जालोर : सरेंडर का बोला तो आरोपी ने की फायरिंग, पुलिस ने की तो पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

0
– भीलवाड़ा में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी हैं पाबू जाट, भाटीप से किया गिरफ्तार 

जालोर. प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में दो कांस्टेबलों की हत्या के मामले में फरार चल रहा जालोर का बदमाश पाबूराम जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश राजू फौजी के राइट हैंड व एक लाख के इनामी बदमाश हैं। शनिवार सुबह 3 बजे भीलवाड़ा पुलिस ने जालोर व बाड़मेर पुलिस की मदद से जालोर के करड़ा थाना क्षेत्र के भाटीप गांव में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने पाबुराम को चारों तरफ से घेरने के बाद उसे हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस पाबुराम को जालोर अस्पताल लोकर कड़ी सुरक्षा के बीच उसका उपचार किया गया।

सरेंडर का बोला तो फायरिंग शुरू की 

दरअसल, भीलवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि पाबुराम अपने ननिहाल जालोर जिले के भाटीप गांव आया हुआ है। इस पर भीलवाड़ा, जालोर व बाड़मेर की पुलिस गांव पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने का बोला। इस पर तस्कर ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिए। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में तस्कर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद उसे भीलवाड़ा लाया जाएगा।

कोरोना की फिर दस्तक : जालोर शहर में एक माह बाद मिले 4 पॉजिटिव

– 3 राव कॉलोनी में मरीज आए पॉजिटिव

जालोर. दूसरी लहर जाने के बाद एक बार फिर जिले में एक साथ 4 मरीज मिलने से वापिस कोरोना ने दस्तक दे दी हैं। यह सभी मरीज जालोर शहर में मिले हैं। इधर, तीसरी लहर की संभावना के चलते एक साथ 4 मरीज आने के बाद चिकित्सा विभाग व प्रशासन ने हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार तीन मरीज राव कॉलोनी एवं 1 मरीज नागौर कॉलोनी में मिला हैं। जिले में एक माह बाद कोरोना के यह केस पॉजिटिव आए हैं।

10260 मरीज हुए पॉजिटिव

शनिवार को 4 मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10260 हो गई हैं। विभाग की ओर से अब तक 3 लाख 2 हजार 142 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 90 हजार 944 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं।

स्वर्गगिरी दुर्ग के वीर वीरमदेव चौक से ध्वज हटाने का विरोध, कलेक्ट्री तक प्रदर्शन – कई संगठनों,संस्थाओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने शुरू की जांच

0

– कई संगठनों,संस्थाओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने शुरू की जांच

जालोर.स्वर्णगिरी दुर्ग के वीर वीरमदेव चौक पर लगा भगवा ध्वज हटाने को लेकर विभिन्न संगठनों, व्यापारियों एवं शहरवासियों ने शुक्रवार को विरोध करते हुए शहर में रैली निकाली। शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दुर्ग पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को भी रोकने की मांग पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने स्वर्णगिरी दुर्ग के वीर वीरमदेव चौक पर लंबे समय से लगा भगवा ध्वज खंडित हटा दिया। जिसके बाद से हिंदू संगठनों और शहरवासियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में शहर में रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मलकेश्वर मठ के महंत सेवाभारती के शिष्य श्रवणभारती, मनोहरभारती, व्यापार संघ अध्यक्ष शंकरसिंह बगेडिय़ा, परमवीरसिंह भाटी, प्रवीण खण्डेलवाल, मंजू सोलंकी, लालसिंह, उमाकांत गुप्ता, लक्ष्मणङ्क्षसह सांखला, बंसत सुथार, दिनेश महावर, पुखराज माली, नितेश भटनागर, सुरेश सोलंकी, मुकेश राजपुरोहित, हिनल व्यास, दीपेश सुथार, अभिमन्यु सिंह, महेंद्र मुणोत समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। इधर, कोतवाल लक्ष्मण सिंह का कहना है कि इसकी सूचना मिलने के बाद से मौका स्थल की जांच करते हुए ध्वज को हटाने वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कई वर्षों से लगा था ध्वज वीर वीरमदेव चौक पर कई वर्षों से भगवा ध्वज लगा हुआ है। 2017 के दौरान शौर्य स्मारक दिवस पर बड़ा ध्वज फहराया था। लेकिन दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने इसको हटा दिया। ज्ञापन में कुछ दिनो पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ध्वज हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, वीरमदेव चौकी पर जाने वाले रास्ते पर भी अतिक्रमण कर अवैध रूप से दीवार व अतिक्रमण हटाने, इस प्रकार की हरकतें करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी रूप से अंकुश लगाने समेत मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जालोर ACB टीम की बड़ी कार्रवाई डिस्कॉम के ठेकेदार को 30 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,

बिजली कनेक्शन करने की एवज में ली रिश्वत, अधीक्षण अभियन्ता CS मीणा को एसीबी ने लिया हिरासत में

जालोर। जालोर ACB प्रदेशभर में इन दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की लगातार कार्रवाइयां देखने को मिल रही हैं। आज जालोर जिला मुख्यालय पर जालोर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के घूसखोर सुप्रिडेंट इंजीनियर चतरसिंह मीणा व उसके दलाल ठेकेदार  कांतिलाल माली को 30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। जालोर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीरसिंह राणावत ने बताया कि परिवादी अमराराम व सह परिवादी जितेंद्र कुमार ने जालोर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके धड़ला पावटी जालोर में सीमेंट ब्रिक्स इंटरलॉकिंग की फैक्ट्री स्थित हैं। इस फैक्ट्री में 15 एचपी एसटीपी कनेक्शन के लिए जालोर डिस्कॉम में फाइल लगी हुई हैं। जिसके सम्बन्ध में परिवादियों ने 20 जुलाई को डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता चतरसिंह मीणा से मुलाकात की तो उसने कनेक्शन का एलटी मीटरिंग आदेश जारी करने की एवज में 30 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की। इस रिश्वत राशि को मध्यस्थता कर रहे ठेकेदार कांतिलाल के जरिए देने की बात कही गई। जिस पर एसीबी टीम ने  पूरे मामले का सत्यापन करवाया और सत्यापन में रिश्वत की मांग की पुष्टि होने के बाद आज 3 अगस्त को यह राशि ठेकेदार कांतिलाल को जालोर कोर्ट परिसर में देना तय हुआ। जिस पर आज उक्त रिश्वत राशि लेते ठेकेदार कांतिलाल माली को जालोर कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार किया गया। उसके बाद एसीबी टीम उसे लेकर डिस्कॉम के एस.ई चतरसिंह मीणा के सरकारी आवास पहुंची।

जालोर ACB एसीबी टीम को देखकर एस.ई मीणा ने  घर का दरवाजा कर दिया बन्द
जालोर एसीबी की टीम जैसे ही सह-आरोपी ठेकेदार को लेकर मुख्य मुख्य आरोपी चतरसिंह मीणा के सरकारी आवास पर पहुंची तो आरोपी चतरसिंह ने अपने आवास का मुख्य दरवाजा बन्द कर दिया। जिसे खुलवाने के लिए एसीबी टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आखिरकार एसीबी ने दरवाजा खुलवाकर मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर जालोर कोतवाली थाने लाया गया। जहां दोनो आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

अग्रवाल को सांचौर, शेखावत को चितलवाना एसडीएम का सौंपा कार्यभार

इंटरव्यू में 70 अंक दिलाने के लिए दी 20 लाख की राशि, 54 अंक ही आए तो रुपए वापस लेने गए, एसीबी ने तीन जनों को पकड़ा

इसलिए दिया था श्रेय….?: आरएएस में चयन होते ही हरिश ने लिखा मुझे अंकल के रूप में भगवान जैसा व्यक्ति  व मिला, प्रधानाचार्य का प्रेम व मार्गदर्शन सदा रहे, दोनों को एसीबी ने पकड़ा 
बाड़मेर.  आरएएस इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया हैं। एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन जनों को पकड़ते हुए आरएएस इंटरव्यू के लिए दी गई राशि को भी जब्त कर लिया। राशि लेने में जोधपुर के दलाल किशनाराम का नाम सामने आया हंै। बताया जा रहा है कि बाड़मेर के निजी स्कूल संचालक ठाकराराम व राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल जोगाराम ने अपने ही परिवार के हरीश को आरएएस 2018 में 70 से अधिक अंक दिलाने के लिए पैसे दिए थे। हरीश को जब 54 अंक आए तो ठकराराम और जोगाराम जोधपुर पहुंच गए। बुधवार शाम उन्होंने किशनाराम से रिश्वत की रकम वापस ली और बाड़मेर की ओर चल दिए। इसी दौरान एसीबी ने पकड़ लिया। गाड़ी से बरामद 20 लाख कैश के बारे में पूछताछ हुई तो पूरा मामला खुल गया।   
 
166 वीं रैंक से हुआ था चयन, तब हरिश ने लिखा मुझे अंकल के रूप में भगवान मिले 
WhatsApp Image 2021 07 29 at 16.42.38 इंटरव्यू में 70 अंक दिलाने के लिए दी 20 लाख की राशि, 54 अंक ही आए तो रुपए वापस लेने गए, एसीबी ने तीन जनों को पकड़ा jalore news
अंकल
आरएएस का परिणाम आने पर हरीश का 166 वीं रैंक से चयन हुआ था। हरिश ने सोशल मीडिया एंकाउट पर एक पोस्ट भी लिखी। जिसमें आरएएस में चयन का सबसे अहम श्रेय व योगदान ठाकराराम का बताया। लिखा कि ठाकराराम सारण जो भगवान का आशीर्वाद ही था कि मुझे अंकल के रूप में भगवान जैसा व्यक्ति मिला, आपके बिना मैं कुछ नहीं। साथ ही पकड़े गए जोगाराम सारण प्रधानाचार्य के बारें में लिखा कि सर आपके मार्गदर्शन, प्रेम, सदैव साथ का हमेशा आभारी रहूंगा। 

जालोर : मोबाइल पर हुई दोस्ती, बिना मिले कर ली शादी, 17 दिन बाद ही लड़की बोली- पति के साथ नहीं पिता के साथ रहना चाहती हूं

0
– युवक ने कोर्ट में लगा रखी थी युवती को परिवार से छुड़ाने की अर्जी

जालोर. जिले में रहने वाले एक युवक व युवती के बीच मोबाइल पर हुई दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी कि दोनों ने घर से भाग कर विवाह कर लिया। युवक से पहले मिले बिना ही सीधे जाकर शादी कर ली। इसके बाद पति की तरफ से कोर्ट में एक याचिका लगाई गई। जिसमें पत्नी को उसके परिवार से छुड़ाने की मांग की गई। इसकी सुनवाई के दौरान 27 जुलाई को युवती हाईकोर्ट में पेश की गई। यहां युवती ने अपने पिता के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद कोर्ट ने उसे अपने माता-पिता के साथ जाने की अनुमति प्रदान कर दी। सायला निवासी जीतराम माली ने अपनी पत्नी को लेकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण (पत्नी को छुड़वाने के लिए) याचिका दायर की। उसकी याचिका पर हाईकोर्ट ने युवती को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ के समक्ष कल पुलिस ने युवती को पेश किया। युवती ने कोर्ट में स्पष्ट कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है। उसका कहना था कि मोबाइल पर हुई जानपहचान के बाद हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक से पहले मिले बगैर उसने उसके साथ जाकर शादी कर ली। साथ रहने पर अहसास हुआ कि दोनों का साथ निभा पाना मुश्किल है। ऐसे में उसने अब अपने माता-पिता के साथ रहने का फैसला किया। खंडपीठ ने युवती को उसकी इच्छानुसार माता-पिता के साथ रहने की अनुमति प्रदान कर दी।

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि जालोर जिले के सायला से फरार एक युगल ने 10 जुलाई को प्रेम विवाह किया। यह जोड़ा 22 जुलाई को अपने घरवालों के डर से सुरक्षा के लिए संरक्षण की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी लगाने जा रहे थे। तब बीच रास्ते ही कोर्ट के सामने युवती के घरवालों ने युगल को रोका और उसे अपने साथ ले गए। युवक ने इस बारे में कुड़ी थाने में केस दर्ज कराया। बताया जाता है कि युवती के घरवालों ने युवक के खिलाफ सायला थाने में उसके अपहरण का केस भी करवाया था। जालोर जिले के सायला थानान्तर्गत बिराना के रहने वाले जीताराम माली की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसने एक युवती से कोर्ट में 10 जुलाई को प्रेम विवाह किया था। अब घरवालों के डर से वे सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट जा रहे थे। तब बीच रास्ते में लडक़ी के घरवालों उसके पिता, भाई एवं आदि ने रास्ता रोका और मारपीट करते हुए उसकी पत्नी को अपने साथ अपहरण कर ले गए।

जालोर : इंदिरा रसोई का फर्जी अनुदान उठाने वाली संस्था ब्लैकलिस्ट, 4.92 वसूले

0
– ग्रीन एंड क्लीन एवीज लेंड संस्था पर कार्रवाई, 2 माह का भुगतान रोका

जालोर. जालोर नगर परिषद क्षेत्र में संचालित हो रही इंदिरा रसोई योजना का संचालन करने वाली संस्था को जिला स्तरीय समिति ने जांच के बाद ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब एक बार नगर परिषद खुद इसका संचालन करेगी, उसके बाद निविदा निकालकर यह कार्य दूसरी संस्था को दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार जालोर नगर परिषद क्षेत्र में संचालित इंदिरा रसोई का संचालन करने वाले एनजीओ ग्रीन एंड क्लीन एवीज लेंड ने अनुदान की राशि अधिक उठाने को लेकर फर्जी एंट्री करते हुए फर्जीवाड़ा किया था। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद योजना के नोडल अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संस्था पर 4.92 लाख रुपए की वसूली निकाल दी। जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति ने जांच करते हुए फर्जीवाड़ा की बात साबित होने पर मंगलवार से ब्लैकलिस्ट करते हुए तीनों रसोइयों को सीज कर दिया।

अपहर्ता और अपहृत दोनों गिरफ्तार : प्रकाश को तस्करी मामले में गुजरात पुलिस ले गई, इधर, उसे अगवा करने वाले दाे बदमाश भी पकड़े गए

0
– गुजरात में 2017 में शराब तस्करी का मामला हुआ था दर्ज, उसी में अब गिरफ्तारी

सांचौर. 17 जुलाई को हुए प्रकाश विश्नोई के अपहरण मामले में सोमवार रात को नया मोड़ आ गया। अगवा होने और पिटाई के बाद मुक्त हुए प्रकाश को गुजरात के धानेरा पुलिस थाने की पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। शराब तस्करी के मामले में वह करीब 3 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसे सांचौर से गिरफ्तार कर लिया गया। संयोग से इसी दिन प्रकाश के अपहरण के 11 दिन बाद सांचौर पुलिस ने भी अपहरण करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 17 जुलाई को सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र के हाडेचा कस्बे से दो कारों में सवार कुछ बदमाशों ने चितलवाना निवासी प्रकाश पुत्र वरिंगाराम विश्रोई को अपहरण कर लिया था। जो 20 जुलाई को हरियाणा से भागकर वापस आ गया था।
थानाधिकारी प्रवीण कुमार की टीम ने अपहरण में नामजद आरोपी चितलवाना निवासी गोपी किशन(19) पुत्र गंगाराम विश्नोई(सारण) को सांचौर के जाखल सरहद से और दूसरे आरोपी बाड़मेर के बाखासर थाना क्षेत्र के सारला निवासी गुणेश कुमार उर्फ गणपत (21) पुत्र गंगाराम जाट को सरहद कारोला से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपियों ने अपहरण में शामिल होने की बात कबूल की है।

परिजनों का धरना 10वें दिन भी चला, सभी की गिरफ्तारी पर अड़े

सांचौर पुलिस थाने के आगे परिजनों का भी धरना जारी है। परिजनों की मांग है कि अपहरण में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। हालांकि मंगलवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस थाने के आगे पिछले 6 दिनों से 6 जने भूख हड़ताल पर हैं, जिसमें चार जनों की तबीयत भी बिगडऩे के बाद अस्पताल में भर्ती किया था। परिजनों का आरोप है कि प्रकाश बिश्नोई का अपहरण करने वाले आरोपी आला दर्जे की बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं। परिजनों पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं, जिसको लेकर पीडि़त प्रकाश व उनके परिजनों में भाई का माहौल है।

मीणा होंगे जालोर एडीएम, जसवंतपुरा, भीनमाल, सांचौर, व सायला के एसडीएम भी बदले

– भीनमाल एसडीएम को सांचौर लगाया, मंगलवार देररात्रि को जारी हुई तबादला सूची

जालोर.सत्ताधारी कांग्रेस में चल रही मंत्रिमंडल में बदलाव की उठापटक के बीच गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 283 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रिमंडल में पहले फेरबदल से पहले प्रशासनिक तंत्र में यह सबसे बड़ा बदलाव है। 284 RAS अफसरों के तबादलों में सरकार ने उन 98 स्थानों पर अफसरों को तैनात किया है, जो पिछले काफी समय से रिक्त पड़े थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है।

जालोर में यह अधिकारी बदले…

1. लंबे समय से रिक्त जालोर एडीएम पद पर गंगानगर शुगर मिल्स के महाप्रबंधक पद से केसरलाल मीणा को लगाया।

केसरलाल मीणा
केसरलाल मीणा

2. लंबे समय से रिक्त जसवंतपुरा एसडीएम के पद पर बावड़ी (जोधपुर) एसडीएम से सुमित्रा पारिक को लगाया।

सुमित्रा पारिक
सुमित्रा पारिक

3. किसान को लात मारने के बाद सांचौर एसडीएम के रिक्त पद पर भीनमाल एसडीएम ओमप्रकाश को लगाया।

एसडीएम ओमप्रकाश
एसडीएम ओमप्रकाश

4. जवाहर राम चौधरी एसडीएम भोपालगढ़ से एसडीएम भीनमाल लगाया।

5. तहसीलदार से पद्दोनन्त हरिसिंह शेखावत को सायला एसडीएम पद पर व सायला एसडीएम सीमा तिवाड़ी का तबादला बिजौलिया (भीलवाड़ा) के पद पर लगाया।

सीमा तिवाड़ी
सीमा तिवाड़ी

पूरी लिस्ट देखने के लिये इस पे क्लिक करे

Click

सांचौर में लूट : 4 बदमाशों ने आंखों में मिर्च डालकर 98 हजार रुपए लुटे

सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र के बड़सम सरहद की वारदात, फाइनेंस कर्मचारी से लूट

सांचौर.

सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र के बड़सम सरहद में मंगलवार दिन को फाइनेंस बैंक में काम करने वाले कर्मचारी के साथ 4 बदमाशों ने आंखों में मिर्च डाल लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने 98 हजार 6 सौ 46 रुपये, लैपटॉप व आवश्यक कागजात लूट लिए। घटना की सूचना पर सांचौर पुलिस ने मौका स्थल पर पहुँच जायजा लिया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो द्वारा प्रयुक्त की गई मिर्च पाऊडर को मौका स्थल से बरामद किया गया है।

ऐसी हुई वारदात : 2 बाइकों पर सवार होकर आए 4 बदमाश, आंख में मिर्च डालकर लूटे

जानकारी के अनुसार सोनू जोशी पुत्र अशोक जोशी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि व भारत फाईनेंस बैंक मेंं सहायक मैनेजर के रूप में कार्य करता है। मंगलवार दिन को वह इन्द्रा कॉलोनी, पहाड़पुरा से होते बड़सम गया। इस दौरान उनके बैंक के फाईनेंस का कलेक्शन करके लौट रहा था। बड़सम सरहद में दो बाईक सवार चार युवक पीछे आये व मेरी बाईक को पीछ़े से पकड़कर संतुलन बिगाड़ते हुए मेरे गले में लोहे का तार डाल नीचे गिरा दिया, इस दौरान व संभलता उससे पहले ही अन्य युवको ने उसके आंखो मीर्च में डाल दी ।

जालोर : 1984 के दौरान 15 वर्ष की उम्र में चोरी करना शुरू किया, 37 सालों से लगातार जारी, अब मंदिर से नारियल तक चुरा लिए, गिरफ्तार

जालोर कोतवाली पुलिस के हिस्ट्रीशीटर ने वालेरा के दूदेश्वर मंदिर में की चोरी, गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पहले से 27 मामले दर्ज

जालोर जालोर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर 15 साल की उम्र में चोर बना था। 52 वर्ष की उम्र होने के बाद भी चोरी का काम नहीं छोड़ा हैं। 17 जुलाई को सायला के वालेरा गांव में स्थित दूदेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी का आरोपी भी हिस्ट्रीशीटर सुरेश कुमार ही निकला। पुलिस के अनुसार 17 जुलाई की रात्रि को ग्राम वालेरा में दूदेश्वर महादेव मंदिर वालेरा में प्रवेश कर भंडारा को तोडक़र नगदी व चांदी के छत्र व नारियल को चोरी का मामला सामने आया था। एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार थानाधिकारी धु्रव प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के बालवाड़ा निवासी सुरेश कुमार (52) पुत्र घेवरचंद सोनी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ करने पर चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।

ऐसे आया पकड़ में : सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, अपराधियों की पहचान की तो सुरेश निकला

पुलिस टीम ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले। फुटेज के आधार पर पूर्व में अपराधियों के फोटो मिलायें गए। जिस पर आरोपी सुरेश की पहचान हो गई। जिस पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो चोरी की वारदात कबूल कर ली। अब आरोपी से माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा हैं। आरोपी सुरेश कुमार कोतवाली जालोर का हिस्ट्रीशीटर हैं।

सुरेश के अब तक अपराध : 22 चोरी कर चुका, 1988 में हत्या का भी आरोपी

52 वर्षीय आरोपी सुरेश कुमार ने 15 वर्ष की उम्र के दौरान 1984 में चोरी की वारदात करना शुरू कर दिया। उसके बाद अब तक 22 चोरी कर चुका हैं। वहीं 1988 के दौरान आहोर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले का भी आरोपी रह चुका। आरोपी के खिलाफ जालोर कोतवाली में 9, आहोर में 2, जसवंतपुरा में 4, पालड़ी एम में 1, रामसीन में 3, बागरा में 2, कालंद्री में 2, शिवंगज 1, भीनमाल में 2, सांचौर में 1 मामला दर्ज हैं।

पहले बाइक की रैकी करता, फिर जालोर शहर में चोरी, गिरफ्तार

– वाहन चोरी का शातीर आरोपी गिरफ्तार, एक मोटर साईकिल बरामद

जालोर. जालोर कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चोर के कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली। जानकारी के अनुसार एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बा जालोर में हो रही मोटर साईकिल वारदातों का पर्दाफास करते हुए एक शातीर वाहन जालोर शहर के तासखाना बावड़ी निवासी रमजान खां (21) पुत्र मेहबूब खां मुसलमान को मोटर साईकिल गिरफ्तार किया गया।

रैकी कर देता था वारदात को अंजाम
वाहन चोर रमजान खां एक शातीर वाहन चोर हैं। जो वाहन चोरी की वारदात से पूर्व रैकी करता था। फिर मौके मिलते ही मोटर साईकिल को चुरा कर वारदात को अंजाम देता हैं।

जालोर :पहली बार रिजल्ट फर्स्ट क्लास : जालोर में 17360 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की 12 वीं 

– विज्ञान का 99.08, कला का 99.18 व वाणिज्य वर्ग का 99.13 प्रतिशत रहा
जालोर.  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने शनिवार को कक्षा 12वीं के विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में तीनों संकायों में जिले के 17 हजार 530 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, इसमें से 17 हजार 360 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि मात्र 20 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी से एक भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हुआ। कोरोना काल के दौरान पहली बार इस तरह का परिणाम रहा है। विज्ञान वर्ग में 99.08, कला वर्ग का 99.18 व वाणिज्य वर्ग का 99.13 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। शनिवार शाम करीब 4 बजे परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों ने इंरटनेट से देखना शुरू कर दिया, जिस तरह से परिणाम जारी रहा, उसके बाद विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
17,530 में से 17 हजार 360 प्रथम श्रेणी, कला व विज्ञान संकाय में बेटियां आगे
विज्ञान वर्ग: इसमें 3250 विद्यार्थी शामिल हुए। 2424 छात्र व 826 छात्रा शामिल रही। 2397 छात्र प्रथम श्रेणी के साथ 98.89 प्रतिशत एवं 823 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर 99.64 प्रतिशत परिणाम दिया।
वाणिज्य वर्ग : जिले में 572 विद्यार्थी थे। 482 छात्र प्रथम वर्ग के साथ 99.13 प्रतिशत एवं 85 छात्रा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होते हुए 98.84 प्रतिशत परिणाम दिया।
कला वर्ग :  कला वर्ग में 13708 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमेंं 7876 छात्र व 5832 छात्रा थी। छात्र प्रथम श्रेणी से 7759 व द्वितीय श्रेणी से 14 उत्तीर्ण हुए एवं कुल परिणाम 98.72 प्रतिशत रहा। जबकि 5814 छात्रा प्रथम श्रेणी व 6 द्वितीय श्रेणी के साथ 99.79 प्रतिशत परिणाम दिया।
पिछले 4 सालों में जालोर का परिणाम
वर्ग      2016-17 2017-18 2018-19  2019-20
कला      92.39    95.03     90.54         94.79
विज्ञान    91.58    88.00     96.34         92.32
वाणिज्य   92.75    93.33     95.48         95.75

Tokyo Olympics: भारत को मिला पहला मेडल, मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

मीराबाई चानू ने ओलंपिक के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में भारत का पहला सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। चानू ने 49 किग्रा वर्ग में पदक जीता। 26 वर्षीय ने स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 115 किग्रा भार उठाकर 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में भारतीय इतिहास रचने के लिए कुल 202 का स्कोर बनाया। सिल्वर मेडल के साथ चानू ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत का पदक खाता भी खोल दिया है। चीन के होउ झिहुई ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि कांस्य पदक इंडोनेशिया ने जीता।
मीरा बाई चानू ने रचा इतिहास
चानू को इस साल ओलंपिक में भारत के सबसे मजबूत पदक दावेदारों में से एक के रूप में देखा गया था और वह अच्छी फॉर्म में थी।उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी कैटेगरी में 114 किग्रा भार उठाकर क्लीन एंड जर्क विश्व रिकॉर्ड बनाया था। फाइनल में चीन की झिहुई ने स्नैच इवेंट में 94 किग्रा भार उठाकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। स्नैच खत्म होने के बाद वह तालिका में शीर्ष पर रहीं, जबकि क्लीन एंड जर्क तालिका में शीर्ष पर रहीं।

यह उनका दूसरा ओलंपिक था
ओलंपिक में चानू का यह दूसरा मौका था। 2016 में रियो ओलंपिक में, वह 82 किग्रा के अपने पहले स्नैच प्रयास में विफल रही थी। अपने दूसरे प्रयास में, वह 84 किग्रा में तीसरे प्रयास में असफल होने से पहले 82 किग्रा उठाने में सफल रही। हालांकि वह उस वक्त कोई मेडल नहीं जीत पाई थी। हालांकि, भारोत्तोलक ने टोक्यो में अपने दूसरे आउटिंग में जबरदस्त प्रदर्शनदकिया। चानू ने अपना पहला और दूसरा स्नैच का प्रयास क्रमशः 84 किग्रा और 87 किग्रा में पूरा किया, इससे पहले कि वह 89 किग्रा के प्रयास में विफल रही। क्लीन एंड जर्क इवेंट में, उन्होंने सफलतापूर्वक 110 किग्रा और 115 किग्रा भार उठाया।

RBSE एक साथ 12 वीं के तीनों संकाय का परिणाम आज करेंगी जारी, इस फॉर्मूले से तैयार किया गया हैं रिजल्ट

– शाम 4 बजे कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परिणाम होगा जारी
अजमेर. आरबीएसई एक साथ 12 वीं के तीनों वर्गों का परीक्षा परिणाम जारी करने जा रही हैं। शनिवार शाम 4 बजे आर्टस, कॉमर्स व साइंस संकाय के रिजल्ट घोषित होंगे। रिजल्ट को लेकर करीब 9 लाख विद्यार्थिंयों का इंतजार खत्म होगा। परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा व बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली करेंगे। कोरोना के चलते बदले हालात में बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका हैं, जब तीनों संकाय के रिजल्ट साथ घोषित हो रहे हैं।
9 लाख के करीब हैं विद्यार्थी

कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हो पाई और माक्र्स के लिए राज्य सरकार की ओर से कमेटी का गठन किया। कमेटी के बताए फार्मूला के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार किया। इस वर्ष 12वीं परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 82 हजार 112 छात्रों ने आवेदन किए। 12वीं मूक बधिर परीक्षा के लिए 809 छात्रों ने और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के लिए 3,823 छात्रों ने आवेदन किए। जिन स्कूलों ने बच्चों के माक्र्स नहीं भेजे या फिर अन्य बोर्ड से आए विद्यार्थियों ने अपना पात्रता प्रमाण पत्र नहीं दिया, या फिर किसी का बोर्ड को शुल्क नहीं मिला है, तो ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।

इस फॉर्मूले से तैयार किया गया रिजल्ट

– 10 वीं के नंबर का 45फीसदी वेटेज होगा।
– 11 वीं के नंबर का 20 फीसदी वेटेज होगा।
– 12 वीं के प्रदर्शन का 20 फीसदी वेटेज होगा।
– इसके अलावा प्रैक्टिकल के नंबर भी जोड़े जाएंगे।

दैनिक भास्कर पर आयकर विभाग के छापे, अख़बार ने कहा- सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार

0

आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह भारत के प्रमुख मीडिया समूह दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. दैनिक भास्कर हिन्दी के प्रमुख समाचारपत्रों में से एक है.

सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज़) की प्रवक्ता सुरभि आहलूवालिया ने दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की पुष्टि की है.

हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि भास्कर के ठिकानों पर ये कार्रवाई क्यों की जा रही है. इस छापे को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि एजेंसियाँ अपना काम कर रही हैं और सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करती है.

आयकर विभाग की कई टीमों ने दैनिक भास्कर के अलग-अलग राज्यों में स्थित दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है. भास्कर के भोपाल स्थित मुख्यालय और प्रबंधकों के घर भी टीमें पहुंची हैं.

दैनिक भास्कर के कर्मचारियों के मुताबिक, “दफ्तरों में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल ज़ब्त किए गए हैं और उन्हें दफ़्तर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.”
दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर लक्ष्मी प्रसाद पंत ने  बताया, “हमने आईटी टीम से कार्रवाई के बारे में पूछा है लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई है.”
पंत कहते हैं, “मैंने स्वयं तीन बार अधिकारियों से कार्रवाई के बारे में पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई.”
दैनिक भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा है- सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार, गंगा में लाशों से लेकर कोरोना से मौतों के सही आंकड़ें देश के सामने रखने वाले भास्कर समूह पर सरकार की दबिश.
क्या दैनिक भास्कर को उसकी पत्रकारिता के लिए निशाना बनाया गया है, इस सवाल पर पंत कहते हैं, “हमने हर राज्य में सच को प्रकाशित किया है, सरकारें इससे असहज भी हुई हैं. फिर चाहें वो राजस्थान हो, मध्य प्रदेश हो, गुजरात हो या बिहार हो. हमने ये नहीं देखा कि सत्ता में सरकार किसकी है.”

पंत कहते हैं कि दैनिक भास्कर जो काम कर रहा है, करता रहेगा.

भारत समाचार पर भी छापा

रिपोर्टों के मुताबिक़ दैनिक भास्कर समूह के दफ्तरों पर कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय की टीमें भी शामिल हैं. भास्कर के एक कर्मचारी ने बताया, “हो सकता है कि ईडी की टीमें भी हों, हमें ऐसा लगा है लेकिन इस बारे में अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.”
दैनिक भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा है, “दूसरी लहर के दौरान 6 महीने तक भास्कर ने देश और कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों में असल हालात को पूरे दमखम के साथ देश के सामने रखा है. गंगा में लाशें बहाए जाने का मामला हो या फिर कोरोना से होने वाली मौतों को छिपाने का खेल, भास्कर ने निडर पत्रकारिता दिखाई और जनता के सामने सच ही रखा.”
ऑक्सीजन की कमी से अप्रैल में कैसे हालात बन गए थे?
वहीं उत्तर प्रदेश से संचालित समाचार चैनल भारत समाचार के दफ़्तर और संपादक ब्रजेश मिश्रा के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी की रिपोर्ट है. इस संबंध में आयकर विभाग ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
लेकिन भारत समाचार ने अपनी रिपोर्टों में कहा है कि आयकर विभाग के कई दल संस्थान और उसके कर्मचारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

मीडिया समूहों के दफ्तर पर छापेमारी के विरोध में संसद में भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया है जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई है.

प्रेस की आज़ादी पर हमला’

वहीं विपक्ष के नेता इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है. उनका संदेश साफ़ है- जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं।ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है।सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए. ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए.”

दैनिक भास्कर ने एक ट्वीट में कहा है, “मैं स्वतंत्र हूं, क्योंकि मैं भास्कर हूं, भास्कर में चलेगी सिर्फ पाठकों की मर्जी.” अरविंद केजरीवाल ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक ट्वीट में कहा है- सच को देश भर में निर्भीकता से उजागर कर रहे दैनिक भास्कर मीडिया समूह को दबाने का काम शुरू हो गया है? अपने विरोधियों को दबाने के लिए, सच को सामने आने से रोकने के लिये ईडी ,आईटी व अन्य एजेंसियो का दुरुपयोग यह सरकार शुरू से ही करती रही है और यह काम आज भी जारी है.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर जारी एक बयान में आयकर विभाग की कार्रवाई को मीडिया को दबाने का प्रयास बताया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “पत्रकारों और मीडिया घरानों पर हमला लोकतंत्र को कुचलने का एक और क्रूर प्रयास है. दैनिक भास्कर ने बहादुरी से रिपोर्ट किया है कि कैसे मोदी सरकार की लापरवाही से कोरोना के दौरान देश को भयानक दिन देखने पड़े.”

 

 

love affair :प्रेम-प्रसंग के चलते पति-पत्नी ने मिल कर की बरकत खां की हत्या के वारदात को दिया अंजाम

गलबाराम की पत्नी हरीयादेवी का बरकत खां के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका पता हरियादेवी के पति गलबाराम को चल गया। जिस पर गलबाराम ने हरियादेवी के साथ मिलकर बरकत खां को जान से मारने की योजना बनाई। 

भीनमाल love affair भीनमाल में 15 जुलाई से घर से लापता बरकत खां मामले में बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक खेत से बरकत खां के जले हुए शव को बरामद कर पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। डीवाईएसपी शंकरलाल मंचूरिया ने बताया दिनांक 16.07.2021 को सुबह रज्जाक खां पुत्र गफुर खां जाति मोयला मुसलमान निवासी मणधर हाल भीनमाल ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरे चाचा बरकत खां पुत्र साकू खां निवासी मणधर हाल भीनमाल जो दिनांक 15.07.2021 को सुबह करीबन 10 बजे घर से अपना टैम्पों आरजे 24 पीए 947 लेकर रिपेयर करने का बोलकर निकले थे। जो दोपहर 03 बजे तक घर नहीं लौटे तो घर वालों ने मोबाईल पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला जिसको लेकर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।बरकत खां

डीवाईएसपी शंकरलाल मंचूरिया ने बताया पुलिस द्वारा जांच करने पर भीनमाल में आसपास के इलाकों में तलाश करते हुए नरता गांव के रोड पर बरकत खां का टैम्पों लावारिश हालत में पड़ा हुआ मिला, परन्तु बरकत खां का पता नहीं चला, ग्रामीणों से हमें जानकारी मिली कि बरकत खां का किसी ने अपहरण कर लिया हैं, वगैराह रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 342/21 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण का राजफास पुलिस – अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया जालौर व पुलिस उप अधीक्षक वृत शंकरलाल मंचूरिया के सुपरविजन में उक्त वारदात (अपहरण) का पर्दाफास करने हेतु भीनमाल थानाधिकारी दुलीचंद

love affair गुर्जर व रामसीन थानाधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

बरकत खां जिस पर उक्त पुलिस टीमों द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अपने- अपने टारगेट के अनुसार खोज व अनुसंधान कर सीसटीवी फुटेज, अपहर्त बरकत खां की सीडीआर तकनीकी सहायता, गुप्त जानकारी प्राप्त की गई तो सीसीटीवी फुटैज व सीडीआर एवं तकनीकी सहायता से बरकत खां के द्वारा दिनांक 15.07.2021 को वक्त 11.00 बजे के आसपास अपनी टैक्सी में एक महिला व महिला के साथ छोटे बच्चे के साथ जाना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला व बच्चे की पहचान करने का प्रयास किया गया एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि उक्त सीसीटीवी में दिख रही महिला गलबाराम की पत्नी है गलबाराम व उसकी पत्नी की तलाश करवाई गई तो ज्ञात हुआ कि घटना के बाद फरार है एवं अहमदाबाद में है तब थानाधिकारी दुलीचन्द गुर्जर मय पुलिस टीम अहमदाबाद भिजवाकर संदिग्ध गलबाराम चैधरी व उसकी पत्नी हरियादेवी को दस्तयाब कर थाना

भीनमाल लेकर आये, जिनकी पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गलबाराम की पत्नी हरीयादेवी का बरकत खां के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका पता हरियादेवी के पति गलबाराम को चलने पर गलबाराम द्वारा हरियादेवी के साथ मिलकर बरकत खां को जान से मारने की योजना बनाई।

तय योजना के तहत दिनांक 15.07.2021 को आरोपी गलबाराम भीनमाल आया व अपहर्त बरकत खां की रैकी की, 10.00 एएम के करीब जैसे ही गलबाराम ने बरकत खां को अपने टैम्पों को गैरेज पर ठीक करवाते देखा, आरोपी गलबाराम ने फोन से अपनी पत्नी हरियादेवी को भीनमाल बुलाया, आरोपी की पत्नी हरियादेवी भीनमाल आने पर गलबाराम द्वारा समझाकर बरकत खां के पास टैम्पों पर भेजा हरियादेवी बरकत खां के पास जाकर अपने टैम्पों से अपने घर खानपुर छोड़ने के लिए कहा तो करीबन 11.00 बजे के आसपास बरकत खां टैम्पों से गलबाराम की पत्नी व छोटे बच्चे को खानपुर बेरे पर छोड़ने के लिए गया, पीछे-पीछे गलबाराम भी मोटर साईकिल पर चल दिया। आरोपी ने बरकत खां के अपने घर पहुंचते ही बरकत खां को अपने

बरकत खां घर खानपुर में पीछे से पकड़ लिया व गला दबाकर हत्या कर दी।

बाद में गलबाराम ने अपहर्त का टैम्पों लेकर नरता में आया व टैम्पों नरता सरहद में खड़ा कर बरकत खां का मोबाईल पास के खेतों में फेंक दिया व स्वयं भीनमाल से होते हुए अपने घर खानपुर बेरे पर चला गया, उसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर खेत में ही लकड़ियों से लाश को जला दिया, जली लाश के अवशेष राख आदि अगले दिन स्वयं के कुए में फैंक दिये एवं अहमदाबाद चले गये। बाद पूछताछ गलबाराम व हरीयादेवी को गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों की पुछताछ व इतलानुसार कुंए से लाश के अवशेष, से लाश के अवशेष तथा नरता के खेतों में से मृतक बरकत खां का मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ से मृतक बरकत खां के मौजा पावली में आटा चककी थी एवं हरियादेवी का पीहर भी मौजा पावली में था। उसी समय से हरिया देवी व बरकत खां के आपस में जान पहचान व प्रेम प्रसंग था। प्रकरण में मुलजिम गलबाराम व हरीयादेवी से अनुसंधान व पुछताछ जारी है। मुलजिम 1. गलबाराम पुत्र लखाजी, जाति कलबी उम्र 40 साल, निवासी खानपुर, पुलिस थाना भीनमाल व 2. हरियादेवी पत्नी गलबाराम, जाति कलबी उम्र 35 साल, निवासी खानपुर पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर।

पुलिस टीम पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल शंकरलाल मंचूरिया, भीनमाल थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर, रामसीन थानाधिकारी अरविन्द कुमार, थाना बागोडा, पुलिस लाईन जालौर का जाब्ता एवं तकनीकीशाखा एसपीओ जालौर व पुलिस थाना भीनमाल

11वी लोकसभा के जालोर-सिरोही सांसद पारसाराम मेघवाल का निधन, काफी समय थे बीमार

– 11वें सांसद पारसाराम मेघवाल का 66 वर्ष उम्र में निधन हो गया

जालोर जालोर से पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल का बुधवार को निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे, पिछले काफी समय से डायलिसिस की बीमारी से ग्रसित है। जिस कारण घर पर ही आराम कर रहे थे। उनके रिश्तेदार भरतकुमार ने उनके निधन की सूचना दी है।
पारसाराम मेघवाल लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं। वर्ष 1996 में 11 वीं लोकसभा में कांग्रेस की टिकट पर जालौर से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए थे। उस दौरान उन्होंने भाजपा के गेनाराम मेघवाल को 6 हजार 840 मतों से हराया था। हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार तेरह दिन ही चल पाई थी, जिस कारण जालोर से सबसे कम समय सांसद रहने का तमगा भी उनके साथ जुड़ गया। इसके अलावा भी कांग्रेस में कई पदों पर उन्होंने अपनी भूमिका निभाई। दो साल पहले उन्हें कार्यकारी जिलाध्यक्ष भी बनाया गया था। वर्तमान में वे जिला योजना समिति के सदस्य भी थे। उनके निधन से जिले भर में शोक की लहर छा गई है।

बूटासिंह के दबदबे के बीच पाई थी टिकट
परिसीमन से पहले जालोर संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित था। यहां कांग्रेस से बूटासिंह सांसद निर्वाचित होते रहे थे, साथ ही केंद्र सरकार में सरदार बूटासिंह गृहमंत्री भी रहे। जिस कारण बूटासिंह का एक तरफा दबदबा था, लेकिन सरदार के दबदबा होने के बावजूद पारसाराम मेघवाल स्थानीय के मुद्दे पर कांग्रेस से टिकट पाने में सफल भी हुए और जीत भी गए।

जीवन में इन पदों पर रहे पारसाराम मेघवाल
जिले के मडगांव निवासी पारसाराम पुत्र केसाराम मेघवाल का जन्म 12 दिसम्बर 1954 को हुआ था। वे मिडिल स्तर की शिक्षा प्राप्त कर पाए थे। 1980 में वे पंचायत समिति सदस्य बने। 1981 से 1984 तक चूरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष रहे। 1985 से 1990 तक मडगांव के उपसरपंच भी रहे। 1995 में वे जिला कांग्रेस कमेटी में संयुक्त सचिव रहे। 1995 से 1996 तक वे जिला परिषद में उपजिला प्रमुख रहे। 1996 में 11 वीं लोकसभा में वे कांग्रेस की टिकट से सांसद निर्वाचित हुए। उसके बाद कई पदों पर अपनी भूमिका निभाई। दो साल पहले वे जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी बने। वर्तमान में जिला आयोजना समिति के सदस्य थे।

अग्रवाल को सांचौर, शेखावत को चितलवाना एसडीएम का सौंपा कार्यभार

6 दिन बाद भीनमाल के बरकत की जली मिली लाश, अवैध संबंध के चलते हुई हत्या

6 दिन बाद बरकत खां की जली हुई लाश मिली, पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में

जालोर. भीनमाल में 15 जुलाई से घर से लापता  बरकत खां अवैध संबंध मामले में बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक खेत से बरकत खां के जले हुए शव को बरामद कर एक आरोपी ​को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक खेत से लापता बरकत खां के जले हुए शव को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने खानपुर निवासी गबाराम पुत्र लखाराम चौधरी को गिरफ्तार किया है। शंका जताई जा रही है कि पहले बरकत खां की हत्या की गई उसके बाद में उसके शव को जलाया गया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि 15 जुलाई से बरकत खां घर नहीं लौटा था। तलाश करने पर उसकी टैक्सी लावारिस हालत में नरता रोड पर मिली थी।

अवैध संबंध को लेकर चल रही चर्चा

पुलिस द्वारा बरकत खां के जले हुए शव को बरामद करने व हत्या के आरोपी खानपुर निवासी गबाराम को हिरासत में लेने के बाद लोगों में ​कई प्रकार के चर्चा चल रही है। हत्या के मामले में अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल हत्या के कारणों व किसी और के शामिल होने को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह था मामला

भीनमाल निवासी बरकत खां 15 जुलाई को घर से 10 बजे टैक्सी रिपेयर करवाने का कहकर निकला था, लेकिन 3 बजे तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। तलाश के दौरान परिजनों को नरता गांव रोड पर लावारिस हालत में बरकत खां की टैक्सी मिली। ऐसे में उनके मोबाइल पर भी कॉल किए गए, फोन पर घंटी जा रही थी लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। परिजनों ने भीनमाल थाने में बरकत खां के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इधर, इस घटना को लेकर लोग धरने पर भी बैठे थे। वहीं बरकत खां के संबंध में कोई सुराग ​नहीं मिलने के कारण मंगलवार को जिलेभर में ज्ञापन भी सौंपे गए थे।

सांचौर से बैंगलुर जा रही कार ट्रेलर से टकराई, पति-पत्नी व पुत्र की मौंत, मामा व भांजी को आई चोटें

– कर्नाटक के चित्रदुर्गा में हुआ हादसा, जानवी निवासी हैं मृतक

सांचौर. सांचौर  कर्नाटक के चित्रदुर्गा में सोमवार अल सवेरे एक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी व पुत्र की मौत हो गई जबकि मृतक का साला गंभीर घायल हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को बैंगलोर जाने के लिए जानवी निवासी जयराम सारण परिवार के साथ कार से रवाना हुए थे। सोमवार अलसवेरे कर्नाटक राज्य के चित्रदुर्गा में हाईवे पर पर कार पीछे से खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार में आगे की सीट पर बैठे तीनों जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

करवाड़ा की पहाड़ी में पेड़ पर फंदा बना प्रेमी जोड़े ने जान दी

–  युवती की 2 वर्ष पहले हो चुकी शादी

रानीवाड़ा. निकटवर्ती करवाड़ा गांव की पहाड़ी में पेड़ पर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार शाम की हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर युवक-युवती के शवों को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को सूचना मिली की करवाड़ा गांव की पहाडिय़ों में पहुंचकर शवों को नीचे उतारकर परिजनों को सूचना दी गई। मृतकों की शिनाख्त हर्षवाड़ा निवासी गणपत (20) पुत्र कानाराम भील व करवाड़ा निवासी दरिया देवी (20) पुत्री रमेश भील के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रंसग का सामने आ रहा। युवक व युवती दोनों आपस में रिश्तेदार लगते हैं, ऐसे में शादी करने में नाकाम होने पर आत्महत्या कर ली।

पहाड़ी पर चढ़कर पेड़ पर फंदा बना आत्महत्या की

जानकारी के अनुसार मृतक युवती की शादी दो वर्ष पहले ही तावीदार गांव में हुई थी। 10 दिन पहले ससुराल तावीदर से युवती करवाड़ा पीहर आई थी। युवक की अभी तक शादी होनी हैं। शनिवार दोपहर को युवती 4 बजे अपने घर से निकली थी, जबकि युवक 10 बजे हर्षवाड़ा से करवाड़ा के लिए निकला। दोनों ने पहाड़ी पर चढ़कर पेड़ पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

सांचौर :अपह्त युवक का सुराग नहीं लगा, परिजन बैठे थाने के आगे धरने पर

हाड़ेचा से हुआ था अपहरण, नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

सांचौर.24 घंटे पहले अपहरण हुए युवक का रविवार शाम तक कोई सुराग नहीं लगा है। इधर, सांचौर पुलिस थाने के आगे रविवार शाम को अपह्त युवक के परिजन धरने पर बैठ गए। परिजन अपह्त युवक को छुड़वाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। परिजनों का कहना हैं कि 24 घंटे बाद भी पुलिस ना तो आरोपियों का सुराग लगा सकी व ना ही अपह्त युवक का पता पाई।

गाँव के ही बदमाश अपहरण में शामिल

चितलवाना निवासी प्रकाश पुत्र वरिंगाराम का अपहरण शनिवार शाम को हाड़ेचा बाजार से किया गया। पीड़ित के भाई की रिपोर्ट के अनुसार अपहरण करने वाले बदमाश चितलवाना के निवासी हैं। पुलिस थाने में चितलवाना निवासी मोहनलाल पुत्र जयकिशन व गोपीकिशन पुत्र गंगाराम, सांकड़ निवासी भजनलाल पुत्र सुरजनराम समेत बदमाशों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है। इधर मामले को लेकर पुलिस का कहना है अलग-अलग टीमें खोजबीन में लगी है, जल्द खुलासा कर देंगे।

अग्रवाल को सांचौर, शेखावत को चितलवाना एसडीएम का सौंपा कार्यभार

चितलवाना निवासी मॉर्बल व्यापारी का बदमाशों ने किया अपहरण, 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

– सांचौर पुलिस थाने में रिपोर्ट हुई दर्ज, अब तक पीडि़त का नहीं लगा सुराग

सांचौर.सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र के हाडेचा से एक मॉर्बल व्यापारी का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया हैं। घटना शुक्रवार शाम की हैं। अपह्त युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तलाशी शुरू की हैं, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को हाडेचा से चितलवाना निवासी प्रकाश (35) पुत्र वरींगाराम जाणी विश्रोई का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। प्रकाश कुमार अहमदाबाद में मॉर्बल व्यापारी हैं। अपहरण के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका।

वरणवा शादी में जा रहा था युवक, हाडेचा बाजार से अपहरण

अपह्त युवक के छोटे भाई ने रिपोर्ट दी कि मेरा भाई प्रकाश वरणवा शादी में जा रहा था। इस दौरान स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार मोहनलाल पुत्र जयकिशन, गोपीकिशन पुत्र गंगाराम बिश्रोई चितलवाना, भजनलाल पुत्र सुरजनाराम विश्रोई सूरता की ढाणी सांकड़ समेत लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया।

जालोर : सगे साले ने जीजा के घर जाकर गला घोंटा, पहले भी एक हत्या कर चुका आरोपी

– कोतवाली के पहाड़पुरा गाँव की घटना, आरोपी हुआ फरार
जालोर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा में एक व्यक्ति ने शनिवार दिनदहाड़े अपने सगे जीजा का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में लाया गया। जानकारी के अनुसार पहाड़पुरा निवासी मृतक चंपालाल पुत्र हरिराम के घर पर उसका साला आलासन निवासी लुंबाराम पुत्र रामाजी मेघवाल आया था। मृतक की पत्नी पास के घर में गेहूं साफ करने गई हुई थी। इस दौरान साले लूंबाराम ने जीजा चंपालाल का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृतक के पिता हरिराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस तरह पहले हत्या कर चुका आरोपी

जानकारी के अनुसार आरोपी लूंबाराम आदतन बदमाश है। कुछ वर्ष पहले उम्मेदाबाद में एक व्यक्ति की हत्या कर चुका है। कुछ समय पहले जमानत पर बाहर आया था।

चितलवाना: घर पर टूटा बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

– चितलवाना के भीमगुड़ा पंचायत के कलजी की बेरी की घटना

जालोर.जिले के चितलवाना उपखण्ड के भीमगुड़ा पंचायत के कलजी की बेरी में शनिवार देर रात डिस्कॉम की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। जहां करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन दोनों को सांचोर अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार 11 हजार केवी का लाइन शनिवार रात को टूट कर एलटी केबल पर गिर गया था. जिससे पूरे उपकरण जल गए और घर में आग लग गई। आग लगने के बाद बिजली सप्लाई बंद करवाने के लिए चार्ज में लगा मोबाइल उठाया तो युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह चिल्लाया तो पास में खड़ी उसकी पत्नी ने बचाने का प्रयास किया। जिसमें पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। घटनाक्रम में युवक के पिता को भी करंट लगा है। वहीं घटना का पता चलते ही परिजनों ने बिजली लाइन की सप्लाई बंद करवाई और दंपती को आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर गए।जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद दोनों मृतकों के शव सांचोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।

अग्रवाल को सांचौर, शेखावत को चितलवाना एसडीएम का सौंपा कार्यभार

– विवादित एसडीएम यादव को हटाने के बाद इनको अतिरिक्त कार्यभार दिया

जालोर.किसान को लात मारने वाले सांचौर एसडीएम भूपेंद्र यादव को सांचौर से हटाने के बाद उनकी जगह सांचौर में रानीवाड़ा उपखड़ अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल व चितलवाना में बागोड़ा एसडीएम मृदुला शेखावत अतिरिक्त कार्यभार संभालेगी। कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए दोनों को अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी दी है। दरअसल, सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को प्रतापपुरा में भारतमाला को लेकर हुए विवाद में एक किसान को लात मार दी थी, मामला तूल पकड़ने के बाद उनका स्थानांतरण राज्य सरकार ने जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त के पद पर कर दिया।

 

जालोर की बेटी का कमाल, RAS परिणाम में आठवीं रैंक की हासिल

– जालोर CMHO की बेटी है बीनू देवल

जालोर.राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) द्वारा आयोजित की गई RAS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू मंगलवार को दिन में पूरे हो गए। रात को ही आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया। कोरोना काल में अनलॉक के दौरान आयोग द्वारा यह सबसे बड़ी भर्ती का परिणाम जारी किया है। आयोग द्वारा टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। इस भर्ती परीक्षा में झुंझुनूं की मुक्ता राव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर टोंक के मनमोहन शर्मा और तीसरे नंबर पर जयपुर की शिवाक्षी खांडल रही है। वही आठवीं रैंक पर जालोर की बेटी बीनू देवल रही। बीनू जालोर चिकित्सा विभाग के CMHO डॉ गजेंद्र सिंह देवल की बेटी हैं।

यह है RAS के टॉपर

मुक्ता राव झुंझुनूं 1
मनमोहन शर्मा टोंक 2
शिवाक्षी खांडल जयपुर 3
निखिल कुमार झुंझुनूं 4
वर्षा शर्मा जयपुर 5
यशवंत मीना जयपुर 6
रवि कुमार गोयल अलवर 7
बीनू देवाल जालौर 8
विकास प्रजापत टोंक 9
सिद्धार्थ संधू नागौर 10वें

इंतजार खत्म….जालोर में मानसून का प्रवेश, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश

– किसानों के लिए अच्छी खबर, लंबे समय से मानसून का इंतजार हुआ खत्म

जालोर.बंगाल की खाड़ी से कुछ दिन पहले प्रदेश में आये मानसून ने जालोर जिले में प्रवेश कर लिया। रविवार अलसवेरे हल्की बारिश के साथ मानसून ने प्रवेश किया। जिसके बाद शाम होते-होते जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश हो गई।

जानकारी के अनुसार रविवार दिनभर तेज उमंस के बाद रात्रि 9 बजे अचानक तेज हवा शुरू हुई। जिसके बाद जिला मुख्यालय समेत आसपास क्षेत्र में करीब 40 मिनट तक बारिश होती रही। बारिश होने के साथ शहर की सड़कें भी पानी से लबालब हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में जिलेभर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

सांचौर की राजनीति में परिवारवाद का अब तक प्रभाव नहीं : तीन विधायकों के बाद अब वर्तमान विधायक के पुत्र ने भी राजनीति में आने का लिया निर्णय 

– डॉ. भूपेन्द्र विश्रोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर नौकरी को छोड़ते हुए पिता के साथ काम करने की बात कही 
सांचौर. 
सांचौर की राजनीति में एक बार फिर परिवारवाद की एंट्री हो चुकी हैं। लेकिन, इतिहास रहा हैं कि कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियों में सांचौर की राजनीति में परिवार के सदस्य राजनीति करकें अब तक सफल नहीं हो पाये हैं। इधर, वर्तमान सांचौर विधायक व राज्य सरकार में मंत्री सुखराम विश्रोई के पुत्र डॉ. भूपेन्द्र विश्रोई ने डॉक्टर की नौकरी छोडऩे की बात कहकर राजनीति में आने की घोषणा की हैं। यह घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर की। सांचौर कांग्रेस में यह दूसरा मौका हैं कि पिता विधायक होने के साथ-साथ पुत्र ने भी राजनीति में आगे का भविष्य बनाने के लिए तैयारी शुरू की हैं। इससे पहले पूर्व विधायक रहे स्व. रघुनाथ विश्रोई के पुत्र ने भी पिता विधायक होने के साथ ही सक्रियता दिखाई थी, हालांकि एक बार प्रधान जरूर बनें, लेकिन आगे की राजनीति में फिर ज्यादा सफल नजर अब तक नहीं आ पाये हैं। अब पिता विधायक होने के बाद भी डॉ. भूपेन्द्र विश्रोई ने इस राजनीतिक में आने की घोषणा कर दी हैं, लेकिन कितने सफल होते हैं, यह समय बता पायेंगा। 
लक्ष्मीचंद मेहता के निधन के बाद पुत्र की राजनीति एंट्री, चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे 
सांचौर के दो बार विधायक रह चुके लक्ष्मीचंद मेहता का निधन होने के बाद उनके पुत्र मिलापचंद मेहता ने भी राजनीति में एंट्री की थी। 2008 के दौरान भाजपा से जीवाराम चौधरी का टिकट कटवाकर मेहता ले आए। जीवाराम चौधरी उनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए जीत गए, जबकि मिलापचंद मेहता तीसरे नंबर पर रहे। 
इनके बेटे भी सक्रिय रहे, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पाए 
सांचौर विधानसभा इतिहास में सबसे अधिक 5 बार विधायक रहने वाले स्व. रघुनाथ विश्रोई के पुत्र नरेन्द्र विश्रोई ने भी राजनीति में एंट्री की थी, उनको एक बार प्रधान बनने का जरूर मौका मिला था। लेकिन उसके बाद ज्यादा राजनीति में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। हीरालाल विश्रोई भी दो बार विधायक रहे। विधायक रहते उनके बेटे राजनीति में नहीं आए। उसके बाद पिता व पुत्र दोनों ने संगठन में एक साथ कार्य किया। 
कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी धरने पर बैठ चुके हैं डॉ. विश्रोई

bhupendra सांचौर की राजनीति में परिवारवाद का अब तक प्रभाव नहीं : तीन विधायकों के बाद अब वर्तमान विधायक के पुत्र ने भी राजनीति में आने का लिया निर्णय  jalore news

डॉ. भूपेन्द्र विश्रोई अपने पिता के विभाग के साथ-साथ राज्य में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी धरने पर बैठ चुके हैं। बाड़मेर में हिरण शिकार को लेकर धरने पर बैठे थे, जबकि वन विभाग का जिम्मा उनके पिता के पास हैं। वहीं कुछ समय पहले झाब थाने के आगे भी धरने पर बैठे थे।  

15 माह पहले सांचौर का राकेश एलडीसी बना, पैसे कमाने की लालच में रिश्वत लेनी शुरू की, एसीबी ने पकड़ा

– कोयला ठेकेदार से टेम्परेरी परमिशन जारी करने की एवज में 7500 रुपए की ली घूस

सिरोही.सिरोही तहसील कार्यालय में कार्यरत्त कनिष्ठ लिपिक राकेश पुनिया रिश्वत कोयला परिवहन के लिए टीपी जारी करने की एवज में ठेकेदार से 7500 रुपए की रिश्वत लेते सिरोही एसीबी टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी एलडीसी ने एसीबी को बताया कि एक हजार रुपए तहसीलदार व पांच सौ रुपए खुद के लिए मांगे। इस मामले में एसीबी तहसीलदार से भी पूछताछ करेगी। एसीबी के एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पाली जिले के कोलीवाडा सुमेरपुर निवासी हीराराम पुत्र लच्छाराम देवासी व हवाला गली सुमेरपुर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र धनराज जैन ने शिकायत की थी कि उन्होंने जावाल निवासी पंकु बाई पत्नी हंसाराम घांची के 1.9800 हेक्टयर खेत में अंग्रेजी बबूल को काट कर कोयला बनाने का एग्रीमेंट 51 हजार रुपए में किया है। कोयला बनाने के बाद उसे दूसरे जिले में भेजने के लिए परिवहन अनुमति तहसील कार्यालय सिरोही से टीपी बनवानी होती है। इसके के लिए 25 व 27 जून को तहसील कार्यालय के एलडीसी राकेश कुमार पुनिया को प्रार्थना पत्र दिया। राकेश कुमार ने एक हजार रुपए प्रति टीपी चालान से बैंक में जमा करवाने के बाद उक्त चालान राशि के अलावा प्रति टीपी 1500 रुपए अलग से खर्चा-पानी के लिए मांग की थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे ट्रेप किया।

रजिस्टर में रखवाए 7500 रुपए, इतनी ही राशि पहले भी ले चुका

पांच टीपी के 7500 रुपए 6 जुलाई को देकर सत्यापन करवाया। इसमें दो टीपी एलडीसी ने उसी समय दे दी, जबकि शेष टीपी बाद में देने का कहा। पांच और टीपी जारी करने के लिए चालान बना कर दिए। इस पर 8 जुलाई को चालान जमा करवा कर शुक्रवार को परिवादी से रिश्वत राशि 7500 रुपए अपनी टेबल पर रखे नकल रजिस्टर में रखवाए और पूर्व की बकाया 3 टीपी उसे सौंप दी। इस पर परिवादी के गोपनीय इशारा करने पर राकेश पुनिया को उसके कार्यालय कक्ष में सीट पर बैठे हुए को पकड़ कर उनकी कार्यालय टेबल पर रखे नकल रजिस्टर से रुपए बरामद किए।

15 माह पहले ही लगी थी नौकरी

d 15 माह पहले सांचौर का राकेश एलडीसी बना, पैसे कमाने की लालच में रिश्वत लेनी शुरू की, एसीबी ने पकड़ा jalore news

पमाणा सांचौर निवासी एलडीसी राकेश पुनिया को लगे केवल 15 महीने हुए थे। उनको 2018 एलडीसी भर्ती में चयन हुआ। 15 माह से सिरोही के तहसील कार्यालय में नौकरी पर लगा था। जल्द पैसे कमाने के लालच में रिश्वत लेनी शुरू कर दी।