– रामसीन पुलिस ने 5 माह पहले फर्जी दुल्हन मामले में दंपती को गिरफ्तार किया
जालोर.करीब 5 माह पहले लूटेरी दुल्हन बनकर युवक के साथ ठगी करने के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह दोनों आरोपी गुजरात के बोदाल निवासी हैं। गिरफ्तार युवक अपनी पत्नी को ही फर्जी दुल्हन बनाकर शादी करवाता था, जबकि शादी के दौरान वो दुल्हन का भाई बनकर पेश होता था। जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को सेरणा निवासी युवक ने रामसीन पुलिस थाने में लूटेरी दुल्हन समेत दलालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार पुलिस ने टीम का थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए पुलिस ने अब लूटेरे पत्नी गुजरात के बोरसद थाना क्षेत्र के बोदाल निवासी निशा पत्नी राधेश्याम व पति राधेश्याम पुत्र श्योजी को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तारी दुल्हन निशा को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया हैं, जबकि आरोपी राधेश्याम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
निशा ने काजल व राधेश्याम ने नाम राज रखा, दोनों भाई-बहिन बनें
पीडि़त युवक की शादी को लेकर बात हुई थी। तब निशा ने अपना नाम काजल बताया एवं राधेश्याम ने अपना नाम राज बताया। दोनों पति-पत्नी हैं, जबकि पीडि़त परिवार के सामने भाई-बहिन बनकर रहे। आरोपी महिला इससे पहले दो ओर शादी कर चुकी हैं।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
ऐसे आए पकड़ में…शुरूआती बार पीडि़त से मोबाइल पर बात की, वो सीम उनके नाम से थी
पुलिस ने आरोपियों को तलाशने में पूरे प्रयास किए। पुलिस के पास पीडि़त युवक से शुरूआती बार फोन पर बात की थी, वो नंबर मिल गए। पुलिस उन नंबरों के आधार पर खोजबिन करती हुई अहमदाबाद, बरोडा, सूरत, नडियाद, आणंद, बोरसद एवं बोदाल में तलाशी की। तलाशी में दोनों के नामों का पता लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
पीडि़त का दर्द…शादी के लिए जमीन बेची, नगदी-जेवरात लेकर 2 घंटे में फरार
पुलिस को दी रिपोर्ट में पीडि़त युवक ने बताया कि शादी के लिए साढ़े 9 लाख रुपए में पुस्तैनी जमीन बेची। जिसके बाद सेरणा निवासी एक दलाल ने मोबाइल पर लडक़ी के फोटो दिखातें हुए शादी की बात कही थी। जिस पर पीडि़त युवक को दलाल 16 अप्रैल को गुजरात लेकर गया। जहां पर 19 अप्रैल को लूटेरी दुल्हन से मिलाया।जिसके बाद 8 लाख रुपए, 5 तोला सोना व 1 किलो चांदी लडक़ी को दी गई। वहीं बाकी पैसे दलालों ने लिए। 19 अप्रैल की रात्रि को 12 बजे फेरे लेकर शादी की। शादी के 2 घंटे बाद ही दुल्हन ने पीडि़त को कहा कि नवरात्रा का व्रत हैं, इसलिए वापिस गांव जाना पड़ेगा कहकर चली गई थी।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore