जन्म के आधा घंटे बाद ही नवजात को पालने छोड़ा, आईसीयू में लड़ रहा सांसों की जंग

सात मासी नवजात का 1.8 किलो है वजन

जालोर.

भीनमाल रोड पर स्थित एमसीएच अस्पताल में बनाए गए पालना गृह में शनिवार सुबह 6.30 बजे कोई आधा घंटे पहले जन्मे 7 माह के नवजात को छोड़ गया। लेबर रूम में घंटी बजी तो ड्यूटी पर तैनात नर्स उसे लेकर आई और वार्ड में भर्ती करवाया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया कि पालना गृह में छोड़ने से करीब 30 मिनट पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था। नवजात बहुत कमजोर है और वजन 1 किलो 800 ग्राम ही है। नवजात को सांस लेने में तकलीफ होने से आईसीयू वार्ड में सी पैप सपोर्ट दिया जा रहा है। नवजात को अस्पताल में चिकित्सकों की टीम के निगरानी में रखा जा रहा हैं, स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर जोधपुर रेफर किया जाएगा। बाल कल्याण समिति ने एमसीएच सेंटर पहुंचकर नवजात शिशु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैन सिंह शंखवाली, सदस्य रमेश कुमार मेघवाल, तरुण सोलंकी ने एमसीएच पहुंचकर डॉ. मुकेश चौधरी व डॉ. अनुरूध सिंह शेखावत से नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

पालना गृह में 6 नवजात छोड़ जा चुके
एमसीएच अस्पताल में पालना गृह लगने के बाद अब तक 6 नवजात आ चुके हैं। जिनमें से एक की मौत हो गई। इनमें 2 बालक व 2 बालिका पूर्ण रूप से अब भी स्वस्थ हैं। शनिवार को आया नवजात भी बालक है।