Home कोरोना जालोर से कोरोना आउट : प्रदेश का दूसरा जिला बना जालोर, जहां...

जालोर से कोरोना आउट : प्रदेश का दूसरा जिला बना जालोर, जहां अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं रहा  

10 हजार 255 मरीज अब तक संक्रमित, 10179 स्वस्थ, 76 जने गंवा चुके जान

जालोर
जिले के लिए अच्छी खबर हैं। दूसरी लहर के बाद जालोर कोरोना से मुक्त हो गया। 22 जून को अंतिम मरीज पॉजिटिव आने के बाद नया एक भी केस नहीं मिलने के बाद जालोर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया। दूसरी लहर के दौरान जिले में 1 अप्रैल से नए मरीज आने शुरू हुए थे, 10 मई तक लगातार मरीज बढ़े। जिसके  बाद कोरोना काबू होता गया एवं शनिवार को कोरोना से मुक्त हो गया। प्रदेश का जालोर दूसरा जिला बन गया हैं, जहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं रहा। सबसे पहले बूंदी ने कोरोना को हराया था।
 
10255 मरीज अब तक पॉजिटिव, 10179 हो चुके स्वस्थ
सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 10 हजार 255 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें से 10 हजार 179 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 76 लोग कोरोना की जंग से हार गए। जिले में अब तक 2 लाख 92 हजार 911 जनों के सैंपल लिए, इनमें से 2 लाख 81 हजार 714 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 
error: Content is protected !!
Exit mobile version