CWG 2022 :बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित ने भी दिलाया गोल्ड, पीवी सिंधु भी फाइनल में

बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत को बॉक्सिंग का दूसरा गोल्ड मिल गया है। नीतू (48 Kg) के तुरंत बाद अमित पंघाल ( 51 Kg) ने देश को गोल्ड दिलाया। फाइनल बाउट में नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5-0 से हराते हुए बॉक्सिंग का पहला गोल्ड जीता। तो अमित ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से हराया।

अब भारत के मौजूदा सीजन में 15 गोल्ड हो गए हैं। उसने मेडल टैली में मेडल्स की कुल संख्या 42 हो गई है। भारत के हिस्से 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज भी आए हैं।

दूसरी ओर भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उसने हार्डलाइन मुकाबले में न्यूजीलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया। यह इन गेम्स में भारत का महिला हॉकी में पहला ब्रॉन्ज है। उसने अब तक एक गोल्ड (2002) और एक सिल्वर (2006) ही जीते हैं। यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।

इस बीच पीवी सिंधु बैडमिंटन का पहला मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया।

आज लगेगी मेडल की झड़ी, 7 गोल्ड मेडल पर टिकी हैं भारतीयों की नजरें
आज भारत के लिए मेडल की झड़ी लगने वाली है। हमारे खिलाड़ी 7 फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। यानी कि इनमें मेडल तो पहले से पक्के हैं। बस, खिताबी जंग मेडल का रंग तय करने के लिए होगी। इस दिन हमारे खिलाड़ी 16 खेलों में पदकों की आस के साथ भारत की ओर से दावेदारी पेश करेंगे।

पंघाल, जरीन, सागर और विमेंस क्रिकेट पर भारतीय नजरें
देश को बॉक्सर अमित पंघाल, निखत जरीन, सागर के अलावा टेबल टेनिस में शरत-साथियान और विमेंस क्रिकेट टीम से गोल्ड की उम्मीद होगी।

अब मेडल टैली पर एक नजर डालिए…

MERAJALORE1 CWG 2022 :बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित ने भी दिलाया गोल्ड, पीवी सिंधु भी फाइनल में jalore news

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत:पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया, 19 गेंद में 41 रन बनाने वाले कार्तिक बने मैन ऑफ द मैच

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला 68 रनों से जीत लिया है। 191 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 20 रन शमर ब्रूक्स ने बनाए। टीम इंडिया के लिए सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह, अश्विन और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। 19 गेंद में 41 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 27वां अर्धशतक था।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौका और 1 छक्का लगाया। वहीं, श्रेयस अय्यर मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उनका खाता भी नहीं खुला। अय्यर को ओबेड मैकॉय ने चलता किया। जबकि श्रेयस अय्यर अकील होसेन का शिकार बने।

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 12 गेंदों का सामना किया और 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट कीमो पॉल ने लिया। शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
ओबेड मैकॉय ने श्रेयस अय्यर को खाता भी खोलने नहीं दिया।
ओबेड मैकॉय ने श्रेयस अय्यर को खाता भी खोलने नहीं दिया।

टीम इंडिया में हुए थे दो बड़े बदलाव
पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बड़े बदलाव किए थे। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आर अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। वहीं, ईशान किशन आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह सूर्यकुमार यादव पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए।
अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं।
अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं।

हेड टु हेड क्या रहा है रिकॉर्ड?
अब तक दोनों टीमों के बीच 21 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, 6 मैच वेस्टइंडीज जीता है। एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन।

वेस्टइंडीज टीम: शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय अल्जारी जोसेफ।

भारत VS वेस्टइंडीज पहला टी-20 मैच:टीम इंडिया को लगा पहला झटका, 24 रन बनाकर आउट हुए सूर्या; रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच ओवर के बाद भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव
भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं। वहीं, ईशान किशन आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव पहली बार टी-20 इंटरनेशल मैच में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं

बदल गई है टीम इंडिया
टी-20 सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत और आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए कमाल करते देखा जा सकता है। वहीं, ये भी देखना होगा कि रोहित शर्मा के साथ मुकाबले में कौन सलामी बल्लेबाजी करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका दिया गया था, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के पास ईशान किशन एक अच्छे विकल्प हैं।

कहां देख सकते हैं मुकाबला?
वनडे सीरीज के जैसे ही टी-20 सीरीज का भी लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स और सोनी TV पर नहीं देखने को मिलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम में 8 बजे खेला जाएगा और इसको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। मैच की पल-पल की जानकारी आप दैनिक भास्कर ऐप पर आप देख और पढ़ सकते हैं। मैच में होने की 80 % संभावना है।

हेड टु हेड क्या रहा है रिकॉर्ड?
अब तक दोनों टीमों के बीच 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, 6 मैच वेस्टइंडीज जीता है। एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है। ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी बताई जा रही है जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट खेलने में दिक्कत होगी। गेंदबाज यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन।

वेस्टइंडीज टीम: शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय अल्जारी जोसेफ।

जालोर जिले में बारिश से हालात बिगड़े, आगे 48 घंटे भी चेतावनी भरे, देखे पूरी रिपोर्ट

0

जालोर जिले में इस सीजन में पहली बार मूसलाधार बरसात होने से सड़कें नदियां बन गई। सोमवार शाम से शुरू हुई बरसात अभी तक जारी है। सुबह 4 बजे से मेघ गर्जना के साथ फिर से तेज बारिश से पूरा जालोर शहर जलमग्न हो गया। सोमवार शाम से सुबह 8 बजे तक 24.22MM पानी बरसा है। जिले के कई इलाकों में रात से ही बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे। इस बीच जिले में तेज बारिश को देखते हुए मंगलवार को कुछ ब्लॉकों में 1 से 8वीं क्लास तक छुट्‌टी की गई है।

जिले के सांचौर और भीनमाल में सोमवार शाम 9 बजे शुरू हुई तेज बरसात 12 बजे तक चली। सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया। जिले में कई वाहन बारिश में फंस गए। रात भर बारिश का वेग कम ज्यादा होता रहा, लेकिन सुबह 4 बजे से फिर मूसलाधार बारिश से जिले सहित शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। फुटकर व्यापारी धंधा नहीं कर पाए। भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

जालोर के सुन्देलाव तालाब में भारी बारिश से पानी की जबदस्त आवक हुई है। साथ ही जिले के कई तालाबों में पानी आने से लोगों में खुशी जाहिर की है। सोमवार शाम और मंगलवार सुबह की बारिश के कारण जिले के अधिकतर इलाके जलमग्न हैं।

भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्‌टी
जिले में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना देखते हुए सांचौर, आहोर, बागोड़ा सरनाऊ और चितलवाना ब्लॉक में मंगलवार को 1 से 8वीं क्लास तक की छुट्‌टी की गई है। जिला कलेक्टर निशांत जैन ने पीईईओ और संस्था प्रधान को अवकाश रखने के आदेश जारी किए हैं।

12 घंटे में 24.22 मिलीमीटर बारिश
जालोर जिले के पहाड़ी क्षेत्र जसवंतपुरा, रानीवाड़ा क्षेत्रों में बारिश ज्यादा होने से यहां के विश्व प्रसिद्ध सुंधा माता पहाड़ी पर तेज बहाव के साथ झरने बहने लगे। वहीं, खोडेश्वर महादेव मंदिर के झरने बहने से जिले सहित गुजरात से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर शरू है, जो मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन रहने की संभावना है। जिले के खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में 1.95 मीटर और बिठन बांध में 2.74 मीटर दर्ज की गई।

किस इलाके में कितनी बारिश

जगह का नाम पिछले 12 घंटे में बारिश
जालोर 17 MM
आहोर 10 MM
भीनमाल 15 MM
सांचौर 80 MM
जसवंतपुरा 11 MM
सायला 2 MM
बागोडा 5 MM
रानीवाड़ा 49 MM
चितलवाना 29 MM

4 दिन पहले हुई चोरी का खुलासा, आरोपी के कब्जे से 1.25 लाख के गहने बरामद

जालोर.जिले के करडा पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब सवा लाख रूपए की किमत के गहने भी चुराए बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को थाना क्षेत्र के सेडिया निवासी व्यक्ति ने पुलिस थाने में घर से सोने चांदी की चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद थानाधिकारी अमरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मामला दर्ज करते हुए चोर की तलाशी की। पुलिस ने मुखबिर समते विभिन्न तंत्रों से चोरी का खुलासा करते हुए सेडिया निवासी आरोपी अशोक कुमार पुत्र मोहनलाल जाट को गिरफ्तार किया हैं। वहीं आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सवा लाख रूपए की कीमत के आभूषण बरामद कर लिए।

सिरोही में बन रहे एनीकट का प्रभाव होगा जालोर में, अगर बन गया तो सैकडों गांवों में आ जायेगा पेयजल संकट

0

– जोयला में निर्माण हो रहा हैं एनीकट, 2 लाख से अधिक लोगों पर होगा सीधा प्रभाव

जालोर. सिरोही जिले में बन रहा एनीकट जालोर जिलेवासियों के लिए चिंता बढा रहा हैं। सिरोही के केवल दो गांवों को फायदा पहुंचाने को लेकर राज्य सरकार ने 24 करोड का बजट जारी कर एनीकट की स्वीकृत दी हैं। जबकि इस एनीकट से सीधा प्रभाव जालोर के दो लाख लोगों पर पडंेगा। क्यांेकि सिरोही जिले की सीमा में जोयला गांव के पास सुकड़ी नदी पर बनने से जिले में चलने वाले जवाई नदी में आने वाला सुकड़ी नदी का बहाव रुक जाएगा। इसका असर जालोर जिले के 242 गांवों पर रहेगा जो इन गांवों में पेयजल संकट और कृषि कुओं के जल स्तर पर पडेगा।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

बड़ा सवाल: सिरोही के 2 गांवों के 45 कुओं के लिए पूरे जालोर की पेयजल और सिंचाई व्यवस्था दांव पर क्यों?

सिरोही जिले के जोयला में एनीकट बनने से जोयला व एक अन्य मात्र इन दो गांवों के 45 कुओं का जलस्तर बढ़ाने के लिए 24 करोड़ 64 लाख रुपए बजट स्वीकृत करवाया गया है। इस एनीकट के निर्माण से जवाई सुकड़ी नदी किनारे बसे जालोर जिले के 242 गांवों के लोगों पर सीधा असर पड़ेगा। इन गांवों के जवाई व सुकड़ी नदी किनारे स्थित करीब 16 हजार 297 कुओं व जलदाय विभाग के ट्यूबवेल का जलस्तर प्रभावित होगा। कृषि योग्य करीब 2 लाख 70 हजार 585 हैक्टेयर भूमि पर होने वाली खेती बाड़ी पर भी संकट पैदा हो जायेगा।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

2007 में नदी क्षेत्र में बने एनीकट का संभाग स्तर पर हुआ था प्रदर्शन
सिरोही जिले में पंचदेवल,मोछाल गांव में 2007 के दौरान एक एनीकट बनाकर कम कर दिया। जिससे जवाई नदी का बहाव और भी घट गया हं। हालांकि वर्ष 2007 में पाली, जालोर व सिरोही जिले के किसानों ने सुकड़ी नदी के बहाव क्षेत्र में बनवाए गए एनीकट का संभाग स्तर तक विरोध किया था। तब तत्कालीन संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता तथा पाली एवं जालोर जिले के जिला प्रशासन ने किसानों को ठोस आश्वासन दिया था कि आज के बाद इस सुकड़ी नदी के प्राकृतिक बहाव के साथ किसी भी तरह की छेडछाड़ नही की जायेगी।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

आहोर के जनप्रतिनिधि केवल आगे आये,बाकि नेता गहरी नींद में
अगर यह एनीकट बन जाता हैं तो केवल आहोर हीं नहीं इसका असर जालोर, सायला, बागोडा के साथ-साथ चितलवाना गांवों में भी असर पडेगा। क्योंकि जवाई नदी का पानी वहां तक भी जाता हैं। अगर एनीकट बन गया तो सुकडी नदी का पानी इसमें नहीं आने से बहाव कम हो जायेगा। हालांकि जिले के राजनेता भी अब तक इस पर चुप बैठे हैं, केवल आहोर क्षेत्र को छोडकर। आहोर के विधायक छगनसिंह राजपुरोहित समेत सरपंच गांवों में बैठक कर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कलेक्टर से भी मिलकर विरोध जताया हैं।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

जालोर : मनरेगा मेट को पीट-पीटकर मार डाला, फिर शव को खेत में फेंक गए, पुलिस जुटी जांच में

– युवक के शरीर पर गंभीर चोट के भी निशान, नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

जालोर. मनरेगा मेट जिले के सायला पुलिस थाना क्षेत्र के आसाणा में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं। घटना शुक्रवार शाम की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मृतक के भाई आसाणा निवासी मांगा राम पुत्र प्रताप मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की शुक्रवार सुबह 9 बजे उसका भाई बदाराम मेघवाल मेट के कार्य को लेकर घर से निकला था। जिसके बाद शाम 4 बजे पड़ोस में रहने वाले चंदू पुत्र दलाराम मेघवाल ने उसके भाई बदराम की हत्या कर शव को खेत में फेंक कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। शनिवार दोपहर को मृतक का शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा है।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

मनरेगा मेट हत्या के कारणों का खुलासा नही, शरीर पर चोट के निशान

मृतक के साथ क्या हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। मृतक के भाई ने पड़ोसी पर हत्या कर शव उनके खेत मे फेकने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

जालोर : परिजनों ने छोटे भाई की शादी में पैसे मांगे तो एक दिन पहले बड़े भाई ने रची लूट की झूठी कहानी, गिरफ्तार

– कुछ ही घंटों में रामसीन पुलिस ने कर दिया खुलासा, लूट का प्लान बनाने वाले को किया गिरफ्तार

जालोर. घर में छोटे भाई की शादी के लिए परिजनों ने बड़े भाई जो विजयवाड़ा में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी हैं, उससे पैसें मांगें तो शादी से एक ही दिन पहले लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। लेकिन भाई की यह कहानी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई एवं कुछ ही घंटों में पुलिस ने राज खोल गिरफ्तार कर लिया। मामला रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के खेड़ा बोरटा गांव का हैं। पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे सूचना मिली की लूर से खेड़ा बोरटा जाने वाले रास्ते पर लूट की वारदात हुई। जिस पर थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जहां पर खेड़ा बोरटा निवासी गणपतसिंह (27) पुत्र भीमसिंह राजपूत ने खुद के साथ लूट होने की वारदात को बताते हुए कहां कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गिराकर 3.90 लाख रूपए लूट लिए। थानाधिकारी अरविंद कुमार ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने खुद के साथ लूट की वारदात की झूठी कहानी गढऩी की बात स्वीकार कर ली। जिस पर पुलिस ने गणपतसिंह को 107 व 151 सीआरपी की धारा में गिरफ्तार किया।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

ऐसे बनाई लूट की कहानी : एक दिन बाद भाई की शादी थी, परिजनों ने पैसे मांगे तो सुबह 6 बजे घर से निकला, दोस्तों ने उधार नहीं दिए तो लूट की बनाई कहानी

आरोपी गणपत सिंह राजपूत का विजवाड़ा में सायला निवासी किसी युवक के साथ इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार हैं। भाई की शादी को लेकर चार दिन पहले ही विजयवाड़ा से आया था। परिजनों ने शादी में खर्च के लिए 3-4 लाख रुपए मांगें। परिजनों को रुपए लेने की बात कहकर शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर घर से निकलकर पादरा गया। दोस्तों से भी मिला तो पैसे उधार मिले नहीं। जिसके बाद वहां से भीनमाल चला गया। पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर खुद ने लूट की झूठी कहानी कच्चे रास्तें पर रची। तेज बाइक चलाकर नीचे गिराई, उसके बाद काला बैग कुछ दूरी पर फेंक दिया। एवं खुद ने भीनमाल व पुलिस कंंट्रोल रूम में लूट होनी की कहानी बताई।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App … https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

ऐसे कर दिया खुलासा : खुद के काला जैकेट व टॉपी पहनी हुई थी, धूल का एक भी कण नहीं था, थानाधिकारी ने झूठ पकड़ लिया

थानाधिकारी अरविंद कुमार ने पहुंचते ही युवक ने खुद के साथ लूट की कहानी सुनाई। कहानी सुनाते ही थानाधिकारी को युवक पर शक हो गया। उसने बताया कि नीचे गिराते हुए रुपयों से भरा बैग छिन लिया। जबकि युवक के काला जैकेट व काली टॉपी पहनी हुई थी, जिस पर धूल का एक भी कण नहीं था। थानाधिकारी ने एक कांस्टेबल को उसी जगह पर लैटाया तो वर्दी भी डेस्ट से हो गई, जबकि काले कलर पर डेस्ट नही होने पर शक और गहरा गया, सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने झूठी कहानी रचने की बात स्वीकार कर ली।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें App … https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

लक्ष्मणसिंह संभालेंगे अब भीनमाल थाना, अरविंद होंगे कोतवाल

– 4 पुलिस निरीक्षकों का देररात किया तबादला

जालोर. जिले के चार थानाधिकारियों का शुक्रवार देर रात एसपी ने आदेश जारी करते हुए तबादले कर दिए हैं। जालोर शहर की कोतवाली का कार्यभार लंबे समय से देख रहे पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को अब भीनमाल थानाधिकारी लगाया हैं, वहीं उनकी जगह रामसीन थानाधिकारी अरविंद कुमार को कोतवाली का कार्यभार सौंपा हैं। साथ ही करडा थानाधिकारी अवधेश सांधु को करडा से रामसीन व अमर सिंह को महिला अपराध सैल से थानाधिकारी करडा लगाया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने शुक्रवार देरशाम यह आदेश जारी किया हैं।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

विवादों में रहे भीनमाल थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के बाद से पद था रिक्त

महिला कांस्टेबल से एक रात की डिमांड समेत कई आरोपों से घिरे भीनमाल थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर को चार दिन पहले लाइन हाजिर कर दिया था। उसके बाद से यह पद रिक्त था। ऐसे में लंबे समय से कोतवाली का कार्यभार संभाल रहे लक्ष्मणसिंह को भीनमाल थानाधिकारी लगाया हैं।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

जालोर : स्कूल के लिए निकला छात्र, दूसरे दिन पेड़ पर लटका मिला शव,हत्या की आंशका

0

– आहोर थाना क्षेत्र के गोदन का मामला, 9 वीं कक्षा का है छात्र

जालोर.आहोर थाना क्षेत्र के बिछावाड़ी सरहद में बुधवार सुबह संदिग्ध हालात में 9 वीं कक्षा के छात्र का पेड़ पर लटकता शव मिला। शव मिलने की सूचना पर आहोर पुलिस मौके पर पहुंची है। परिजन समेत ग्रामीण छात्र की हत्या की आशंका जताते हुए शव नहीं उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिछावाड़ी निवासी श्रवण (14) पुत्र पकाराम मेघवाल मंगलवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था। जिसके बाद से गायब हो गया, शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बुधवार सुबह श्रवण कुमार का शव गोदन-कानीवाड़ा जाने वाले रास्ते के किनारे एक में पेड़ पर लटकता मिला।

परिजन जता रहे हत्या की आशंका, शव नहीं उठा रहे

IMG 20220119 WA0017 जालोर : स्कूल के लिए निकला छात्र, दूसरे दिन पेड़ पर लटका मिला शव,हत्या की आंशका jalore news

मामले को लेकर परिजन हत्या की आंशका जता रहे है। परिजनों का आरोप है कि बालक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है। परिजन हत्या का तत्काल खुलासा व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है। इसी मांग को लेकर परिजन शव नहीं उठाते हुए घटनास्थल पर ही बैठ गए है। वही घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग जुटने शुरू हो गए है।

जालोर में 25 मरीज मिले कोरोना के, कलेक्टर की रिपोर्ट नेगिटिव, आवास का कर्मचारी पॉजिटिव

– तीसरी लहर की दस्तक के बाद जिले में फैला कोरोना

जालोर.लगातार दूसरे दिन जिले में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिले हैं। मंगवालर को फिर 25 नए कोरोना के संक्रमित मिले है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अनुसार 687 सैम्पलों में से 25 नए संक्रमित पॉजिटिव आये है। इसमे 16 मरीज जालोर शहर, 8 मरीज सांचौर व 1 मरीज बादनवाडी में मिला है। तीसरी लहर आने के बाद जिले में अब 51 मरीज पॉजिटिव आ चुके है, इनमे 1 मरीज स्वस्थ होने के बाद अब 50 एक्टिव केस रहे है।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

कलेक्टर की रिपोर्ट नेगिटिव, कर्मचारी पॉजिटिव

कोरोना अब जिला कलेक्टर के आवास तक संक्रमण फैला चुका है। मंगलवार को रिपोर्ट में कलेक्टर नम्रता वृष्णि की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। जबकि कलेक्टर आवास का एक कर्मचारी संक्रमित मिला है।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

अपहरण के बाद फिरौती वसूली: सरनाऊ से युवक का अपहरण कर जावाल के पास अधमरा छोड़ा, 10 लाख की पत्नी से मांगी फिरौती, 1.55 वसूले

– 007 गैंग का सदस्य के गुर्ग होने का किया दावा, 3 बदमाशों ने किया अपहरण

जालोर. सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र में अपहरण कर युवक से फिरौती मांगते हुए बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। 3 अपहरणकर्ताओं ने खुद को 007 गैंग का सदस्य होते हुए परिजनों को फोन कर फिरौती की डिमांड पूरी नहीं करने पर युवक की हत्या करने की धमकी दी। बदमाशों ने सरनाऊ निवासी राजूराम पुत्र भाखराराम विश्नोई का अपहरण करने के बाद युवक को सिरोही जिले के जावाल में लेकर चले गए, जहां पर बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर छोड दिया, वहीं युवक से बदमाशों ने 1.55 लाख रूपए वसूल लिए। सांचौर पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की हैं।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

पत्नी को वीडियो कॉलकर फिरौती मांगी, मारने की दी धमकी

आरोपियों ने अपहरण करने के बाद 10 लाख रूपए की डिमांड की। यह डिमांड पीडित युवक की पत्नी को वाटसएप्प पर वीडियो कॉल कर मांगी। पुलिस के अनुसार सरनाऊ निवासी पीडित के भाई पूनमाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई राजूराम घर शनिवार शाम को बलेनो गाड़ी लेकर निकला था। निकलने के 10 मिनट बाद उसके भाई के दोनों फोन बंद हो गए एवं रात्रि के समय करीब 9 बजे उसके भाई की पत्नी के व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग आया। खारा निवासी दिनेश कुमार पुत्र आसूराम विश्नोई ने वीडियो कॉलिंग किया। जिस पर पत्नी को उसके पति राजूराम को उठाकर ले जाने की धमकियां देते हुए सुरक्षित छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की गई।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

सिरोही के जावाल में अधमरा कर छोड़ा

इसके बाद पीड़ित राजूराम के भाई पूनमाराम ने आरोपी दिनेश कुमार से बात की गई तो दिनेश कुमार ने बताया कि यदि कोई चालाकियां या पुलिस को सूचना दी गई तो राजूराम को जान से मारकर नहर में फेंक देने की धमकियां दी गई। इसके बाद बदमाशों द्वारा फोन को बंद कर दिया और राजूराम के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे सिरोही के जावालों के पास अधमरा कर छोड़ दिया।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

1.55 लाख रूपए लेकर बदमाश हो गए फरार

आरोपियों ने पीड़ित को जावाल छोड़ दिया, पीड़ित राजूराम ने परिचित से संपर्क किया। उसके बाद परिचित को सांचौर अस्पताल पहुंचाया। आरोपियों ने पीडित से 85 हजार ऑनलाइन खातें में ट्रांसफर करवाने के साथ-साथ 70 हजार रूपए नगद वसूले थे।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

बंधक बनाकर लाठी डंडों से की मारपीट

आरोपियों ने बंधक बनाकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई। इसके बाद सिरोही जिले में उसको सुनसान जगह पर फेंक दिया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पीड़ित अपने घर पहुंचा और आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़ित राजूराम के भाई पूनमाराम की रिपोर्ट पर आरोपी दिनेश कुमार सहित उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध अपहरण कर फिरौती की डिमांड करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर लूट का मामला दर्ज कर लिया हैं।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

तीसरी लहर में पहला कोरोना विस्फोट: एक साथ 20 कोरोना के मरीज मिले जिले में, सांचौर, जालोर, भीनमाल व आहोर क्षेत्र में आए रोगी

– जालोर में पहली बार तीसरी लहर में बडी संख्या में मरीज आए पॉजिटिव

जालोर.तीसरी लहर में पहली बार जालोर जिले में कोरोना का सोमवार को विस्फोट हो गया है। एक साथ 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। प्रदेश में सबसे कम कोरोना रोगी वाले जिले में बडी संख्या में मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कप मच गया। इन मरीजों को अब विभाग होम आईसोलट करवा रही है। सोमवार को 1061 सैंपलों की रिपोर्ट आई, इसमें 20 मरीज पॉजिटिव आए है। जानकारी के अनुसार जालोर उपखंड के बागरा व आहोर में 4-4, भीनमाल शहर में 3, जालोर शहर व सांचौर शहर में 2-2, चरली, लालों की ढाणी, वरवणा, बाकरा रोड व पहाडपुरा में 1-1 मरीज पॉजिटिव आया हैं.

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

तीनों शहरों में मरीज पॉजिटिव

सांचौर, भीनमाल व जालोर शहर में भी सोमवार को रोगी मिल गए है। सांचौर के सीएचसी अस्पताल का चिकित्सक व आशापूर्णा कॉलोनी में रोगी मिला। भीनमाल में मेघ कॉलोनी, जुजाणी रोड व जवाहर नगर में मरीज मिले। इसी प्रकार जालोर शहर में आसन की पोल व रामदेव कॉलोनी में मरीज पॉजिटिव आए है। इससे पहले जालोर शहर में तीसरी लहर में केवल 6 मरीज ही पॉजिटिव आए थे।

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

दो आरोपी गिरफ्तार: लडकी की डिमांड पूरी नहीं की तो गाडी चढाकर वृद्धा को कूचला, 30 घंटे बाद दो आरोपी गिरफ्तार

–  आरोपी डावल गांव के हैं निवासी, कारोला सरहद में शनिवार रात को हुई थी वारदात

जालोर. कारोला सरहद में शनिवार देर रात को दलित वृद्धा पर गाडी चढाकर मौत के घाट उतारने के सांचौर में 30 घंटे बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. इन दोनों आरोपियों ने अनैतिक कार्य के लिए लडकी की डिमांड की थी, पूरी नहीं होने नाराज होकर राजी देवी पत्नी नेनाराम साटिया पर गाडी चढा दी थी, जिससे मौत हो गई. घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी एक ही गांव के है. पुलिस ने डावल दिनेश कुमार गोदारा व भगाराम साहू को गिरफ्तार कर लिया.

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

यह था मामला: रात को घर में घुसकर लडकी की डिमांड, पूरी नहीं होने पर नाराज हो गए

जानकारी के अनुसार शनिवार रात को करीब 10 बजे दो आरोपी पिकअप ट्रोला लेकर कारोला सरहद में हाईवे के किनारे झोपडे में निवास कर रहे एक परिवार में घूसे. जहां पर बुजुर्ग महिला खडी थी, उससे आरोपियों ने लडकी उपलब्ध करवाने की डिमांड रखी. वृद्धा ने मना किया तो गाडी तेज गति से रिवर्च लेकर उस पर चढा दी, जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया.

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

भागते समय मोबाइल रह गया, उससे पकडे गए

आरोपी ने गाडी चढाकर कूचल दिया. महिला के सिर व पैर पैर पर गंभीर चोटें आ गई. जिससे मौत हो गई. वहीं आरोपी यहां से भागते समय मोबाइल पिछे रह गया. जिससे आरोपी को पुलिस ने मोबाइल के आधार पर दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया.

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

अनैतिक कार्य की आशंका, आरोपियों से भी पूछताछ

कारोला सरहद में हाईवे के किनारे जहां घटना हुई एवं उनके आसपास कई परिवार वहां झोपडे बनाकर निवासरत हैं. इन जगहों पर लंबे समय से अनैतिक कार्य होने जैसी गतिविधियां हो रही थी. जिसके कारण संदिग्ध लोगों का आना जाना रहता था.

जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

 

उप निरीक्षकों के तबादले: एसपी ने 7 एसआई के किए तबादले, अब प्रतापसिंह होंगे भाद्राजून थानाधिकारी

0
जालोर. जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत 7 पुलिस उप निरीक्षकों का एसपी ने शनिवार को तबादला करते हुए इधर-उधर कर दिया हैं। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने आदेश जारी कर बताया कि प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरण किया गया हैं। साथ ही भाद्राजून के थानाधिकारी भी लगाया है। यहां पर लंबे समय से लालाराम मौखिक आदेश से कार्य संभाल रहे थे, अब पुलिस लाइन में कार्यरत प्रतापसिंह थानाधिकारी होंगे। वहीं पुलिस लाइन जालोर से गिरवरसिंह को सायला थाना, पुलिस लाइन से घीसूलाल को सांचौर पुलिस थाना, रेवतसिंह को सांचौर पुलिस थाने से पुलिस थाना जालोर, राजूसिंह को पुलिस थाना जालोर से पुलिस थाना सांचौर, सरिता को पुलिस थाना रामसीन से पुलिस थाना आहोर व भगवत सिंह को पुलिस थाना जालोर से पुलिस लाइन जालोर में तबादला कर दिया है।

जालोर में कोरोना की एंट्री : 2 मरीज मिले पॉजिटिव, अब प्रदेश के सबसे जिलों में कोरोना के केस

– आहोर उपखंड के कंवला में 2 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिली 
जालोर. तीसरी लहर की दस्तक के बाद कोरोना फ्री जालोर में रविवार को 2 मरीज मिल गए हैं। आहोर उपखंड क्षेत्र के कंवला निवासी दो बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। प्रदेश के 32 जिलों में पहले से ही कोरोना के केस सामने आ चुके थे, लेकिन अब जालोर में भी मरीज मिलने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना केस हो चुके हैं। रविवार को करीब 1400 से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई थी, इसमें दो बालिकाएं पॉजिटिव आई हैं। यह दोनों बालिकाएं 15 व 16 वर्ष की हैं। मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम सतर्क होते हुए दोनों को होम आईलोशन कर दिया हैं। दोनों बालिकाओं के सर्दी जुकाम होने पर कोरोना का सैंपल लिया गया था, जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल गई।
7 हजार के करीब अब तक हो चुकी हैं सैंपलिंग 
प्रदेश में तीसरी लहर की दस्तक के बाद जालोर में सैंपलिग करनी शुरू कर दी थी। 1 जनवरी से लगातार मरीज मिलने के बाद प्रतिदिन 1 हजार के करीब सैपंलों की जांच की जा रही थी। अब तक करीब 7 हजार सैंपलों की जांच की गई थी। हालांकि रविवार की रिपोर्ट में यह दोनों पॉजिटिव आई हैं।
जालोर की ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

सांचौर SDM के साथ बदसलूकी…एसडीएम ने राजकार्य में बांधा, टेबल कांच तोडने व वकील पर धमकी देने का करवाया मामला दर्ज

0
– सांचौर पुलिस थाने में सोमवार देर रात दर्ज हुआ मामला

सांचौर.सांचौर SDM उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने  एक वकील पर राजकार्य में बांधा डालने, गाली गलौच करने, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने समेत धमकी देने का स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। एसडीएम की रिपोर्ट पर सोमवार देर रात्रि को करीब 11 बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम ओमप्रकाश ने रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे अधिवक्ता सदराम विश्नोई एसडीएम कार्यालय में घूसकर राजकार्य में बांधा डाली। वहीं एसडीएम कार्यालय की टेबल पर पेपर वेट को जोर से मारा, जिससे कांच तोड़कर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया। वहीं एसडीएम का आरोप हैं कि वकील सदराम विश्नोई ने आवेश में आकर गाली-गलौच करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया एवं धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

घटना के 13 घंटे बाद मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे की हैं। मामला रात को करीब 11 बजे के बाद एसडीएम ने थाने पहुंचकर दर्ज करवाया। बताया जा रहा हैं कि किसी फैसले को लेकर एसडीएम व वकील के बीच तरकरार हो गई थी, जिसके बाद वकील ने बदसूलकी की।  सदाराम विश्नोई सांचोर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है।

जालौर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें मेरा जालौर ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

डोडा तस्कर गिरफ्तार: तीन माह पहले डाबली में पकडा था 24 किलो डोडा, सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

0

– नोसरा पुलिस ने की कार्यवाही, डाबली में पकडे डोडा पोस्त के बाद से फरार था आरोपी

जालोर.तीन माह पहले डोडा पोस्त तस्करी के मामले में नोसरा पुलिस ने डोडा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार नोसरा थानाधिकारी शिवराजसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सायला के डाबली सरहद में बरामद 24.800 किलो डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।बरामद डोडा को सप्लाई करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने को लेकर दबिश दी रही थी। सोमवार को नोसरा पुलिस ने डोडा पोस्त के स्पलायर सायला के सिराणा निवासी फरार आरोली जुगराज उर्फ जगदीश पुत्र प्रभुराम जाट को गिरफ्तार किया।

जालोर की हर खबर के लिए डाउनलोड करें MERA जालोर ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

तीन माह पहले पकडा था डोडा पोस्त

जानकारी के अनुसार सायला पुलिस ने दबिश देकर तीन माह पहले डाबली सरहद में 24.800 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करते हुए आरोपी हरीराम उर्फ हरूराम पुत्र पुरखाराम जाट को गिरफ्तार किया था। डोडा पोस्त आरोपी के घर में बनी चारा की ओरडी से बरामद किए, जिसके बाद सप्लायर की तलाश थी।

जालोर की हर खबर के लिए डाउनलोड करें MERA जालोर ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

नहर में गिरा ट्रेलर : हाईवे से अनियंत्रित होकर नर्मदा नहर में गिरा ट्रेलर, 12 घंटे बाद चालक का मिला शव

0
–  बीती रात को हुआ हादसा, 12 घंटे बाद चालक का मिला शव

चितलवाना.क्षेत्र से गुजरने वाली नर्मदा मुख्य कैनाल में अनियंत्रित होकर ट्रेलर गिर गया। हादसा मीठीबेरी सरहद में मंगलवार अलसवेरे करीब 4 बजे हुआ। चालक का शव जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार नर्मदा मुख्य कैनाल के ऊपर से नेशनल हाइवे 68 गुजर रही है। रात में ट्रेलर निकल रहा था, पुलिये से पहले अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। स्थानीय स्तर से प्रयास असफल होने के बाद जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम जोधपुर से पहुंचने के बाद वापिस रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसमें ट्रेलर की अगली बॉडी से एक जने का शव मिला। वहीं कोई अन्य भी साथ में शामिल हैं, कि नहीं उसको लेकर टीम खोजने का प्रयास कर रही हैं। मृतक की शिनाख्त श्रीगंगानगर जिले के जेतसर थाना के जानकीदास निवासी मनजीत सिंह पुत्र चरण सिंह के रूप में पहचान हुई।

नींद में हादसा होने की आशंका

हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, यह पुलिए के ऊपर से नही होकर पास से गिरा है। ऐसे में हादसा होने का कारण चालक के नींद की झपकी हो सकती है। चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंच ट्रेलर को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।

कोयला से भरा है ट्रेलर, बाड़मेर की तरफ जा रहा था

ट्रेलर कोयला से भरा हुआ है। जो गुजरात की तरफ से आया व बाड़मेर की तरफ जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलाया है। वह गोताखोरों ने पहुंच कर चालकों को निकालने की कोशिश की लेकिन पानी ज्यादा होने से प्रयास सफल नहीं हो पाए।  जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया।

जालोर की हर खबर के लिए डाउनलोड करें MERA जालोर ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

 

 

जालोर जिले का यह सरपंच निकला एमडी ड्रग्स सप्लायर : सरपंचाई के साथ-साथ कर रहा था एमडी ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालोर. जिले के सायला पंचायत समिति के चौराऊ सरपंच को पुलिस ने एमडी सप्लायर के मामले में गिरफ्तार किया हैं। शुक्रवार देररात्रि को आहोर थानाधिकारी निरजन प्रताप सिंह व बागरा थानाधिकारी तेजूसिंह की टीम ने दबिश देकर चौराऊ सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित को अपने घर से दस्यताब कर गिरफ्तार किया। आरोपी सरपंच एमडी सप्लाई कर रहा था। बागरा पुलिस ने 18 नंवबर को भीनमाल के दांतिवास निवासी जगदीश विश्रोई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 ग्राम एमडी बरामद की थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने एमडी चौराऊ सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित से खरीदी थी, पुलिस ने मामले में आरोपी सरपंच को भी गिरफ्तार कर लिया।
आहोर पुलिस कर रही हैं पूछताछ

आरोपी को गिरफ्तार कर आहोर पुलिस थाने लेकर गई। जहां आरोपी से एमडी ड्रग्स के नशे की खरीद फरोख्त के साथ-साथ इसमें और कौन शामिल हैं, उनको लेकर पूछताछ कर रही हैं। जांच में सामने आया हैं कि आरोपी लंबे समय से एमडी की तस्करी कर रहा था।

2020 के चुनाव में बना था सरपंच

जानकारी के अनुसार सरपंच खुद एमडी का आदि हैं। इसके साथ-साथ इसकी तस्करी करने का भी कार्य कर रहा हैं। 2020 के पंचायती राज चुनाव में चौराऊ ग्राम पंचायत से सामान्य की सीट आने से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल कर ली। साथ ही आरोपी कांगे्रसी कार्यकर्ता भी हैं।

ताजा खबरों के लिए डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

 

सांचौर :बच्ची के साथ मां ने किया सुसाइड : व्हाट्सएप ग्रुप में वॉइस भेज महिला पटवारी पर लगाया आरोप, फिर बेटी के साथ टांके में कूदी

– सांचौर के बलवाना गांव का मामला, मंगलवार शाम की है घटना

सांचौर.सांचौर के बलवाना में एक महिला ने ढाई वर्षीय बेटी के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम की है। काफी समय तक दोनों की पानी से भरे टांके में रहने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बलवना निवासी प्रकाश देवी (32) पत्नी अशोक कुमार अपने ढाई वर्षीय बेटी आर्या के साथ घर पर अकेली थी। इस दौरान पारिवारिक कलह को लेकर घर में बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर टांके में कूदने की सूचना मिलने पर दोनों के शव पानी के टांके से बाहर निकाले। मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

मौत से पहले आडियो भेजा, महिला पटवारी पर लगाए आरोप

मृतक महिला के पति अशोक कुमार भी पटवारी है, जो सांचौर में कार्यरत है। मौत से पहले मृतक महिला ने अपने परिवार के बने व्हाट्सएप ग्रुप में ऑडियो भी भेजा। ऑडियो में पति का किसी महिला पटवारी से संबंध होने की बात कह रही है। जिसके कारण पटवारी पिछले 6 माह से बातचीत नही कर रहा है। वही महिला ने 19 सैकड़ के ऑडियो में सास–ससुर को बेगुनाह बता रही है, साथ ही उसके बच्चे की सार–संभाल कर्म की बात कही।

हादसे में दो की मौत: शादी तय करके पाली से जालोर लौट रहे थे, दो कारों की आमने-सामने भिडत, दो की मौत, 3 घायल

0

– आहोर थाना क्षेत्र के दयालपुरा सरहद में हुआ हादसा, मृतक दोनों जालोर शहर निवासी
जालोर.
आहोर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 325 पर मंगलवार देर रात्रि को दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिडत हो गईं। हादसे में एक कार में सवार दो जनों की मौत हो गई, जबकि तीन जने गंभीर घायल हो गए। मृतक दोनों जालोर शहर के निवासी हैं। हादसा मंगलवार रात्रि को करीब 11 बजे हुआ, आहोर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जालोर शहर के गोडीजी वाडिया निवासी शरीफ शाह पुत्र रमेत शाह व याकूब शाह पुत्र जीवा शाह की मौत हो गई। जबकि कार में सवार जालोर शहर निवासी शाहिद शाह, साबिर शाह व शहजाद शाह घायल हो गए। घायलों का आहोर में प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर कर दिया, जहां उपचार चल रहा हैं।

शादी तय करने गई थे पाली

जानकारी के अनुसार जालोर निवासी मृतक व घायल सभी आपस में रिश्तेदार है। यहां से मंगलवार सुबह पाली परिवार में शादी थी, तो उनके ससुराल शादी की दिनांक तय करने गए थें। शादी तय कर वापिस देररात्रि को पाली से रवाना हुए। आहोर से थोडी दूर यह हादसा हो गया।

एक मृतक हैं फकीर

WhatsApp Image 2021 11 24 at 12.05.50 हादसे में दो की मौत: शादी तय करके पाली से जालोर लौट रहे थे, दो कारों की आमने-सामने भिडत, दो की मौत, 3 घायल jalore news

हादसे में मृतक एक मुस्लिम समुदाय का फकीर हैं। गोडीजी वाडीया निवासी शरीफ शाह जो फकीर हैं। वहीं हादसे की सूचना के बाद जालोर शहर में शोक का लहर छा गई। पुलिस ने दोनों मृतको के शव आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

 

स्कोर्पियों चुराने का आरोपी गिरफ्तार : 5 माह पहले दो चोरों ने मिलकर चुराई थी, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

जालोर. जालोर शहर के शिवाजी नगर से 5 माह पहले स्कोर्पियों चोरी करने के दूसरे आरोपी को भी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दो आरोपियों ने मिलकर स्कोपियों को चुराई थी। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 3 जून की रात्रि को हुई स्कोर्पियों चोरी की वारदात में शरीक आरोपी करड़ा थाना क्षेत्र के भाटीक निवासी राजुराम पुत्र जोराराम विशनोई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसी चोरी के मामले में मुख्य आरोपी सिवाणा के पादरू निवासी शैतानाराम उर्फ चेतन पुत्र लादुराम विश्नोई को गिरफ्तार किया जाकर वाहन र्स्कोपियों को बरामद किया जा चुका है।

आले दर्जे का अंतरराज्य वाहन चोरी हैं राजूराम

आरोपी राजूराम आले दर्जे का अन्तरराज्यं वाहन चोर व नकबजन हैं। आरोपी राजस्थान व गुजरात के राज्यों में चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता हैं। जिसके बाद कुल दोनों राज्यों में 17 मामले भी दर्ज हैं।

पहले पूर्व विधायक की गाडी चुराने का किया था प्रयास

दोनों आरोपियों ने 3 जून की रात्रि को जालोर शहर में पहुंचकर चोरी का प्रयास किया था। पहले इन्होंने लग्जरी कार भीनमाल बाईपास से चोरी करने की कोशिश की, वहां गाडी का साइरन बज गया तो रामदेव कॉलोनी पहुंचे। यहां पर पूर्व विधायक अमृता मेघवाल की स्कोपिर्यां चोरी का प्रयास किया, लेकिन गाडी के आगे पूर्व विधायक लिखा होने से छोड दिया। उसके बाद शिवाजी नगर से स्कोर्पियों चुरा लिया।

बस-ट्रेलर भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले : जोधपुर हाईवे पर ट्रेलर ने रॉंन्ग साइड से बस को मारी टक्कर, 12 की मौत, एक घायल सांचौर के कारोला निवासी

– दोनों वाहनों में आग लगने से जिंदा जल गए, हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ, वनमंत्री पहुंचे मौके पर

बाडमेर. बाडमेर के बालोतरा-जोधपुर पर बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 12 लोग जिंदा जल गए। हादसा भांडियावास सरहद में हुआ। रॉन्ग साइड से आये ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ। हादसे में कई जने घायल हैं। इनमें से 13 जनों को जोधपुर भर्ती किया गया हैं। 40 घायलों को पास के नाहटा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनमें से 13 को जोधपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

घायल : 22 जनों को किया अस्पताल में भर्ती

हादसे में 22 जनों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। इसमें एक सांचौर के कारोला का भी शामिल हैं। जोधपुर के प्रदीप पुत्र सुरजमल, तमिलनाडू की ज्योति पत्नी अपपन, बालोतरा के मुकेश पुत्र मेवाराम, कारोला सांचौर के अकबर पुत्र रसूल खां, प्रतान नगर जोधपुर निवासी पूजा पत्नी प्रदीप, सिवाना निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, थापन निवासी संतोष कुमार पुत्र भटटाराम, आसोतरा निवासी सुखी पत्नी सोनाराम, जोधपुर निवासी शकील पुत्र सफी खां, पचपदरा निवासी माफी पत्नी लखाराम, सराणा निवासी स्वरूप कुमार पु़त्र देवाराम, उमरलाई निवासी जीयाराम पुत्र राणाराम, शोभडावास निवासी भोमाराम पुत्र करनाराम, डूंगर गढ निवासी पर्वतसिंह, हर्षित सिंह, सुमन कंवर, बालोतरा निवासी निवासी अंबाराम, तमिलनाडू निवासी अयप्पन पुत्र तमिलनाडू, कवास निवासी गिरधारी, तमिलनाडू निवासी विजया, बालोतरा निवासी खुर्शीदा, बालोतरा नूर हैं।

ऐसा हुआ हादसा : रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा

बस में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 35-40 सवारियां बैठी थीं। हाईवे पर ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया। आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए तीनों दमकलों ने दो-दो फेरे किए।

प्रेमी युगल ने किया सुसाइड : रात्रि को दोनों घर से हुए फरार, परिजनों के करवाई गुमशुदगी, घर से 4 किमी दूर पेड़ पर लटकते मिले शव

0

– आहोर थाना क्षेत्र के हरियाली गांव के हैं दोनों प्रेमी युगल, दोनों मृतक पड़ोसी

जालोर.आहोर थाना क्षेत्र के हरियाली निवासी प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। दोनो मृतक हरियाली निवासी व पड़ोसी हैं। शनिवार रात्रि को घर से फरार हो गए, जिसके बाद रविवार दोपहर बाद हरियाली के जवाई नहरी क्षेत्र में दोनों के पेड़ पर लटकते शव मिले। मृतको की शिनाख्त हरियाली निवासी गुड़िया (18) पुत्र रावाराम मीणा व रणछोडाराम (23) पुत्र चौथाराम मेघवाल के रूप में हुई। घटना की सूचना के बाद आहोर पुलिस मौके पर पहुँची। एएसआई मोटाराम ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे ले लिया है। दोनों के शव पुलिस पोस्टमार्टम के लिए आहोर स्थिति राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

शनिवार रात को घर से हुए फरार

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का घर भी आसपास है। शनिवार की रात को दोनों घर से फरार हो गए। रविवार सुबह युवती के पिता ने आहोर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

4 किमी दूर मिले दोनों के शव

मृतकों ने घर से भागकर 4 किमी दूर जवाई नहरी क्षेत्र में स्थित सुनसान खेत में जाकर पेड़ पर दो अलग-अलग फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उस क्षेत्र में मवेशी चराने गए पशुपालक में दोनों के लटकते शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। जिसपर आहोर पुलिस ने मौके पर पहुँची। मृतको की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। दोनों के परिजन पहुँचने पर शवों को नीचे उतारा गया।

जालोर की पूर्व विधायक अमृता पर हमला : जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर पर चलती गाड़ी पर फेंका पत्थर, कान के आई चोट 

0

– जयपुर के ट्रांसपोर्ट थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

जालोर.  
जालोर की पूर्व विधायक रह चुकी अमृता मेघवाल पर शनिवार शाम को जयपुर में हमला हो गया। यह हमला ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर हुआ। चलती कार पर स्कूटी सवार बदमाशों ने पत्थर फेंक दिया, जो गाड़ी का शीशा टूटते हुए विधायक के लगा। पत्थर से अमृता मेघवाल के कान पर चोट लगी। जिसके बाद मेघवाल ने जयपुर के ट्रंासपोर्ट नगर थाने पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जयपुर के एसएमएस अस्तपाल में ले जाकर उनके उपचार करवाया जा रहा हैं।
स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने फेंका पत्थर
IMG 20211106 WA0006 जालोर की पूर्व विधायक अमृता पर हमला : जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर पर चलती गाड़ी पर फेंका पत्थर, कान के आई चोट  jalore news
कान पर लगी चोट।
हालांकि हमला किसने किया हैं अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। बताया जा रहा हैं कि विधायक कार से जा रही थी। इस दौरान स्कूटी पर सवार बदमाशों ने चलती कार पर पत्थर मार दिया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।
जालोर की रह चुकी विधायक, लंबे समय से जयपुर में निवासरत
अमृता मेघवाल जालोर से भाजपा की पूर्व विधायक रह चुकी हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में मेघवाल का पार्टी ने टिकट काट दिया था। जिसके बाद से ही जयपुर में ही निवासरत हैं।

दो कारें भिड़ी 1 की मौत 8 घायल : सूरत से नाकोड़ा जा रहा परिवार, युवक की मौत, पत्नी समेत 2 बेटे गंभीर घायल, दूसरी कार में भी 4 घायल

– जालोर के एन. एच 325 पर तीखी सरहद में हुआ हादसा, मृतक सूरत में कपड़ा व्यापारी

जालोर. जालोर से निकलने वाली नेशनल हाईवे 325 पर तीखी सरहद में शुक्रवार देरशाम दो कारों की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे में 1 की मौत व 8 जने घायल हो गए। दोनों कारों में 2 परिवार सवार था। एक परिवार सूरत से नाकोड़ा दर्शन के लिए जा रहा था, जबकि दूसरी कार में बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के वरिया तगजी का परिवार था, जो सिरोही जा रहा था। हादसे में सूरत से नाकोड़ा जा रहे परिवार में से सूरत के उधना निवासी सुरेश कुमार (44) पुत्र मदनलाल जैन की मौत हो गई। जबकि पत्नी सुनीता (41), बेटे जय (18) व धीनाक्षु (16), चालक नोईम सैयद (32) पुत्र इशाख खां गंभीर घायल हो गए। वही दूसरी कार में सवार बाड़मेर के बालोतरा के वरीया तगजी निवासी हड़मानाराम (38) कानाराम कलबी, पत्नी कमला (40), बेटी डिंपल (7), बहिन पवनी (32) घायल हो गई।

हादसे की सूचना पर अस्पताल में लगी भीड़

IMG 20211105 WA0050 दो कारें भिड़ी 1 की मौत 8 घायल : सूरत से नाकोड़ा जा रहा परिवार, युवक की मौत, पत्नी समेत 2 बेटे गंभीर घायल, दूसरी कार में भी 4 घायल jalore news

हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस व 108 ने मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां गुजरात के घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद अहमदाबाद रेफर किया। वही शव को मोर्चरी में रखवाया। साथ ही बाड़मेर निवासी परिवार को जालोर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे की सूचना के बाद बड़ी सख्या में शहरवासी अस्पताल पहुंच गए। वही एएसपी डॉ अनुकृति उज्जैनिया भी अस्पताल पहुँच जानकारी ली।

एक परिवार सूरत से नाकोड़ा, दूसरा बाड़मेर से सिरोही जा रहे

जानकारी के अनुसार सूरत निवासी सुरेश कुमार जैन का परिवार शिफ्ट कार में सवार होकर सूरत से नाकोड़ा दर्शन के लिए जा रहा था। इसमें पति,पत्नी, 2 बेटे समेत चालक सवार था। दूसरी कार में सवार परिवार सिरोही जा रहा था, जहां पर कृषि कार्य करते थे। सूरत निवासी मृतक सुरेश जैन कपड़ा व्यापारी है।

ट्रक ड्राइवर का बेटा REET टॉपर:निंबाराम ने पहले ही प्रयास में सेकंड लेवल में किया टॉप, घर पर रहकर की थी परीक्षा की तैयारी

0

जालोर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को रीट-2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा परिणाम में जालोर जिले के निंबाराम चौधरी ने पहले ही प्रयास में रीट परीक्षा में टॉप किया है। निंबाराम ने सेकंड लेवल में 150 में से 146 अंक हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जालोर के सायला उपखंड के डाबली निवासी निंबाराम के पिता नेनाराम चौधरी पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ तो उनके घर में दो दिन पहले ही दीवाली सा माहौल हो गया। आसपास समेत जिलेभर के लोग निंबाराम चौधरी को बधाई दे रहे हैं।
ननिहाल में रहकर की पढ़ाई
निंबाराम के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में बचपन से ही बाड़मेर जिले के सिणधरी के पास स्थित ननिहाल में रहने लगे थे। उन्होंने ननिहाल में रहकर ही 12वीं तक की शिक्षा हासिल की। इसके बाद एमएससी और बीएड की डिग्री ली। निंबाराम ने पहली बार REET दी थी और इसमें 146 अंक हासिल कर प्रदेश का टॉपर बन गया।
निजी स्कूल में शिक्षक हैं
निंबाराम निजी स्कूल में टिचिंग करवाता है। ऐसे में उसने घर में रहकर ही रीट परीक्षा की तैयारी की। इनका अधिकतर ध्यान सेल्फ स्टडी पर रहा। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन क्लासेज भी जॉइन की। निंबाराम के परिवार में एक बहन और एक छोटा भाई है। उनके परिवार में पहला सरकारी नौकर निंबाराम है।

40 हजार की रिश्वत लेते SDM गिरफ्तार:म्यूटेशन के ऑर्डर के एवज में मांग रहा था 50 हजार, एक साल से कर रहा था डिमांड

0

जालोर

एसीबी की टीम ने आहोर एसडीएम को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते सोमवार शाम रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसडीएम के सरकारी निवास पर की गई। फिलहाल घूसखोर एसडीएम से एसीबी पूछताछ कर रही है।
एएसपी डॉ. महावीर सिंह राणावत ने बताया कि रिश्वत लेने वाला एसडीएम मांसिगाराम जांगिड़ है। वह तारातरा, बाड़मेर का रहने वाला है। पहले वह किसी दूसरे विभाग में था। आरएएस में चयन हुआ तो एसडीएम बन गया। पिछले 2 वर्षों से आहोर में एसडीएम के पद पर है।

ऑर्डर को लेकर कर रहा था मांग

जालोर शहर निवासी लक्ष्मण सिंह सांखला कांग्रेसी पार्षद हैं। उसकी बहन के ससुराल में म्यूटेशन (विरासत का नामांतरण) के लिए आहोर एसडीएम के पास अपील की थी। पिछले एक साल से एसडीएम आदेश पारित नहीं कर रहा था। उसके एवज में 50 हजार रुपए की परिवादी पक्ष से रिश्वत की डिमांड करने लगा। परेशान होकर पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दी। एसीबी टीम ने ट्रैप का जाल बिछाया। शिकायत के पुख्ता होने के बाद सोमवार को परिवादी को रिश्वत की रकम देकर भेजा गया। रिश्वत के 40 हजार रुपए लेते ही एसीबी टीम सरकारी आवास के अंदर पहुंच गई और मांसिगाराम को पकड़ लिया।

परिणाम जारी : ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजू चौधरी, 311 वोटों से पूर्व मंत्री भगराज चौधरी के बेटे जगदीश चंद्र को हराया

– ग्रेनाइट एसोसिएशन चुनाव के परिणाम जारी, राजू का पैनल जीता

जालोर.

ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनावों की मतगणना होते ही दोपहर बाद परिणाम जारी हो गया। अध्यक्ष पद के लिए राजू चौधरी ने जगदीश चंद्र चौधरी को 311 वोटों से हराया हैं। राजू चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए 624 व जगदीश चंद्र चौधरी को केवल 313 वोट ही प्राप्त हुए। वहीं बाकि 7 पदों पर भी राजू चौधरी का पैनल चुनाव जीता हैं। जिसमें उपाध्यक्ष द्वितीय पद तरूण अग्रवाल ने शिशुपाल सिंह को 313, उपाध्यक्ष तृतीय पद पर सुरेश चौधरी ने सुमेरसिंह राजपुरोहित को 323, सचिव पद पर हेमेंद्र भंडारी ने मन सुख सिंह को 305, कोषाध्यक्ष पद पर दामोदर भूतड़ा ने नरेंद्र कुमार अग्रवाल को 293, सह सचिव प्रथम पद पर पारसमल सुथार ने बंजरग लाल को 290, सहसचिव द्वितीय पद पर चंद्राराम कुमावत ने धन्नाराम को 167, सहसचिव तृतीय पद पर राकेश शर्मा ने तुलसीदास वैष्णव को 268 वोटों से चुनाव हराया।

जीत की घोषणा होते ही खुशी से झूम उठे व्यापारी

परिणाम करीब 3.30 बजे जारी हुआ। बड़ी संख्या में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद थे। जैसे ही राजू चौधरी के चुनाव जीत की घोषणा हुई तो सभी खुशी से झूम उठे। जानकारी के अनुसार ग्रेनाइट एसोसिएशन के 952 उद्यमी सदस्य हैं, इनमें से रविवार को हुए चुनाव के दौरान 944 जनों ने मतदान किया था। सोमवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई थी, जो साढ़े 6 घंटों तक चली।