– शाम 4 बजे कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परिणाम होगा जारी
अजमेर. आरबीएसई एक साथ 12 वीं के तीनों वर्गों का परीक्षा परिणाम जारी करने जा रही हैं। शनिवार शाम 4 बजे आर्टस, कॉमर्स व साइंस संकाय के रिजल्ट घोषित होंगे। रिजल्ट को लेकर करीब 9 लाख विद्यार्थिंयों का इंतजार खत्म होगा। परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा व बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली करेंगे। कोरोना के चलते बदले हालात में बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका हैं, जब तीनों संकाय के रिजल्ट साथ घोषित हो रहे हैं।
9 लाख के करीब हैं विद्यार्थी
कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हो पाई और माक्र्स के लिए राज्य सरकार की ओर से कमेटी का गठन किया। कमेटी के बताए फार्मूला के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार किया। इस वर्ष 12वीं परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 82 हजार 112 छात्रों ने आवेदन किए। 12वीं मूक बधिर परीक्षा के लिए 809 छात्रों ने और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के लिए 3,823 छात्रों ने आवेदन किए। जिन स्कूलों ने बच्चों के माक्र्स नहीं भेजे या फिर अन्य बोर्ड से आए विद्यार्थियों ने अपना पात्रता प्रमाण पत्र नहीं दिया, या फिर किसी का बोर्ड को शुल्क नहीं मिला है, तो ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।
इस फॉर्मूले से तैयार किया गया रिजल्ट
– 10 वीं के नंबर का 45फीसदी वेटेज होगा।
– 11 वीं के नंबर का 20 फीसदी वेटेज होगा।
– 12 वीं के प्रदर्शन का 20 फीसदी वेटेज होगा।
– इसके अलावा प्रैक्टिकल के नंबर भी जोड़े जाएंगे।