– आरोपी डावल गांव के हैं निवासी, कारोला सरहद में शनिवार रात को हुई थी वारदात
जालोर. कारोला सरहद में शनिवार देर रात को दलित वृद्धा पर गाडी चढाकर मौत के घाट उतारने के सांचौर में 30 घंटे बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. इन दोनों आरोपियों ने अनैतिक कार्य के लिए लडकी की डिमांड की थी, पूरी नहीं होने नाराज होकर राजी देवी पत्नी नेनाराम साटिया पर गाडी चढा दी थी, जिससे मौत हो गई. घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी एक ही गांव के है. पुलिस ने डावल दिनेश कुमार गोदारा व भगाराम साहू को गिरफ्तार कर लिया.
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
यह था मामला: रात को घर में घुसकर लडकी की डिमांड, पूरी नहीं होने पर नाराज हो गए
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को करीब 10 बजे दो आरोपी पिकअप ट्रोला लेकर कारोला सरहद में हाईवे के किनारे झोपडे में निवास कर रहे एक परिवार में घूसे. जहां पर बुजुर्ग महिला खडी थी, उससे आरोपियों ने लडकी उपलब्ध करवाने की डिमांड रखी. वृद्धा ने मना किया तो गाडी तेज गति से रिवर्च लेकर उस पर चढा दी, जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया.
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
भागते समय मोबाइल रह गया, उससे पकडे गए
आरोपी ने गाडी चढाकर कूचल दिया. महिला के सिर व पैर पैर पर गंभीर चोटें आ गई. जिससे मौत हो गई. वहीं आरोपी यहां से भागते समय मोबाइल पिछे रह गया. जिससे आरोपी को पुलिस ने मोबाइल के आधार पर दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया.
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
अनैतिक कार्य की आशंका, आरोपियों से भी पूछताछ
कारोला सरहद में हाईवे के किनारे जहां घटना हुई एवं उनके आसपास कई परिवार वहां झोपडे बनाकर निवासरत हैं. इन जगहों पर लंबे समय से अनैतिक कार्य होने जैसी गतिविधियां हो रही थी. जिसके कारण संदिग्ध लोगों का आना जाना रहता था.
जालोर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore