– जालोर कोतवाली पुलिस के हिस्ट्रीशीटर ने वालेरा के दूदेश्वर मंदिर में की चोरी, गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पहले से 27 मामले दर्ज
जालोर जालोर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर 15 साल की उम्र में चोर बना था। 52 वर्ष की उम्र होने के बाद भी चोरी का काम नहीं छोड़ा हैं। 17 जुलाई को सायला के वालेरा गांव में स्थित दूदेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी का आरोपी भी हिस्ट्रीशीटर सुरेश कुमार ही निकला। पुलिस के अनुसार 17 जुलाई की रात्रि को ग्राम वालेरा में दूदेश्वर महादेव मंदिर वालेरा में प्रवेश कर भंडारा को तोडक़र नगदी व चांदी के छत्र व नारियल को चोरी का मामला सामने आया था। एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार थानाधिकारी धु्रव प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के बालवाड़ा निवासी सुरेश कुमार (52) पुत्र घेवरचंद सोनी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ करने पर चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।
ऐसे आया पकड़ में : सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, अपराधियों की पहचान की तो सुरेश निकला
पुलिस टीम ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले। फुटेज के आधार पर पूर्व में अपराधियों के फोटो मिलायें गए। जिस पर आरोपी सुरेश की पहचान हो गई। जिस पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो चोरी की वारदात कबूल कर ली। अब आरोपी से माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा हैं। आरोपी सुरेश कुमार कोतवाली जालोर का हिस्ट्रीशीटर हैं।
सुरेश के अब तक अपराध : 22 चोरी कर चुका, 1988 में हत्या का भी आरोपी
52 वर्षीय आरोपी सुरेश कुमार ने 15 वर्ष की उम्र के दौरान 1984 में चोरी की वारदात करना शुरू कर दिया। उसके बाद अब तक 22 चोरी कर चुका हैं। वहीं 1988 के दौरान आहोर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले का भी आरोपी रह चुका। आरोपी के खिलाफ जालोर कोतवाली में 9, आहोर में 2, जसवंतपुरा में 4, पालड़ी एम में 1, रामसीन में 3, बागरा में 2, कालंद्री में 2, शिवंगज 1, भीनमाल में 2, सांचौर में 1 मामला दर्ज हैं।