Home देश राजस्थान सांचौर की बेटी का कमाल : 600 में से 514 अंक लाकर...

सांचौर की बेटी का कमाल : 600 में से 514 अंक लाकर प्री-बीएड परीक्षा में रही राजस्थान की टॉपर

– लुनियासर निवासी है कंचन कंवर, उच्च शिक्षा मंत्री ने फोन पर दी बधाई

सांचौर. बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए हुई पीटीईटी परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर को जारी हुआ। इस परीक्षा में सांचौर के लुनियासर की बेटी ने प्रदेश भर में परचम लहरा दिया। दो वर्षीय बीएड परीक्षा में कला वर्ग की अभ्यर्थी कंचन कंवर पुत्री जयपाल ने टॉप किया है। कंचन कंवर ने 600 में से 514 नंबर हासिल किए। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने फोन कर बधाई दी है। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी कंचन कंवर ने बताया कि वह नियमित रूप से चार-पांच घंटे पढ़ाई करती थी। वह शिक्षक बनकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें पढ़ाएगी। कंचन कंवर के पिता किसान है। कंचन कंवर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उसने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में ही की। ग्रेजुएशन भी प्रथम श्रेणी से पास होने के बाद पीटीईटी की तैयारी में जुट गई। नियमित और सेल्फ स्टडी की बदौलत पीटीईटी में पूरे प्रदेश में टॉप किया। कंचन की इस उपलब्धि के कारण पूरे दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

error: Content is protected !!
Exit mobile version