छुआछूत ने ली दलित छात्र की जान:9 साल के बच्चे ने मटकी छू ली तो टीचर ने बेरहमी से पीटा, कान की नस फटने से मौत
जालोर टीचर की पिटाई से शनिवार को 9 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई। पिछले करीब 25 दिन से बच्चे का अहमदाबाद में इलाज चल रहा था। इससे पहले उदयपुर में भी इलाज चला था। घटना जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की है। प्रारंभिक तौर में सामने आया है कि 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के स्टूडेंट इंद्र मेघवाल ने मटका छू लिया था। परिजनों का आरोप है कि इस पर स्कूल में तैनात टीचर छैल सिंह ने इतनी पिटाई की थी कि उसकी हालत गंभीर हो गई।
बच्चे के पिता देवाराम ने बताया कि पिटाई के बाद बच्चे की तबीयत खराब होने लगी तो उसे जालोर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए। यहां से उसी दिन उदयपुर रेफर कर दिया गया था। यहां भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ दिनों बाद अहमदाबाद ले गए थे। इस बीच शनिवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिटाई के दौरान बच्चे के कान की नस फट गई थी। मौत के बाद शनिवार शाम टीचर छैल सिंह को सायला पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पिता का आरोप है कि थप्पड़ मारने के बाद बेटे की स्थिति गंभीर हो गई थी।
मटके से पानी पीते ही खौल गया टीचर का गुस्सा
पीड़ित के चाचा का आरोप है कि टीचर छैलसिंह ने दुर्भावना से बच्चे को पीटा. अगर उसके साथ इस कदर मारपीट नहीं की जाती, तो उसकी जान नहीं जाती. साथ ही कहा गया है कि बच्चे का परिवार उसके इलाज में व्यस्त था, इसीलिए रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई है. सिर्फ दलित होने की वजह से मासूम की पिटाई की गई. दलित होकर मटके को हाथ लगाना टीचर को इतना नागवार गुजरा कि उसने पीट-पीटकर तीसरी क्लास के बच्चे की जान ले ली.
स्कूल ने बनाई जांच कमेटी
बच्चा सुराणा गांव के ही सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था। इस मामले के बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से जांच कमेटी बनाई गई है। आदेश में बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर सुराना में एक बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) अशोक कुमार दवे और प्रतापराम को जांच सौंपी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला और सीओ हिम्मत सिंह मौके पर पहुंचे। मामले की जांच जालोर सीओ हिम्मत सिंह चारण को सौंपी है।
एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज
मर्डर और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को डिटेन कर लिया है। पानी वाली बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। स्कूल के अन्य टीचर्स जो एससी हैं उन्होंने इस बात की पुष्टि की है स्कूल में पानी की एक बड़ी टंकी है, जिसमें नल लगा हुआ है। सभी लोग उसी से पानी पीते हैं।
हर्षवर्धन अग्रवाल, एसपी, जालोर