अमृता मेघवाल की गाड़ी के आगे पूर्व विधायक लिखा रहा फायदेमंद, नहीं तो चोर चुरा ले जाता

जालोर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर, 3 जून की रात्रि को चुराई थी स्कॉर्पियों
जालोर.

जालोर शहर के शिवाजी नगर से 3 जून की रात्रि को चोरी हुई स्कॉर्पियो S-11 पुलिस ने बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के पादरू निवासी शैतानाराम उर्फ चेतन पुत्र लादूराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी चोरी करने को लेकर 3 जून की रात्रि को अपने साथियों के साथ जालोर पहुंचा। यहां पर सबसे पहले मीरा दातार क्षेत्र में खड़ी लग्जरी गाड़ी चोरी की कोशिश की, लेकिन हॉर्न बज गया। जिस पर वहां से रामदेव कॉलोनी आ गया। यहां पर जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल के घर आगे खड़ी गाड़ी स्कॉर्पियो S-10 चोरी की कोशिश की। लेकिन जैसे ही आरोपी की नजर गाड़ी पर पूर्व विधायक लिखे हुए पर पड़ी तो चोरी करने से डर गया। उनका डर था कि पूर्व विधायक की दबाब में जल्द गिरफ्तारी नहीं हो जाये, उसके बाद घूमते-घूमते शिवाजी नगर पहुँचकर चोरी कर ली।

27 मई को जमानत हुई, 3 जून वापिस चोरी कर ली

आरोपी शैतानाराम शातिर चोर है। उसके खिलाफ अब तक वाहन चोरी के 28 मामले दर्ज हो चुके है। 27 मई को ही जोधपुर जेल से 3 साल की सजा काटकर आया था। तस्करों की मांग पर 3 जून को चोरी करने जालोर पहुँचा। आरोपी चोरी की गाड़ी तस्करों को सस्ते दाम में बेचता था।