Home Jalore जालोर पुलिस की नींद हराम करने वाले चोरों को पाली पुलिस ने...

जालोर पुलिस की नींद हराम करने वाले चोरों को पाली पुलिस ने पकड़ा, जालोर में 19 जगह बताई की यहां हमने चोरी की

– सांडेराव पुलिस ने 5 चोर पकड़े, 26 वारदात कबूली

पाली/आहोर. जालोर पुलिस, पाली व बाड़मेर में सुने मकानों से चोरी करने वाली गैंग को पाली के सांडेराव पुलिस ने पकड़ने की कामयाबी हासिल की। गैंग में शामिल सभी आरोपी जालौर जिले के निवासी है। सूने मकानों व दुकानों के ताले तोड़ नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाली गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बदमाशों ने पाली, जालोर व बाड़मेर जिले में 26 चोरी व नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार की। सबसे अधिक जालोर में चोरी की 19 वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे पकड़े में आई गैंग

सांडेराव थान के उप निरीक्षक हमीरसिंह ने बताया कि 25 जून की रात को सांडेराव बस स्टैंड पर एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ चोर नकदी आदि चुराकर ले गए थे। मामले में सीसीटीवी व मुखबिर तंत्र की मदद से नकबजनी करने वाली गैंग के पांच बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पाली जिले के बेड़ा (नाना) हाल आहोर निवासी नरेश कुमार उर्फ नरेन्द्र पुत्र प्रतापदास वैष्णव, आहोर के केरावास निवासी किरण कुमार पुत्र हिमताजी रावल, चरली (आहोर) निवासी छगनलाल पुत्र खीमाराम प्रजापत,बाड़मरे जिले के कनाना (समदड़ी) हाल आहोर निवासी मनोहरदास उर्फ मनिया उर्फ मनोज पुत्र जयरामदास वैष्णव व आहोर निवासी निरंजन सुथार पुत्र नारायणलाल सुथार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात करने के दौरान कार में आते थे। जिससे की पुलिस से बच आसानी से भाग सके। गैंग का नरेश कुमार मास्टर माइंड है, जो सूने मकानों व दुकानों का ताला तोड़ने में माहिर हैं।

केवल आहोर क्षेत्र में 19 चोरी की

• आहोर के धानमंडी वाली गली से चांदी व सामान चोरी
• आहोर के कलापुरा रोड से 2 घरों में चोरी
• आहोर के सेठिया वाली गली वाली मकान से चोरी
• आहोर निवासी केपी बाफना के घर से चोरी
• हरजी गांव से कपड़े की दुकान से बड़ी मात्रा में कपड़ा चुराया
• जोगावा में घंचीयो के घर से चोरी
• आहोर के स्कूल के पीछे घर से चोरी
• सेठिया वाली गली से चांदी का सामान चोरी किया
• आहोर के चौधरियों वाली गली से
• आहोर के कुआं वाली बेरी रोड से चोरी
• आहोर के पाणी वाली गली से चोरी
• एसबीआई बैंक आहोर के सामने घर से चोरी
• धानमंडी वाली गली आहोर से चोरी
• सरकारी अस्पताल आहोर के पीछे दुकान से चोरी
• ढोला वाल कुआ की गली से चोरी
• पाणी वाली बेरी के पास से घर में चोरी
• मुख्य बाजार धनलक्ष्मी प्लास्टिक स्टोर के सामने वाली गली घर मे चोरी
• स्कूल आहोर के ग्राउंड के पीछे बड़े बंगले से चोरी

error: Content is protected !!
Exit mobile version