जालोर जिले में 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होने से शहर में कई कॉलोनियों में पानी भर गया। आज सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश रानीवाड़ा में 77 एमएम दर्ज की गई है। जालोर में 47 एमएम, आहोर में 25 एमएम, भीनमाल में 11 एमएम, बागोड़ा में 28 एमएम, जसवंतपुरा में 75 एमएम, चितलवाना में 65 एमएम और सांचोर में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले के 5 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
बारिश का दौर जारी रहने से जालोर शहर में बारिश के बाद कई कॉलोनियों में पानी भर गया। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से वातावरण में नमी के चलते जिले में लोगों को उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ा है। जिले में दिन का तापमान 32.2 डिग्री और रात का तापमान 25.5 डिग्री तक रहा। जिलेभर में 15 अगस्त की शाम से 17 अगस्त सुबह तक जिले भर में करीब औसत 44.59 एमएम बारिश हुई है। हालांकि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे तक रुक-रुककर बारिश का दौर चला। इससे बांध के आसपास के लोगों में खुशी है। बिठन, वणधर, खेड़ा सुमेरगढ़ और बांडी सणधरा बांध में पानी की आवक हुई है। जसवंतपुरा और रानीवाड़ा क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से पहाड़ी इलाकों में झरनों का आनंद लेने के लिए भी पर्यटकों को आवाजाही शरू हो गई है।