Home राजस्थान जालोर शरारत नाकाम; भगवा ध्वज को 1 घंटे में दोबारा लगाया, होमगार्ड समेत...

शरारत नाकाम; भगवा ध्वज को 1 घंटे में दोबारा लगाया, होमगार्ड समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस ने हिंदू संगठनों से समझाइश की, चौराहे पर 50 जवानों का जाप्ता रहा

जालोर शहर में शुक्रवार को माहौल बिगाड़ने की शरारत को पुलिस ने नाकाम कर दिया। अस्पताल चौराहा पर लंबे समय से लगे भगवा ध्वज को शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने हटा दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक होमगार्ड किले की घाटी निवासी अरमान खां पुत्र रमजान खां हब्सी सहित अस्पताल चौराहा निवासी मंसूर अहमद पुत्र असगर खां और उसके बेटे मोहम्मद असलम मोयला को गिरफ्तार कर लिया। यह ध्वज कई वर्षों से लगा था। इस पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने अरमान को तत्काल पकड़ लिया। हिंदू संगठनों ने मामले को लेकर कोतवाली पुलिस थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई।

तनाव बढ़ने से पहले शांति की अपील कर ध्वज वापस लगाया

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला तत्काल कोतवाली थाने पहुंच गए। डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ते को भी शहर में तैनात कर दिया। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल चौराहे पर वापस भगवा झंडा लहरा दिया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी किसी तरह से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। भगवा ध्वज हटाने को लेकर एक बार तो हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए थे, लेकिन समझाइश से मान गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version