युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम

– परिवार वालों ने ससुराल वालों पर कराया हत्या का केस दर्ज

जालोर/बाड़मेर. बाड़मेर जिले के आरजीटी थानान्तर्गत गोलियां गर्वा में ससुराल में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी पिछले काफी समय से अपने पीहर में थी और ससुराल जा नहीं रही थी। जालोर निवासी महेश कुमार (32) पुत्र राजुराम शनिवार को गोलिया गर्वा स्थित अपने ससुराल आया था। बीती रात को ससुराल पक्ष के लोगों व महेश के बीच अनबन हो गई थी। इस दौरान देसी कट्‌टे से हुए हवाई फायर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। महेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। देसी कट‌्टा कहां से आया और गोली किसने चलाई इसका पता लगाने की पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

सुसाइड या हत्या

मृतक महेश कुमार के गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक ने खुद ने गोली चलाकर आत्महत्या की है या ससुराल वालों ने हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

हत्या का आरोप

whatsapp image 2021 08 07 at 230740 1628402965 जालोर के युवक की ससुराल में गोली लगने से मौत :पत्नी पीहर में रह रही थी, बीती रात को कहासुनी के बाद चली गोली से युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम jalore news

मृतक के परिजन जयकरण खिलेरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि मेरे भतीजे महेश कुमार की शादी करीब दो-तीन साल पहले गोलिया गर्वा में हुई थी। पारिवारिक अनबन की वजह से इसकी पत्नी अपने ससुराल नहीं आ रही थी। परिजनों को अंदेशा है कि इसके ससुराल वालों ने इसे विश्वास और झांसे में लेकर यहां बुला लिया और सुसराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से मांग है कि जो सत्यता है उसकी जांच की जाए और दूध का दूध पानी का पानी किया जाए। जो दोषी उनको सजा मिलनी चाहिए।

अग्रवाल को सांचौर, शेखावत को चितलवाना एसडीएम का सौंपा कार्यभार

जन्म के आधा घंटे बाद ही नवजात को पालने छोड़ा, आईसीयू में लड़ रहा सांसों की जंग

0

सात मासी नवजात का 1.8 किलो है वजन

जालोर.

भीनमाल रोड पर स्थित एमसीएच अस्पताल में बनाए गए पालना गृह में शनिवार सुबह 6.30 बजे कोई आधा घंटे पहले जन्मे 7 माह के नवजात को छोड़ गया। लेबर रूम में घंटी बजी तो ड्यूटी पर तैनात नर्स उसे लेकर आई और वार्ड में भर्ती करवाया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया कि पालना गृह में छोड़ने से करीब 30 मिनट पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था। नवजात बहुत कमजोर है और वजन 1 किलो 800 ग्राम ही है। नवजात को सांस लेने में तकलीफ होने से आईसीयू वार्ड में सी पैप सपोर्ट दिया जा रहा है। नवजात को अस्पताल में चिकित्सकों की टीम के निगरानी में रखा जा रहा हैं, स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर जोधपुर रेफर किया जाएगा। बाल कल्याण समिति ने एमसीएच सेंटर पहुंचकर नवजात शिशु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैन सिंह शंखवाली, सदस्य रमेश कुमार मेघवाल, तरुण सोलंकी ने एमसीएच पहुंचकर डॉ. मुकेश चौधरी व डॉ. अनुरूध सिंह शेखावत से नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

पालना गृह में 6 नवजात छोड़ जा चुके
एमसीएच अस्पताल में पालना गृह लगने के बाद अब तक 6 नवजात आ चुके हैं। जिनमें से एक की मौत हो गई। इनमें 2 बालक व 2 बालिका पूर्ण रूप से अब भी स्वस्थ हैं। शनिवार को आया नवजात भी बालक है।