Home राजस्थान जालोर JALORE :सामतीपुरा मार्ग पर 50 लाख रुपए की लागत से बनी रपट...

JALORE :सामतीपुरा मार्ग पर 50 लाख रुपए की लागत से बनी रपट बह गई ?

Made of 50 lakhs 2 years ago, washed away in the flow of Jawai river
Made of 50 lakhs 2 years ago, washed away in the flow of Jawai river

जवाई नदी के बहाव में बह गई 2 साल पहले 50 लाख से बनी सामतीपुरा रपट

जालोर | सामतीपुरा मार्ग पर 50 लाख रुपए की लागत से करीब दो साल पूर्व बनी 300 मीटर लंबी सीमेंटेड रपट जवाई नदी के बहाव में बह गई। ग्रामीणों ने इस रपट निर्माण के दौरान ही घटिया निर्माण सामग्री और कार्य में गुणवत्ता का अभाव होने का आरोप लगाया था। काम प्रभावित हुआ था और उसके बाद करीब दो साल तक काम में अटकाव के बाद इस रपट का काम पूरा हुआ था। बता दें वर्ष 2017 में बाढ़ के हालात के बाद जवाई नदी में वेग से सामतीपुरा मार्ग पूरी तरह से बह गया था और उसके बाद इस रपट का निर्माण किया गया था। रपट निर्माण के बाद नदी में पहली बार ही बहाव आया और इसमें यह 50 लाख की रपट बह गई। यह रपट बहने के बाद ग्रामीण बादनवाड़ी-महेशपुरा होते हुए करीब 10 किमी अतिरिक्त फेरे के साथ जालोर तक आवाजाही कर रहे हैं

error: Content is protected !!
Exit mobile version