यह कैसी सरकार…! मंत्री पुत्र बोलें एक आबकारी अधिकारी मंत्रीजी का फोन नहीं उठाते, नाम लिखकर मैसेज भेजना पड़ता

सांचौर आबकारी थाने में मंत्री पुत्र समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, हर ठेके से 50 हजार वसूली का आरोप

  • सांचौर.मंत्री पुत्र वर्तमान राज्य सरकार में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा हैं। आरोप लगते आ रहे हैं कि विधायकों व मंत्रियों की भी नहीं चलती। इस बात का गवाह यह है की सांचौर विधायक व वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र खुद मान चुके हैं की अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। बुधवार को किसी मामले को लेकर आबकारी थाने में हंगामा हुआ, वन मंत्री के पुत्र डॉ भूपेंद्र साहू भी पहुँचे। उन्होंने वहां एसडीएम समेत अधिकरियों की मौजूदगी में आरोप लगाया कि सांचौर आबकारी अधिकारी मंत्रीजी का भी फोन नहीं उठाते। उनका कहना था कि यहां पर सबकुछ मजाक बना रखा है। किसी काम से मंत्रीजी ने निरीक्षण रमेश कुमार को फोन किया था, 20 फोन करने के बाद भी अधिकारी ने फोन तक नहीं उठाया, फिर मंत्रीजी को सुखराम बिश्नोई लिखकर मैसेज करना पड़ा। इस दौरान साहू ने सरकार पर भी खुला सवाल उठाते हुए कहा कि फिर यह काय की सरकार।

यह था मामला :

  • बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुँचे, एसडीएम भी आये मौके पर बुधवार को सांचौर आबकारी थाने डॉ भूपेंद्र समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे। उनका आरोप था कि आबकारी अधिकारी 50-50 हजार की वसूली कर रहे है, साथ ही कई नियम विरुद्ध ब्रांच लगा दी। जिसके के एसडीएम भूपेंद्र यादव को मौके पर बुलाया। उसकी मौजूदगी में निरीक्षण किया तो कई अनियमितता भी सामने आई।