Home जुर्म जालोर जिले का यह सरपंच निकला एमडी ड्रग्स सप्लायर : सरपंचाई के...

जालोर जिले का यह सरपंच निकला एमडी ड्रग्स सप्लायर : सरपंचाई के साथ-साथ कर रहा था एमडी ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालोर. जिले के सायला पंचायत समिति के चौराऊ सरपंच को पुलिस ने एमडी सप्लायर के मामले में गिरफ्तार किया हैं। शुक्रवार देररात्रि को आहोर थानाधिकारी निरजन प्रताप सिंह व बागरा थानाधिकारी तेजूसिंह की टीम ने दबिश देकर चौराऊ सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित को अपने घर से दस्यताब कर गिरफ्तार किया। आरोपी सरपंच एमडी सप्लाई कर रहा था। बागरा पुलिस ने 18 नंवबर को भीनमाल के दांतिवास निवासी जगदीश विश्रोई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 ग्राम एमडी बरामद की थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने एमडी चौराऊ सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित से खरीदी थी, पुलिस ने मामले में आरोपी सरपंच को भी गिरफ्तार कर लिया।
आहोर पुलिस कर रही हैं पूछताछ

आरोपी को गिरफ्तार कर आहोर पुलिस थाने लेकर गई। जहां आरोपी से एमडी ड्रग्स के नशे की खरीद फरोख्त के साथ-साथ इसमें और कौन शामिल हैं, उनको लेकर पूछताछ कर रही हैं। जांच में सामने आया हैं कि आरोपी लंबे समय से एमडी की तस्करी कर रहा था।

2020 के चुनाव में बना था सरपंच

जानकारी के अनुसार सरपंच खुद एमडी का आदि हैं। इसके साथ-साथ इसकी तस्करी करने का भी कार्य कर रहा हैं। 2020 के पंचायती राज चुनाव में चौराऊ ग्राम पंचायत से सामान्य की सीट आने से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल कर ली। साथ ही आरोपी कांगे्रसी कार्यकर्ता भी हैं।

ताजा खबरों के लिए डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version