Home राजस्थान जालोर सांचौर SDM के साथ बदसलूकी…एसडीएम ने राजकार्य में बांधा, टेबल कांच तोडने...

सांचौर SDM के साथ बदसलूकी…एसडीएम ने राजकार्य में बांधा, टेबल कांच तोडने व वकील पर धमकी देने का करवाया मामला दर्ज

– सांचौर पुलिस थाने में सोमवार देर रात दर्ज हुआ मामला

सांचौर.सांचौर SDM उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने  एक वकील पर राजकार्य में बांधा डालने, गाली गलौच करने, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने समेत धमकी देने का स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। एसडीएम की रिपोर्ट पर सोमवार देर रात्रि को करीब 11 बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम ओमप्रकाश ने रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे अधिवक्ता सदराम विश्नोई एसडीएम कार्यालय में घूसकर राजकार्य में बांधा डाली। वहीं एसडीएम कार्यालय की टेबल पर पेपर वेट को जोर से मारा, जिससे कांच तोड़कर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया। वहीं एसडीएम का आरोप हैं कि वकील सदराम विश्नोई ने आवेश में आकर गाली-गलौच करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया एवं धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

घटना के 13 घंटे बाद मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे की हैं। मामला रात को करीब 11 बजे के बाद एसडीएम ने थाने पहुंचकर दर्ज करवाया। बताया जा रहा हैं कि किसी फैसले को लेकर एसडीएम व वकील के बीच तरकरार हो गई थी, जिसके बाद वकील ने बदसूलकी की।  सदाराम विश्नोई सांचोर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है।

जालौर की हर ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें मेरा जालौर ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
error: Content is protected !!
Exit mobile version