Home Accident जालोर शहर में सांड हुआ हमलावर, बुजुर्ग पर किया हमला, मौत

जालोर शहर में सांड हुआ हमलावर, बुजुर्ग पर किया हमला, मौत

– नगर परिषद की लापरवाही के चलते हो रहे इस तरह के हादसे

जालोर. जालोर  शहर में आवारा पशु हमलावर होकर एक बुजुर्ग की जान ले ली। जानकारी के अनुसार सडक़ों पर घूम रहे दो आवारा सांड सोमवार शाम को शहर के राजेन्द्र नगर रोड पर झंगड़ रहे थे। झगड़ते-झगड़ते काफी दूर बुजुर्ग की तरफ दौड़ते हुए एक सांड ने हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया, जिसकी गुजरात के अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर निवासी शिवलाल पुत्र भगाजी माली बाजार में काम से आए थे। रोड पर सांड झगड़ रहे थे, लेकिन शिवलाल काफी दूर थे। जिसके बाद दोनों सांड तेजी से दौड़ते हुए शिवलाल की तरफ आए एवं एक सांड ने चपेट में ले लिया, जिससे गंभीर घायल हो गए एवं उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।

आवारा पशुओं का यहां जमघट

शहर में आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है। राजेन्द्र नगर, बागोड़ा रोड़, सुरजपोल, हरिदेव जोशी सर्किल समेत आसपास के क्षेत्रों में आवारा पशु जमे रहते हैं। आवारा पशुओं को शहर से बाहर निकालने को लेकर नगर परिषद ने टीम भी बनाई, लेकिन नाममात्र की कार्रवाई कर पाई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version