– झाब के पमाणा में महिला पर हुआ था हमला, सातवें दिन हुई मौत
जालोर. झाब के पमाणा में महिला पर हमला कर घायल करने के सातवें दिन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में महिला में दम तोड़ दिया। जिसके बाद सोमवार देर शाम को परजिन शव लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित एएसपी निवास के आगे पहुँच गए। यहां पर परिजनों ने शव को एएसपी डॉ अनुकृति उज्जैनिया के निवास के आगे रखकर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचा पुलिस जाब्ते ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए जबरदस्ती उठा दिया। वहीं शव को उठाकर एंबुलेंस में रख दिया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को भी जबरदस्ती उठाकर पुलिस की गाड़ी में बिठा कर अस्पताल लेकर चले गए। वहां से शव को गाँव के लिए रवाना किया।
यह था मामला : 24 अगस्त की रात्रि को हमला, 7वे दिन मौत
*इंस्टॉल करें मेरा जालोर ऐप* और पाए जालोर की ताजा खबरें मुफ्त – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
जानकारी के अनुसार पमाणा निवासी मुंगी देवी के फोन पर 24 अगस्त की रात्रि को एक फोन आया। जिसमें बताया कि कान में से कीड़ा निकालने के लिए सड़क पर बुलाया गया। महिला सड़क पर चली गई।जहां बदमाशों ने महिला पर हमला कर अधमरा कर दिया। 25 अगस्त की सुबह को महिला सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिली। परिजन भीनमाल लेकर गए वहां से जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार देर रात्रि को महिला की मौत हो गई।