Home Accident चितलवाना: घर पर टूटा बिजली का तार, करंट की चपेट में आने...

चितलवाना: घर पर टूटा बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

– चितलवाना के भीमगुड़ा पंचायत के कलजी की बेरी की घटना

जालोर.जिले के चितलवाना उपखण्ड के भीमगुड़ा पंचायत के कलजी की बेरी में शनिवार देर रात डिस्कॉम की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। जहां करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन दोनों को सांचोर अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार 11 हजार केवी का लाइन शनिवार रात को टूट कर एलटी केबल पर गिर गया था. जिससे पूरे उपकरण जल गए और घर में आग लग गई। आग लगने के बाद बिजली सप्लाई बंद करवाने के लिए चार्ज में लगा मोबाइल उठाया तो युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह चिल्लाया तो पास में खड़ी उसकी पत्नी ने बचाने का प्रयास किया। जिसमें पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। घटनाक्रम में युवक के पिता को भी करंट लगा है। वहीं घटना का पता चलते ही परिजनों ने बिजली लाइन की सप्लाई बंद करवाई और दंपती को आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर गए।जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद दोनों मृतकों के शव सांचोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version