Home राजस्थान सांचौर न्यूज़ सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ने विश्नोई समाज के साथ धोखा किया, समाज...

सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ने विश्नोई समाज के साथ धोखा किया, समाज की संस्था को रातोंरात रजिस्ट्रेशन करवाकर अध्यक्ष बने – हीरालाल विश्नोई

– पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई ने सहकारिता विभाग को की शिकायत, जांच शुरू

सांचौर. सांचौर के विधायक व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई पर गंभीर आरोप लगे हैं। विश्नोई समाज की संस्थान का रातोंरात रजिस्ट्रेशन कर खुद के लोग कमेटी में सदस्य बनाने का आरोप लगाया हैैं। यह गंभीर आरोप सांचौर से दो बार विधायक रह चुके कांग्रेस नेता व विश्नोई समाज के विकास में अहम योगदान देने वाले हीरालाल बिश्नोई ने लगाया हैं। हीरालाल बिश्नोई ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को शिकायत भेजकर इसकी जांच की मांग की हैं, जिसके बाद सहकारिता विभाग जालोर ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। एक टीम पूछताछ के लिए सांचौर भी गई। हीरालाल ने सहकारिता मंत्री को दी शिकायत में बताया कि सांचौर में बिश्नोई समाज ने चंदा इकठ्ठा करके एक धर्मशाला बनाई गई। धर्मशाला के प्रबंधन के लिए एक कमेटी गठित की। इस कमेटी की बगैर किसी को बताए व सूचना दिए श्रम राज्यमंत्री ने सहकारिता विभाग में सोसायटी के नाम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेटशन करवा दिया। इसका नाम श्री विश्नोई धर्मशाला प्रबंधन सोसाइटी रखा है। इसके अध्यक्ष स्वयं सुखराम बिश्नोई बन गए और अपने दो सहयोगियों को अन्य पद सौंप दिए। हीरालाल का कहना है कि न तो समाज के लोगों को सोसाइटी में शामिल किया गया है और ना ही इसके चुनाव करवाए गए हैं। न ही सोसायटी की कभी बैठक होती है।

लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

हीरालाल विश्नोई का अहम रोल था धर्मशाला बनवाने में

हीरालाल विश्नोई समाज के कार्य करवाने में उनका अहम रोल रहा हैैं। उनके समय समाज की धर्मशाला बनवाने के साथ-साथ बालिका छात्रावास भी बनवाया हैं। लेकिन उसके बाद समाज विकास को लेकर कोई कार्य नहीं हुए हैं। अब आरोप हैं कि सुखराम विश्नोई ने बिना सूचना सोसायटी बनाकर खुद अध्यक्ष बनकर बैठ गए हैं।

लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

हमनें चंदा इकठ्ठा करके धर्मशाला बनाई हैं। जब मैं विधायक भी नहीं था। अब मंत्री जी ने बगैर समाज का सूचना दिए इसकी सोसायटी बना दी और खुद अध्यक्ष बन गए। पहले तो कहा था कि कोई भी अध्यक्ष बनो, उन्हें आपत्ति नहीं है, जबकि उन्होंने व उनके सहयोगियों ने सोसायटी के पद हथिया लिए हैं। – हीरालाल बिश्नोई, पूर्व विधायक सांचौर

वैसे मेरे पास ऐसी कोई शिकायत की कॉपी नहीं आई हैं। हीरालाल जी जो कह रहे हैं, वह गलत हैं। – सुखराम बिश्नोई, श्रम एवं राज्यमंत्री

लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
error: Content is protected !!
Exit mobile version